For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : ग्राहक घर बैठे ऐसे जमा करें FD से जुड़ा ये जरूरी फॉर्म

अगर आपका खाता भी एसबीआई में है तो यह खबर जरुर पढ़ें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों की सुविधा के लिए निमयों में बदलाव किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपका खाता भी एसबीआई में है तो यह खबर जरुर पढ़ें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों की सुविधा के लिए निमयों में बदलाव किया है। एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े एक नियम को बदला है, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा। बता दें एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब कोई भी ग्राहक फॉर्म 15G/15H होम ब्रांच के अलावा किसी भी ब्रांच में जमा कर सकता है। इसके साथ ही अब आप ये फॉर्म ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।

टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 40 हजार रुपये

टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 40 हजार रुपये

जानकारी दें कि आयकर विभाग ने लोगों को चालू वित्त वर्ष के लिए 15G और 15H फॉर्म भरने के लिए 30 जून के बाद और समय देने का एलान किया है। ये फॉर्म ब्याज आय पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) से छूट के लिए भरने होते हैं। बता दें कि बैंक में एफडी करने पर ब्याज पर टैक्स यानी टीडीएस कटता है। टीडीएस की कटौती तभी होती है जब एफडी और बचत खाते से सालाना 40,000 रुपये तक का ब्याज मिलता है। जबकि पहले टीडीएस की लिमिट सालाना 10 हजार रुपये थी। मालूम हो कि इस साल के अंतरिम बजट में कहा गया है कि बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर लगने वाले टीडीएस की सीमा को 10 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया है।

जान लें फॉर्म 15जी और फॉर्म 15एच के बारें में

जान लें फॉर्म 15जी और फॉर्म 15एच के बारें में

टैक्स एक्सपर्ट बताते हैं कि फार्म 15जी और फॉर्म 15एच एक फार्म है जो आप अपने बैंक में जमा कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा अर्जित कुल आय पर कोई कर दायित्व नहीं है तो टीडीएस आपकी आय से कटौती नहीं की जाती है। जानकारी दें कि यह फॉर्म हर साल जमा किए जा सकते हैं। इसलिए, हर साल आपको यह जांचना है कि आप इन फॉर्म को भरने के लिए पात्र हैं या नहीं, या फिर भी वर्ष अगर आपकी आय कर के लिए लायक है, तो आप पात्र नहीं हैं।

गलत डिक्लेयरेशन पर लग सकती पेनल्टी

गलत डिक्लेयरेशन पर लग सकती पेनल्टी

इस बात से भी अवगत करा दें कि फॉर्म 15जी में गलत डिक्लेयरेशन पर इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 277 के तहत पेनल्टी लग सकती है। वहीं टैक्स एक्सपर्ट की माने तो इस फॉर्म में गलत जानकारी देने पर तीन महीने से लेकर दो साल तक की कैद की सजा हो सकती है। जबक‍ि जुर्माना अलग से लगेगा। अगर 25 लाख से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला हो तो सात साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।

एसबीआई ने एफडी पर घटाया ब्याज दर

एसबीआई ने एफडी पर घटाया ब्याज दर

दूसरी तरफ बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सभी बचत खातों पर ब्याज दर 0.25% घटाकर 2.75% कर दिया है। जिसका असर बैंक के 44.51 करोड़ खाताधारकों पर पड़ने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले, एक लाख रुपये और इससे अधिक जमा वाले खातों पर बैंक 3% ब्याज दर दे रहा था। बैंक की नई ब्याज दर 15 अप्रैल, 2020 से लागू होगी।

Jio का बेहद सस्ता प्लान : 100 रु से कम में म‍िलेगा फ्री कॉलिंग और डेटा ये भी पढ़ेंJio का बेहद सस्ता प्लान : 100 रु से कम में म‍िलेगा फ्री कॉलिंग और डेटा ये भी पढ़ें

English summary

SBI Customers Now Submit This Form Related To FD Easily From Home

SBI has now submitted any customer form 15G / 15H online to any branch other than the home branch।
Story first published: Thursday, April 9, 2020, 13:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X