For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई हुंडई की इस कार पर दे र‍हा खास ऑफर

एसबीआई ने एक बार फ‍िर से ग्राहकों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बेहतरीन ऑफर पेश किये है। अगर आप भी सिडान कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए हुंडई की औरा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

|

नई दिल्‍ली: एसबीआई ने एक बार फ‍िर से ग्राहकों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बेहतरीन ऑफर पेश किये है। अगर आप भी सिडान कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए हुंडई की औरा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हुंडई औरा पर खास ऑफर दे रहा है। इस ऑफर की जानकारी एसबीआई ने ट्वीट के जरिए दी है। SBI ने फिर द‍िया झटका, RD की घटाई ब्याज दर ये भी पढ़ें

 

इस तरह बुकिंग कर उठाएं फायदा

इस तरह बुकिंग कर उठाएं फायदा

एसबीआई की ट्वीट के मुताबिक, एसबीआई के योनो ऐप पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली हुंडई औरा बुक करने पर ढेरों ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। एसबीआई योनो ऐप पर कार की बुकिंग और कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं कार लोन के ब्याज पर 0.25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, कार की डिलिवरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

हुंडई औरा की डिजाइन और लुक काफी दमदार
 

हुंडई औरा की डिजाइन और लुक काफी दमदार

जिस तरह एक्सेंट, ग्रैंड आई10 पर बेस्ड थी, वैसे ही औरा को Grand i10 Nios पर बेस्ड बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि डिजाइन और लुक के मामले में औरा आगे से एकदम Nios जैसी दिख रही है। इसमें सेटिन फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर टाइप हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स के साथ R15 Diamond Cut अलॉय व्हीलस दिए गए हैं। कार के रियर में स्पोर्टी बंपर दिया गया है और 3D आउटर लेंस के साथ एलईडी टेललैंप दिए गए हैं।

हुंडई औरा की इंजन भी खास

हुंडई औरा की इंजन भी खास

इस कार को कंपनी BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें कम वाइब्रेशन, बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसके साथ ही हुंडई औरा देश की पहली अपने सेगमेंट की ऐसी सिडान कार है, जिसमें BS6 Turbo Charged Petrol Engine दिया गया है। ऑरा में 83hp की पावर देने वाला 1.2-litre BS-VI T-GDI पेट्रोल इंजन, 100hp की पावर देने वाला 1.0-litre turbo petrol इंजन और 75hp की ताकत देने वाला डीजल इंजन मिल रहा है।

जानिए कार की कीमत और फीचर्स के बारे में

जानिए कार की कीमत और फीचर्स के बारे में

औरा की कीमत को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसका एक्स-शोरूम प्राइस 5.8 लाख रुपए से 8.7 लाख रुपए के बीच रखेगी। ये कार भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी और तभी इसकी असल कीमत के बारे में भी पता चल सकेगा। औरा में आपको 8 इंच का बड़ी टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जो कि Android Auto और Apple CarPlay दोनों को ही सपोर्ट करता है। इसमें Arkamys Premium साउंड, 5.3 इंच का डिजिटल स्पीडोमीटर एंड मल्टी इनफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

हुंइर्ड की नई सुव‍िधा, अब घर बैठे पाएं कार ये भी पढ़ेंहुंइर्ड की नई सुव‍िधा, अब घर बैठे पाएं कार ये भी पढ़ें

Read more about: sbi car एसबीआई कार
English summary

SBI Is Offering Great Offers On Buying This Car From Hyundai

The country's largest bank, State Bank of India, is offering special offers on car purchases of Hyundai Aura।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X