For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI क्रेडिट कार्ड लेने पर दे रहा है 6500 रुपये तक का ई-वाउचर, ऐसे ले सकते हैं फायदा

एसबीआई में अगर आपका खाता है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड पर ई-वाउचर दे रहा है। एसबीआई अपने योनो एसबीआई ऐप पर यह ऑफर लेकर आया है।

|

नई द‍िल्‍ली: एसबीआई में अगर आपका खाता है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड पर ई-वाउचर दे रहा है। एसबीआई अपने योनो एसबीआई ऐप पर यह ऑफर लेकर आया है।

SBI क्रेडिट कार्ड लेने पर दे रहा है 6500 रुपये तक का ई-वाउचर

अगर आप एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो एसबीआई के जरिये क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 6500 रुपये तक के वैल्यू का ई-वाउचर मिल सकता है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना काफी आसान है। इस बात की जानकारी एसबीआई ने ट्विटर हैंडल पर दी है।

 6500 रुपये तक का ई-वाउचर लेने के ल‍िए ऐसे करें अप्‍लाई

6500 रुपये तक का ई-वाउचर लेने के ल‍िए ऐसे करें अप्‍लाई

  • योनो एसबीआई ऐप के जरिये इसका फायदा लेने के लिए आपको पहले यह ऐप इन्स्टॉल करना होगा।
  • फिर इस ऐप पर रजिस्टर होकर लॉग इन करना होता है।
  • योनो एसबीआई एप बैंक की वेबसाइट पर जाकर दिए लिंक के जरिए डाउनलोड करें।
  • जब आप ऐप को लॉग इन करते हैं तो होम पेज पर आपको कार्ड्स ऑप्शन मिलता है, इस पर टैप करें।
  • ऐसा करने पर आप रिलेशनशिप ओवरव्यू पेज पर डायरेक्ट होंगे। गेट ए न्‍यू एसबीआई कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बता दें कि गेट ए न्‍यू एसबीआई कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने तीन तरह के क्रेडिट कार्ड के लिए ऑप्शन दिखेंगे।
  • इनमें से आप अपनी जरूरत और मनपसंद ऑफर के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 ग्राहकों को इन ब्रांड पर मिलेगी ऑफर

ग्राहकों को इन ब्रांड पर मिलेगी ऑफर

इन क्रेडिट कार्ड पर आपको बाटा / हश पप्पीज़, पैंटालून्स, आदित्य बिड़ला फैशन, शॉपर्स स्टॉप, और Yatra.com जैसे ब्रांड पर वेलकम ई- गिफ्ट वाउचर मिल सकता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको इस ऑफर में रिवॉर्ड प्वाइंट्स, सरचार्ज में छूट और दूसरे कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट भी मिलेंगे।

 एसबीआई ने योनो कृषि प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया नया फीचर

एसबीआई ने योनो कृषि प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया नया फीचर

देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने योनो कृषि प्लेटफॉर्म में एक और नया फीचर जोड़ा है। एसबीआई ने इस फीचर का नाम किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू रखा है। इस नये फीचर के बाद अब किसानों को बैंक ब्रांच जाकर अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट को रिवाइज नहीं करना होगा। एसबीआई के मुताबकि केसीसी रिव्यू विकल्प के लिए किसानों को मात्र 4 क्लिक में अप्लाई कर सकते हैं। जिसमें बिना किसी पेपर वर्क के घर बैठे अपने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को रिवाइज करने की सुविधा मिल सकेगी।

एसबीआई के मुताबिक अब तक लगभग हर किसान के हाथ में स्मार्टफोन है और इसी को देखते हुए बैंक ने उन्हें यह सुविधा देने का कदम उठाया है। बैंक ने कहा कि योनो कृषि में केसीसी रिव्य की सुविधा से करीब 75 लाख किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकेगा। इस पेपरलेस केसीसी रिव्यू फीचर से न केवल किसानों के समय की बचत होगी, बल्कि केसीसी लिमिट को रिवाइज करने के लिए परेशान भी नहीं होना होगा। फसल कटाई के समय उनके लिए यह त्वरित प्रक्रिया मदद करेगी। योनो कृषि में केसीसी रिव्यू की सुविधा देना हमारे किसान ग्राहकों को एक और सहूलियत देना है।

 एसबीआई योनो कृषि पर ये सुविधाएं भी उपलब्ध

एसबीआई योनो कृषि पर ये सुविधाएं भी उपलब्ध

केसीसी रिव्यू के अलावा, बहुभाषी योनो कृषि प्लेटफॉर्म पर योनो खाता, योनो बचत, योनो मित्र और योनो मंडी की सुविधा भी किसानों को मिल रही है। इन सेवाओं की मदद से किसान कृषि लोन उत्पाद की मदद से खेती के लिए जरूरी चीज को खरीद या किराये पर ले सकते हैं। इसमें उन्हें इन्वेस्टमेंट से फसल बीमा की भी सुविधा मिलेगी। वो इंस्टैंट एग्री गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। योनो कृषि प्लेटफॉर्म के जरिए एसबीआई ने किसानों के​ लिए एक तरह से डिजिटल खेती का रास्ता दिखाया है। लॉन्च होने के करीब एक साल के भीतर योनो कृषि ने करीब 14 लाख कृषि लोन जारी किया है। योनो मंडी और योनो मित्र पर 15 लाख क्लिक्स आए हैं।

सरकार का तोहफा : शिक्षकों की सैलरी में 15% का इजाफा, होगा EPF का भी फायदा ये भी पढ़ेंसरकार का तोहफा : शिक्षकों की सैलरी में 15% का इजाफा, होगा EPF का भी फायदा ये भी पढ़ें

English summary

SBI Is Giving An E-voucher Of Up To Rs 6500 On Taking A Credit Card

SBI is giving an e-voucher of up to Rs 6500 to its customers on taking a credit card, you can also take advantage of it.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X