For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI PPF Account : कितना हो गया पैसा जमा, ऐसे करें चेक

|

नयी दिल्ली। पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) निवेशक हर वित्तीय वर्ष में इस योजना में निवेश करते हैं, मगर नियमित रूप से अपने पीपीएफ खाते का बैलेंस चेक नहीं करते। बैलेंस चेक करने के लिए पीपीएफ निवेशक कोई रूटीन नहीं बनाते। पीपीएफ, एक सरकारी निवेश/पेंशन योजना, पर आपको टैक्स बेनेफिट और बड़ा फंड बनाने की सहूलियत मिलती है। यह एक लंबी अवधि वाली निवेश स्कीम है और इसलिए यह जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपने पीपीएफ खाते के बैलेंस को ट्रैक करें। अपने पीपीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको करीबी बैंक शाखा में जाना होगा। मगर इससे पहले आपको अपने पीपीएफ खाते को बचत खाते से लिंक करना होगा। यदि आप शेष राशि की ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन अकाउंट सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपका पीपीएफ खाता एसबीआई हैं तो आप आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको एसबीआई पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के तरीके बताएंगे।

 

ये है ऑनलाइन तरीका

ये है ऑनलाइन तरीका

आप अपने एसबीआई बैंक खाते में लॉगइन करके सारी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं। आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट का उपयोग करके मौजूदा बैलेंस, प्राप्त ब्याज और किए गए निवेश को चेक कर सकते हैं।

ये है ऑफलाइन तरीका
आप करीबी एसबीआई बैंक शाखा में जाकर, जिसमें आपने पीपीएफ खाता खोला है, अपने पीपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यहां जानिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

यहां जानिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

एसबीआई नेट बैंकिंग खाते में साइन इन करें और 'पर्सनल बैंकिंग' टैब में आवश्यक जानकारी यानी उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड का उपयोग करके एसबीआई पीपीएफ अकाउंट पोर्टल पर लॉग इन करें। अब आपको बचत खाते और पीपीएफ खाते का डैशबोर्ड दिखेगा। अब पीपीएफ अकाउंट डैशबोर्ड पर क्लिक करें और पीपीफ खाते का बैलेंस देखने के लिए 'Click Here For Balance' टैब पर क्लिक करें।

जानिए पिछली 10 लेन-देन की डिटेल
 

जानिए पिछली 10 लेन-देन की डिटेल

इसी टैब के तहत आप अपनी पिछली 10 लेन-देन की डिटेल भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 'Click here to view the details of Matured/Closed Accounts' ऑप्शन के तहत पुराने, बंद किए गए, मैच्योर और निष्क्रिय खाते की डिटेल ले सकते हैं। View All Balance सेक्शन के तहत आपको सारे खातों के बैलेंस की डिटेल मिल जाएगी।

योनो ऐप से जानें बैलेंस

योनो ऐप से जानें बैलेंस

अपने मोबाइल में SBI YONO ऐप खोलें और यूजर नैम और एमपिन का उपयोग करके मोबाइल बैंकिंग खाते में लॉगइन करें। अगर आप एसबीआई मोबाइल बैंकिंग उपयोग नहीं करते तो अपने मोबाइल पर एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें और बैंक से मोबाइल बैंकिंग सर्विस प्राप्त करें। अब अपने पीपीएफ खाते की डिटेल की जांच करने के लिए माय डिपॉजिट सेक्शन पर जाएं।

एसएमएस और मिस कॉल से चेक करें बैलेंस

एसएमएस और मिस कॉल से चेक करें बैलेंस

एसएमएस के माध्यम से अपने पीपीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए मैसेज को इस तरह लिखें : 'बीएएल' और इसे 9223766666 पर भेजें। आप इसी नंबर पर मिस कॉल करके भी पीपीएफ बैलेंस जान सकते हैं।

बैलेंस चेक करने का फायदा
अगर आप पीपीएफ खाते के 7वें वर्ष से कुछ निकासी करना चाहते हैं तो पीपीएफ बैलेंस को नियमित रूप से चेक करके आप यह जान सकते हैं कि उपलब्ध पीपीएफ बैलेंस से आप कितना पैसा निकाल सकेंगे। पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि वैसे 15 साल होती है।

SBI में भी खुलता है PPF अकाउंट, तगड़े मुनाफे के लिए है जबरस्त ऑप्शनSBI में भी खुलता है PPF अकाउंट, तगड़े मुनाफे के लिए है जबरस्त ऑप्शन

English summary

SBI PPF Account How much money is deposited check this way

You can login to your SBI bank account and get all the details. You can check the current balance, interest received and investments made using your net banking account.
Story first published: Wednesday, December 9, 2020, 17:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X