For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई बेच रहा सस्ते घर और दुकान, ये है लेने का तरीका

|

नई दिल्ली। बैंक से लोन लेकर घर, दुकार और जमीन खरीदते हैं। इसमें कई लोग इस लोन को अदा नहीं कर पाते हैं। बैंक बाद में अपने लोन का पैसा वसूलने के लिए ऐसी प्रॉपर्टी को नीलाम कर देता है। आमतौर पर ऐसी प्रॉपर्टी सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। इस बार ऐसी नीलामी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कर रहा है। यह नीलाम आगामी 5 नवंबर 2019 को की जाएगी। इस नीमाली में कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकता है। यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है। इस देश के किसी भी कोने में रह रहे नागरिक इस नीमाली में भाग लेकर सस्ते में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। बैंक के पास गिरवी रखीं यह प्रॉपर्टी देश के विभिन्न भागों में हैं, जिनका ऑनलाइन देखा और जाना ला सकता है। अगर आप ऐसी प्रॉपटी खरीदने के इच्छुक हैं, तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद नीलामी में भाग लेकर यह प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। इन प्रॉपर्टी की नीमाली में भाग लेने के लिए आपके पास रिजिस्ट्रेशन कराने का केवल आज ही मौका है।

बाद में फिर आएगा मौका

वैसे अगर इस नीलामी में आप घर या दुकान न ले सकें तोपरेशान होने की बात नहीं है। एसबीआई ऐसी नीलामी अक्सर करता रहता है। इसलिए आप समय समय पर एसबीआई की बेवसाइट पर इसे चेक करते रहें।

ऐसे लें प्रॉपर्टी के बारें में पूरी जानकारी

ऐसे लें प्रॉपर्टी के बारें में पूरी जानकारी

एसबीआई ने देश भर में फैली इन प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी ऑनलाइन कर दी है। अगर कोई इच्छुक है तो इन प्रॉपर्टी के बार में नीचे दिए लिंक को क्लिक करके जान सकता है। इन लिंक पर जाने के बाद प्रॉपर्टी के साथ ही उनकी बेस प्रासइ के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

https://sbi.auctiontiger.net


https://bankeauctions.com

ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका

ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका

एसबीआई की प्रॉपर्टीज की ई-नीलामी में शामिल होने के लिए अपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले आपको बैंक की बेवसाइट पर जाना होगा। इस बेवसाइट का पता है 

https://sbi.auctiontiger.net

और
www.bankeauctions.com

इन वेबसाइट पर में जाकर इनडिविजुअल या आर्गनाइजेशन में से जो भी उसका विकल्प को चुनें। इसके बाद एक लिंक खुलेगा। यहां पर आपको अपनी डिटेल भरनी है। वहां यूजर एग्रीमेंट और प्राइवेसी पॉलिसी दी गई है, जिसे जरूर पढ़ लेना चाहिए।

एसबीआई ने जारी किए में मदद के लिए फोन नंबर
अगर आप इस ई-नीलामी या ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो
+91-79-61200554/ 587/ 594/ 598/ 559

या
09265562821, 09265562818, 09374519754
नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

ये है ईमेल का पता
[email protected]

एसबीआई में जानें कैसी प्रॉपर्टी शामिल

एसबीआई में जानें कैसी प्रॉपर्टी शामिल

एसबीआई की ई-नीलामी में रेजिडेंशियल और कमर्शियल, दोनों तरह की प्रॉपर्टीज शामिल हैं। इन प्रॉपर्टीज को एसबीआई से लोन लेकर खरीदा गया था। लेकिन लोन न पटा पाने के कारण इन्हें बेचा जा रहा है। बैंक ऐसी प्रॉपर्टीज को नीलाम करने के पहले लोन लेने वाले को नोटिस देता है, उसके बाद यह नीमाली की जाती है।

एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट : ऐसे होता है लॉक और अनलॉकएसबीआई ऑनलाइन अकाउंट : ऐसे होता है लॉक और अनलॉक

English summary

SBI is doing e auction of property sbi is selling cheap property

SBI is going to e-auction the mortgaged property. SBI is going to auction the property of those who are unable to repay the loan after purchasing the property.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X