For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tejas लांच : दूसरी निजी ट्रेन की सीटें फुल, जानें किराया और टाइमिंग

|

नई दिल्ली। देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन तेजस अब अहमदाबार से मुम्बई के बीच चलेगी। यह ट्रेन 19 जनवरी 2020 यानी परसों से आमलोगों के लिए चालू हो जाएगी। देश की दूसरी निजी ट्रेन का रेल मंत्री पीयूष गोयल व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आज ही यानी शुक्रवार को अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना की। हालांकि आमलोगों के लिए यह ट्रेन 19 जनवरी से उपलब्ध होगी। आइआरसीटीसी इससे पहले लखनऊ से दिल्ली के बीच देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का संचालन शुरू कर चुका है। इस ट्रेन का भारी सफलता मिली है। वहीं इस दूसरी प्राइवेट ट्रेन की सफलता की बात की जाए तो इसकी 19 जनवरी और 20 जनवरी की सीटे फुल हो चुकी हैं। बाद के दिनों की आप यात्रा करना चाहते हैं तो आइआरसीटीसी की वेबसाइट और उसके ऑनलाइन पार्टनर पेटीएम, फोनपे, मेक माई ट्रिप, गूगल, आइबीबो, रेल यात्री आदि एप के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं। रेलवे काउंटरों से इस ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं होगी। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 18 सीटें रहेंगी आरक्षित रखने का प्रावधान है।

जानिए किराया और ट्रेन का नंबर

जानिए किराया और ट्रेन का नंबर

देश की इस दूसरी प्राइवेट ट्रेन का अहमदाबाद से मुम्बई तक का एक तरफ का किराया जहां एसी चेयरकार से किराया है 1659 रुपये है, वहीं वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया है 2547 रुपये। अगर आप इस ट्रेन से आरक्षण कराना चाहते हैं तो इस ट्रेन की संख्या 82902/82901 है। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। गुरुवार को तेजस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। यह पूरी तरह वातानुकूलित है जिसमें एक्जक्यूटिव क्लास चेयर कार की 2 बोगियां लगाई गई हैं। इनमें 56-56 सीटें हैं। इसके अलावा चेयर कार की 8 बोगियां लगाई गई हैं। इनमें 78-78 साटें हैं। इस तेजस ट्रेन की कुल क्षमता 736 यात्रियों की है। यह अहमदाबाद से सुबह 6:40 बजे चलेगी और दोपहर 1:10 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस बीच यह नांदेड़, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली में स्टॉपेज लेगी। वापसी के वक्त यह ट्रेन मुंबई से दोहपर बाद 3:40 बजे चलेगी और अहमदाबाद में रात 9:55 बजे पहुंचेगी।

नहीं मिलेगी किराए पर कोई छूट

नहीं मिलेगी किराए पर कोई छूट

इस तेजस ट्रेन के टिकट में किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। 5 साल से ज्याद उम्र के बच्चों का पूरा टिकट लेना होगा। टिकट लेने वालों बच्चों को भी सीट आवंटित की जाएगी। बुकिंग के दौरान 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का उल्लेख करना होगा। हालांकि, इनका न तो किराया लगेगा, न ही सीट आवंटित होगी। तेजस में डायनेमिक फेयर लिया जाएगा, यानी, व्यस्त और कम व्यस्त तथा मांग के अनुरूप किराये में बदलाव होगा। इस ट्रेन में तत्काल कोटा लागू नहीं होगा।

तेजस लेट हुई तो यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

तेजस लेट हुई तो यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

देश की इस दूसरी प्राइवेट ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, अगर यह ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो आईआरसीटीसी हर यात्री को 100 रुपये का मुआवजा देगी। वहीं अगर यह ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी सभी लोगों को 25 लाख रुपये का यात्रा बीमा मुफ्त में देगी। इसमें यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान की चोरी और डकैती जैसी वारदातों के लिए भी 1 लाख के बीमा का प्रावधान किया गया है।

 ट्रेन टिकट : बिना पैसे दिए करा सकते हैं बुकिंग, ये है तरीका ट्रेन टिकट : बिना पैसे दिए करा सकते हैं बुकिंग, ये है तरीका

English summary

Second private train Tejas ran between Ahmedabad to Mumbai know fare and timing

Tejas, the country's second private train, will run between Ahmedabad to Mumbai, whose train numbers are 82902 and 82901.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X