SBI Credit Card : घर बैठे करें अप्लाई, जानिए आसान तरीका
नई दिल्ली, जुलाई 04। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे कार्ड के लिए अप्लाई कर मंगा सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ग्राहको को कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। बैंक हर प्रकार के क्रेडिट कार्ड को ग्राहकों के वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। कार्ड का टाइप आपके कमाई पर भी निर्भर करता है। एसबीआई से एक सामान्य नौकरी करने वाला व्यक्ति, बड़े पद का कर्मचारी, किसान या फिर बिजनेसमैन हर कोई क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है। आइए एसबीआई क्रेडिट कार्ड और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
जोरदार स्कीम : 2 रु के निवेश से मिल सकती है 36000 रु की पेंशन, जानिए लेने का तरीका

टॉप कार्ड टाइप
अगर हम टॉप के 8 एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बात करें तो, इसमें सिंपल क्लिक एसबीआई कार्ड (ऑनलाइन शॉपिंग के लिए वार्षिक शुल्क 499 रुपये), सिंपली सेव एसबीआई कार्ड (रोजमर्रा की खरीदारी के लिए वार्षिक शुल्क 499 रुपये), यात्रा एसबीआई कार्ड (यात्रा के लिए वार्षिक शुल्क 400 रुपये), एफबीबी एसबीआई स्टाइलअप कार्ड (सह-ब्रांडेड खरीदारी के लिए वार्षिक शुल्क 499 रुपये), बीपीसीएल एसबीआई कार्ड (ईंधन के लिए वार्षिक शुल्क 499 रुपये, आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड (सह-ब्रांड यात्रा के लिए 500 रुपये वार्षिक शुल्क), एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड ( देश-विदेश यात्रा के लिए ,वार्षिक शुल्क 1499 रुपये) और एसबीआई कार्ड प्राइम (प्रीमियम कार्यों और लाइफस्टाइल के लिए, वार्षिक शुल्क 2999 रुपये) का नाम है ।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहद ही आसान है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, यदि आप एसबीआई कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको नीचे दिए इन चार स्टेज को फॉलो करना होगा।
ए) एसबीआई वेबसाइट पर 'क्रेडिट कार्ड' पेज पर जाएं और अपनी आवश्यकता अनुसार कार्ड को सेलेक्ट करे.
बी) 'अभी आवेदन करें' विकल्प पर क्लिक करें और ई-अप्लाई फॉर्म / ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
सी) 'सबमिट' पर क्लिक करें और आपको प्रदान की गई जानकारी के तहत आपको क्रेडिट कार्ड मिलने की स्थिति का पता तुरंत चल जाएगा।
डी) यदि आपका आवेदन एक्सेप्ट हो जाता है तो आपको सत्यापन के लिए SBI कार्ड टीम से एक कॉल प्राप्त होगी।
ई) आवश्यक सत्यापन के बाद, आपको कार्ड जारी किया जाता है।
आप वेबसाइट पर सीधे ई-अप्लाई पेज (ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन पेज) से भी एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट
ए) पैन कार्ड
बी) आधार कार्ड की फोटोकॉपी या कोई वैध सरकारी पता प्रमाणपत्र
सी) अन्य दस्तावेज जैसे, सैलरी स्लिप, आयकर रिटर्न की डाक्यूमेंट आदि की आवश्यकता हो सकती है