For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : ऑफर करता है 8 तरह के बचत खाते, जानिए सभी के फायदे

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 12। भारत और विदेशों में शाखाओं के अपने बड़े नेटवर्क के जरिए देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बचत खाते सहित कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करता है। इसके बचत खाते में कई तरह के लाभ और सेवाएं मिलती हैं। सबसे खास बात यह है कि बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है और यह एटीएम/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। मगर क्या आप जानते हैं कि एसबीआई 8 तरह के सेविंग्स अकाउंट ऑफर करता है। जानते हैं इन सभी अकाउंट की डिटेल।

Post Office में है बचत खाता, तो इन नये नियमों के बारे जानना है जरूरीPost Office में है बचत खाता, तो इन नये नियमों के बारे जानना है जरूरी

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट

इसे किसी भी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है। मगर केवाईसी दस्तावेज होने जरूरी हैं। इस खाते पर एक बेसिक रुपे एटीएम-सह-डेबिट कार्ड जारी किया जाता है। इसमें अधिकतम बैलेंस कोई लिमिट नहीं होती। आप किसी भी ब्रांच में यह खाता खोल सकते हैं। मगर इस खाते पर चेकबुक नहीं दी जाती।

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट 18 वर्ष से अधिक आयु के उन व्यक्तियों द्वारा खोला जा सकता है जिनके पास वैध केवाईसी दस्तावेज नहीं हैं। केवाईसी दस्तावेज जमा करने पर इसे रेगुलर बचत खाते में कंवर्ट किया जा सकता है। आपको एक बेसिक रुपे एटीएम-सह-डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा। खाते में अधिकतम बैलेंस आप 50,000 रुपये रख सकते हैं।

बचत बैंक खाता
अधिकतम शेष राशि की कोई सीमा नहीं है। आपको नॉमिनी बनाने का फायदा मिलेगा। एक वर्ष में 10 चेक लीव मिलेंगे। कोई एवरेज बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है। मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट और इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। साथ ही पासबुक भी दी जाती है।

बच्चों के लिए बचत खाता

बच्चों के लिए बचत खाता

इसमें इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि जैसी बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं। खाते में अधिकतम 10 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। माता-पिता के साथ अकेले या संयुक्त रूप से इस खाते को ऑपरेट किया जा सकता है। एक चेकबुक भी दी जाती है। एक फोटो डेबिट कार्ड दिया जाता है।

बचत प्लस खाता
यह बचत खाता एमओडीएस (मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम) से लिंक होता है। एमओडी जमा पर लोन उपलब्ध होता है। इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अकाउंट का ट्रांसफर यहां उपलब्ध है। मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट और इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। अधिकतम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं होती। डिपॉजिट अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच हो सकती है।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम खाता (एमएसीटी)

मोटर एक्सीडेंट क्लेम खाता (एमएसीटी)

न्यूनतम/अधिकतम शेष राशि की आवश्यकता लागू नहीं होती। एटीएम, चेक बुक, पासबुक, इंटरनेट बैंकिंग सुविधा और ई-मेल द्वारा डिटेल उपलब्ध होती है। केवल सिंगल व्यक्ति ही इसे ऑपरेट कर सकता है।

रेसिडेंट फॉरेन करेंसी डॉमेस्टिक अकाउंट
खाते में बैलेंस स्वतंत्र रूप से स्वदेश भेजने योग्य होता है। ये खाता एक निवासी भारतीय खाता खोल सकता है। मगर कोई चेकबुक प्रदान नहीं की जाएगी। न ही आपको एटीएम कार्ड दिया जाएगा।

इंस्टा प्लस वीडियो केवाईसी अकाउंट

इंस्टा प्लस वीडियो केवाईसी अकाउंट

आप वीडियो केवाईसी के जरिए एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं। अकाउंट आधार और पैन से खोला जा सकता है। आपको इस खाते पर रुपे क्लासिक कार्ड मिलेगा। वहीं एसएमएस अलर्ट और एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल की सुविधा दी जाएगी।

English summary

SBI Offers 8 types of savings accounts know the benefits of all

Basic Savings Bank Deposit Account can be opened by any individual. But it is necessary to have KYC documents. A Basic RuPay ATM-cum-Debit Card is issued on this account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X