For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : सैलेरी खाताधारकों के लिए खुशखबरी, मिलेंगे ये 5 फायदे, आप भी जानिए

|

नई दिल्ली, सितंबर 8। कोई भी व्यक्ति नौकरी करता हो तो उसके पास एक सैलेरी अकाउंट होना जरूरी है। अगर किसी का पहले से सैलेरी खाता न हो तो जिस भी कंपनी में नौकरी करेंगे वो आपका सैलेरी खाता खुलवाएगी। सभी बैंक सैलेरी अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं। मगर आपका सैलेरी अकाउंट उस बैंक में खुलेगा, जिससे आपकी कंपनी का टाई-अप हो। अगर आपका सैलेरी खाता पहले से उसी बैंक में न हो, जिससे आपकी कंपनी का टाई-अप हो तो आपको नया खाता खुलवाना पड़ेगा। अब बात करते हैं एसबीआई के सैलेरी अकाउंट की। यदि आपका सैलेरी खाता एसबीआई, देश का सबसे बड़ा बैंक, में हो तो कई फायदे मिलेंगे। इनमें 5 बड़े बेनेफिट क्या हैं, वो हम आपको यहां बताएंगे।

SBI ATM Franchise : हर महीने बैठे-बैठे मिलेंगे 60 हजार रु, जानिए आवेदन का तरीकाSBI ATM Franchise : हर महीने बैठे-बैठे मिलेंगे 60 हजार रु, जानिए आवेदन का तरीका

20 लाख रु का फ्री बीमा

20 लाख रु का फ्री बीमा

अगर किसी ग्राहक का सैलरी अकाउंट एसबीआई में हो तो उसे 20 लाख रु तक का फ्री इंश्योरेंस मिलता है। यह बीमा आकस्मिक मृत्यु कवर के तौर पर मिलता है। बता दें बीमा की लिमिट अलग-अलग होती है। एसबीआई में सैलेरी खातों की अलग-अलग कैटेगरी होती है। उसी आधार पर आकस्मिक मृत्यु (एक्सीडेंटल डेथ) कवर ग्राहकों को दिया जाता है।

एयर एक्सिडेंटल डेथ के लिए कवर

एयर एक्सिडेंटल डेथ के लिए कवर

एसबीआई में सैलेरी खाते के सभी बेनेफिट और बाकी डिटेल आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाकर ले सकते हैं। गौरतलब है कि ऊपर बताए गए एक्सीडेंटल डेथ कवर के अलावा एसबीआई के सैलेरी खाताधारकों को एयर एक्सीडेंटल डेथ का बेनेफिट भी दिया जाता है। एसबीआई सैलरी खाताधारकों को 30 लाख रु तक का एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ कवर दिया जाता है।

लोन पर छूट

लोन पर छूट

लोन की जरूरत कभी भी किसी भी पड़ सकती है। अगर आप किसी बैंक से लोन लें तो आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। मगर एसबीआई अपने सैलेरी खाताधारकों को पर्सनल लोन, होम लोन या कार लोन आदि लेने पर प्रोसेसिंग फीस पर छूट देता है। ये छूट 50 फीसदी होती है। यानी एसबीआई से लोन लेने वाले सैलेरी खाताधारकों को आधी ही प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।

ओवरड्राफ्ट

ओवरड्राफ्ट

लोन के अलावा इमरजेंसी में पैसों का इंतजाम करने का एक और तरीका होता है। ये है ओवरड्राफ्ट। एसबीआई भी अपने सैलेरी खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट सुविधा देता है। अगर आपको कभी जरूरत के समय पैसे चाहिए हों और आपका सैलेरी खाता एसबीआई में है तो आप ओवरड्राफ्ट सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक तरह का लोन ही होता है। एसबीआई सैलेरी खाताधारकों को दो महीने की सैलेरी के बराबर का ओवरड्राफ्ट मिल सकता है। बता दें कि कई बैंक अपने वेतन खाताधारकों को उनके क्रेडिट प्रोफाइल और उनकी कंपनी के प्रोफाइल के आधार पर ओवरड्राफ्ट की पेशकश करते हैं। बैंक ऐसे वेतन खाताधारकों के लिए एक पूर्व निर्धारित ओवरड्राफ्ट सीमा जारी करते हैं, जिससे वे फंड की कमी का सामना करने पर उतना पैसा निकाल सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि आपको इस निकाले गए पैसे पर ब्याज देना पड़ सकता है।

लॉकर चार्ज में छूट

लॉकर चार्ज में छूट

एसबीआई में सैलेरी खाता होने पर लॉकर शुल्क में छूट मिलती है। एसबीआई अपने सैलेरी खाताधारकों को लॉकर शुल्क में 25 प्रतिशत तक की छूट ऑफर करता है।

English summary

SBI Good news for salary account holders you will get these 5 benefits

If a customer has a salary account with SBI, then he gets free insurance up to Rs 20 lakh. This insurance is available in the form of accidental death cover.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X