For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई अकाउंट : घर बैठे करें मोबाइल अपडेट, नहीं तो ATM से पैसा नहीं निकाल पाएंगे

|

नयी दिल्ली। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदली है तो इसे तुरंत अपने बैंक अकाउंट में अपडेट करवायें। ऐसा बैंक की तरफ से मिलने वाली जानकारी और खाते की सारी डिटेल जानने के लिए जरूरी है। अगर आपका खाता देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में है तो ये काम तुरंत करें। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा भी है कि वे जल्दी से बचत खाते के साथ अपना मोबाइल और ईमेल अपडेट करवा लें ताकि आप सारी लेन-देन पर नजर रख सकें। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर इन सुविधाओं से आपको तुरंत जानकारी मिलती है। पिछले हफ्ते एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिये घोषणा की थी कि यदि आपने अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदली है तो बैंक रिकॉर्ड में इसे जल्दी से अपडेट करवा लें। वैसे खास बात यह है कि एसबीआई में मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट करने के लिए आपको ब्रांच जाना जरूरी नहीं है। एसबीआई अपने ग्राहकों को घर बैठे ये सुविधा दे रहा है। आइये जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे मोबाइल और ईमेल अपडेट कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग का ये है तरीका

इंटरनेट बैंकिंग का ये है तरीका

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिये अपना मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करना होगा। इसके बाद माई अकाउंट एंड प्रोफाइल में जायें और फिर प्रोफाइल पर क्लिक करें और उसमें पर्सनल डिटेल्स/मोबाइल सिलेक्ट करें। इसके बाद क्विक कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें और फिर एडिट आइकन पर क्लिक करें। यहां नया मोबाइल नंबर या नया ईमेल आईडी दर्ज करें। फिर ओटीपी जनरेट करें जो आपके पुराने नंबर पर मिलेगा। आखिर में सबमिट कर दें।

एसबीआई मोबाइल ऐप से ऐसे करें अपडेट

एसबीआई मोबाइल ऐप से ऐसे करें अपडेट

अगर आप एसबीआई की मोबाइल ऐप के जरिये मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऐप में लॉगइन करें। यहां मैन्यू टैब में माई प्रोफाइल पर जाकर एडिट आइकन पर क्लिक करें। यहां नया मोबाइल नंबर या ईमेल डालें। इसके बाद ओटीपी जनरेट करें जो आपके पुराने नंबर पर मिलेगा। आखिर में सबमिट कर दें। आप ब्रांच में जाकर भी अपना मोबाइल या ईमेल अपडेट कर सकते हैं। मगर इसके लिए आपको आईडेंटिटी प्रूफ जमा करने होंगे।

एसबीआई एटीएम नहीं कर पायेंगे इस्तेमाल

एसबीआई एटीएम नहीं कर पायेंगे इस्तेमाल

एसबीआई ने 1 जनवरी 2020 से ओटीपी आधारित एटीएम विड्रॉल की शुरुआत की है। यानी आप एसबीआई एटीएम से पैसे ओटीपी के जरिये ही निकाल सकेंगे। हालांकि एसबीआई का ओटीपी आधारित एटीएम कैश विड्रॉल 10,000 रुपये से अधिक नकदी निकालने पर ही लागू है। इसलिए अगर आपने एसबीआई में अपना मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर नहीं करवाया है तो तुरंत यह काम करें। वरना आप अपने खाते से 10000 रुपये से अधिक नहीं निकाल पायेंगे।

 

यह भी पढ़ें - SBI का जीरो बैलेंस अकाउंट, जानिए फायदे

English summary

SBI Saving Account How to update mobile and email from home

If you want to update your mobile number and email through internet banking, first of all you have to login to SBI internet banking account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X