For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI, ICICI, HDFC और PNB : एक बार में एटीएम से कितना कैश निकलेगा, जानिए

|

नई दिल्ली, अगस्त 21। आप किसी भी बैंक में कोई भी खाता खुलवा लें, आपको एक डेबिट कार्ड जरूर मिलेगा। एटीएम में इस्तेमाल करने के लिए यह कार्ड बहुत जरूरी है। आप विभिन्न एटीएम में इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि अलग-अलग बैंकों के पास कई तरह के डेबिट कार्ड होते हैं? जी हां विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड होने के चलते इनके चार्जेस और लिमिट भी कम-ज्यादा होती है। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित दूसरे बैंकों के विभिन्न एटीएम कार्ड की लिमिट अलग-अलग ही होती है। यहां हम बताएंगे कि बड़े बैंकों के डेबिट कार्ड से आप एक दिन में कितना कैश निकाल सकते हैं।

ATM : बिना पैसे मिले अगर खाते से हो गए डेबिट, तो बैंक आपको देगा हर्जाना, ये है नियमATM : बिना पैसे मिले अगर खाते से हो गए डेबिट, तो बैंक आपको देगा हर्जाना, ये है नियम

एसबीआई

एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के डेबिट कार्ड से आप एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकते हैं। एसबीआई में एटीएम की दैनिक अधिकतम कैश विदड्रॉल लिमिट 20,000 रुपये है, जबकि इसकी न्यूनतम सीमा 100 रुपये है। यानी आप एक दिन में अधिकतम 20000 रु और न्यूनतम 100 रु निकाल सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार जिन बैंक ग्राहकों के पास प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड है वे एक दिन में एटीएम से एक लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर जो जानकारी मौजूद है उसके मुताबिक आप वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के जरिए एक ही दिन में 1.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड पर आपको 50000 रु अतिरिक्त कैश विदड्रॉल की लिमिट मिलेगी।

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। पीएनबी के जिन ग्राहकों के पास प्लेटिनम और रुपे डेबिट कार्ड है, वे एटीएम से एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये निकाल सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार क्लासिक रूपे कार्ड और मास्टर डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में अधिकतम 25,000 रुपये निकाले जा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। यदि आपके पास इसका प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड हो तो उसकी मदद से आप एटीएम से हर दिन 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (hdfcbank.com) पर इस बात की जानकारी दी गयी है।

जानिए एटीएम के चार्ज

जानिए एटीएम के चार्ज

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की तरफ से बैंकों को ग्राहकों से एटीएम से मुफ्त मासिक सीमा से ज्यादा लेनदेन पर शुल्क लगाने की छूट दे रखी है। यानी अगर आप किसी महीने में फ्री लिमिट से ज्यादा बार अपने बैंक के एटीएम से लेन-देन करते हैं तो आपको चार्ज देना होगा। अपने बैंक से महीने में पांच बार एटीएम से फ्री लेन-देन की जा सकती है। इसके ऊपर प्रति लेन-देन चार्ज लगेगा। वहीं महानगरों में अन्य बैंक के एटीएम से एक महीने में सिर्फ तीन मुफ्त लेनदेन की अनुमति है। छोटे शहरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से पांच बार फ्री लेन-देन संभव है। यदि लेनदेन पांच बार से ज्यादा हुई तो छठी बार से हर बार 20 रुपये का शुल्क लगेगा। आरबीआई ने भी नकद निकासी शुल्क को 20 रुपये से बढ़ा कर 21 रुपये कर दिया है। लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2022 से होगी। यानी 1 जनवरी 2022 से आपको ज्यादा चार्ज देना होगा।

English summary

SBI ICICI HDFC and PNB Know how much cash will be withdrawn from ATM in one go

Punjab National Bank (PNB) is the second largest public sector bank in the country. PNB customers who have Platinum and RuPay debit cards can withdraw up to Rs 50,000 in a day from ATMs.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X