For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : ग्राहक घर बैठें ATM कार्ड को ऐसे करें बंद और चालू, आसान है तरीका

एसबीआई के ग्राहक है तो यह खबर जरुर पढ़ें। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठाता रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: एसबीआई के ग्राहक है तो यह खबर जरुर पढ़ें। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठाता रहा है। लॉकडाउन में आपके पैसों की सुरक्षा के लिए एसबीआई योनो ऐप पर खास फीचर पेश किया है। इस सुविधा के तहत एसबीआई के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड के कई फीचर्स को बंद या फिर से शुरू कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए एसबीआई के ग्राहकों को बैंक जाने की भी जरूरत नहीं हैं। आपके फोन में मौजूद एसबीआई योनो ऐप की मदद से आप अपने एटीएम कार्ड को मैनेज कर सकते हैं।

 

एसबीआई एटीएम कार्ड की बना सकते हैं और सुरक्षित

एसबीआई एटीएम कार्ड की बना सकते हैं और सुरक्षित

जी हां योनो ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन/ ऑफ कर सकते हैं। आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर 'ऑफ' यानी इसे बंद कर सकते हैं। ऐसा कर आपका बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ रहेगा। तो चलि‍ए आपको बता दें इस सर्विस के बारे में। जानकारी दें कि एसबीआई ने ट्वीट कर बताया, योनो एसबीआई आपको अपने एटीएम डेबिट कार्ड की सुविधाओं को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने एटीएम डेबिट कार्ड की विभिन्न विशेषताओं को चालू / बंद कर सकते हैं।

जान‍िए कैसे करता है काम
 

जान‍िए कैसे करता है काम

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में योनो ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद ऐप को शुरू करने के लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।
  • इसके लिए आपको ऐप के रजिस्‍ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नंबर पर ऐप डाउनलोड किया है, उसे एंटर करना है।
  • इसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।
  • योनो एसबीआई ऐप में लॉन्गिन करें।
  • सर्व‍िस रिक्वेस्ट मेनू पर जाएं।
  • फिर एटीएम/डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड डालें।
  • मैनेज डेबिट कार्ड पर जाएं।
  • इसके बाद सेलेक्ट अकाउंट एंड कार्ड पर क्लिक करें, अपना इच्छित विकल्प चुनें।
घर बैठे ऐसे जानि‍ए अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस

घर बैठे ऐसे जानि‍ए अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस

हम आप चार तरीका बताएंगे ज‍िसके जर‍िए आप घर बैठे अपना एसबीआई अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है।

योनो एसबीआई ऐप
आपको अपने योनो ऐप पर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद नेविगेट टू अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
वहां पर अपने खाते को सलेक्ट करें और इसके बाद क्लिक करके अपने खाते के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकेंगे।

एसबीआई ऑनलाइन
अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें।
इसके बाद माई अकाउंट एंड प्रोफाइल पर नेविगेट करे।
यहां आपको अकाउंट स्टेटमेंट दिखेगा।
अब अपना खाता संख्या को सलेक्ट करें, इसके बाद कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए वो सलेक्ट करें जिसमें व्‍यू, प्र‍िंट या स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

योनो लाइट एसबीआई और एसबीआई क्विक
आपको अपने योनो लाइट एसबीआई ऐप पर लॉगिन करने के बाद माई अकाउंट्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद व्‍यू/ डाउंनलोड स्‍टेटमेंट पर क्लिक करना होगा। यहां से आप अपने खाते के स्टेटमेंट को देख सकेंगे। एसबीआई क्विक आपको एसबीआई क्विक के जरिए मिनी स्टेटमेंट मिल सकता है। इसके लिए आपको 092223866666 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या फिर एमएसटीएमटी टाइप करके इसी नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं।

IRCTC : ऐसे अपडेट करें मोबाइल, Email और पता, आसान है तरीका ये भी पढ़ेंIRCTC : ऐसे अपडेट करें मोबाइल, Email और पता, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

Read more about: sbi एसबीआई
English summary

SBI Customers Sit At Home Can Turn ATM Card On And Off

SBI Customers With the help of SBI Yono app on your phone, you can manage your ATM card.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X