For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Whatsapp के जरिए भेजें Gold, जानिए क्या है तरीका

|

नयी दिल्ली। व्हाट्सएप एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से बहुत आगे बढ़ गया है। यह आपको मीडिया का आदान-प्रदान करने, वीडियो कॉल करने, न्यूज सब्सक्रिप्शन, बिजनेस कैटलॉग चेक करने और अब डिजिटल भुगतान करने की भी सुविधा देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल गोल्ड भेजने के लिए भी कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदने या निवेश करने के लिए कई विकल्प हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म सेफगोल्ड है। आइए जानते हैं इस प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से।

क्या है सेफगोल्ड

क्या है सेफगोल्ड

सेफगोल्ड उन ग्राहकों को सोना जमा करने की सुविधा देता है, जो सेफ रखने की चिंता किए बिना सोना खरीदना और जमा करना चाहते हैं। इसने डिजिटल गोल्ड की पेशकश करने के लिए पेटीएम और फोनपे जैसे निवेश प्लेटफार्मों के साथ पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही ये प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को अपने कॉन्टैक्ट्स को गोल्ड भेजने की भी सुविध देता है। आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है।

कैसे भेजें गोल्ड

कैसे भेजें गोल्ड

अपने अकाउट में लॉग-इन करें और डैशबोर्ड पर गिफ्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। प्राप्तकर्ता (जिसे आप गोल्ड भेज रहे हैं) का मोबाइल नंबर और सोने की वो राशि दर्ज करें जिसे आप उपहार के रूप में देना चाहते हैं। आप इसके साथ कोई मैसेज या स्टीकर भी एड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यदि आपने सोना नहीं खरीदा है तो आपको अपना पहला गिफ्ट भेजने से पहले कुछ सोना खरीदना होगा। दूसरी बात कि आप अपने आप को गोल्ड गिफ्ट नहीं दे सकते।

कैसे मिलेगा गोल्ड

कैसे मिलेगा गोल्ड

सोने के प्राप्तकर्ता को एक निश्चित समय अवधि के दौरान सोने को रिडीम करने के लिए एक लिंक के साथ एक एसएमएस भेजा जाएगा। प्राप्तकर्ता अपने सेफगोल्ड खाते से लॉगिन कर सकता है और उस समय अवधि के भीतर सोने के लिए क्लेम कर सकता है। आप उसे व्हाट्सएप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से ये लिंक भेज सकते हैं। ये लिंक प्राप्तकर्ता को गिफ्ट तक लेकर जाएगा।

बिना अकाउंट के भेजें सोना

बिना अकाउंट के भेजें सोना

सेफगोल्ड ऐसे व्यक्ति को भी एक लिंक के माध्यम से सोना भेजने की सुविधा देता है जिसके पास सेफगोल्ड खाता नहीं है। प्राप्तकर्ता को वो मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिस पर गिफ्ट भेजा गया था। इसके बाद ओटीपी की मदद से सोने को हासिल किया जा सकता है।

व्हाट्सएप पेमेंट

व्हाट्सएप पेमेंट

व्हाट्सएप पर भी ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हो चुकी है। व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिल कर तैयार किया गया है। ये यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित है। अगर आप इसे शुरू करना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि आपके पास एंड्रॉयड या आईओएस के लिए व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। व्हाट्सएप पर डिजिटल पेमेंट शुरू करने के लिए अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग में पेमेंट पर जाकर टैप करें। फिर एड पेमेंट मेथड पर टैप करके अपना बैंक सिलेक्ट करें। फिर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। वेरिफाई वाया एसएमएस पर टैप करें। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होने तक प्रतीक्षा करें। एक बार ये प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आपकी बैंक डिटेल पेमेंट में नीचे एड कर दी जाएगी।

Whatsapp Payment : कैसे होगा पैसों का लेन-देन, जानिए पूरा प्रोसेसWhatsapp Payment : कैसे होगा पैसों का लेन-देन, जानिए पूरा प्रोसेस

English summary

Send Gold via Whatsapp know what is the way

Login to your account and click on the gift option on the dashboard. Enter the mobile number of the recipient (to whom you are sending the gold) and the amount of gold you want to give as a gift.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X