For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Savings Account : इन 5 बातों का जानना है जरूरी, आएंगी बहुत काम

|

नई दिल्ली, अप्रैल 20। आज के वक्त में बचत खाता बेहद जरूरी है। चाहे आपको निवेश करना हो या फिर बचत या आप किसी सरकारी योजना का फायदा लेना चाहते हैं, आपको एक बचत खाते की जरूरत होगी ही। आप बचत खाते की मदद से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा अब बैंक बचत खाते पर डेबिट कार्ड, चेक और इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा देते हैं। आप बचत खाते को बैंक की मोबाइल ऐप से ऑपरेट कर सकते हैं। सभी के पास अपना बचत खाता हो, इसके लिए सरकार ने जनधन योजना की भी शुरुआत की थी। मगर बचत खाते से जुड़ी 5 बुनियादी बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इससे आपको लेन-देन और खाते को ऑपरेट करने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं इन 5 जरूरी चीजों के बारे में।

बचत खाते में जमा पैसे पर पाएं ब्याज

बचत खाते में जमा पैसे पर पाएं ब्याज

सबसे पहली बात कि बचत खाते में आपका जो पैसा जमा रहता है उस पर बैंक की तरफ से निश्चित दर पर ब्याज का भुगतान किया जाता है। इस ब्याज का भुगतान तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है। इस समय बड़े बैंक बचत खाते पर कम ब्याज दे रहे हैं। इसलिए आपको ऐसे बैंक में बचत खाता रखना चाहिए, जिसमें अधिक ब्याज मिले। कई स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे हैं, जो आपको बचत खाते पर इतना ब्याज देंगे, जितना आपको बड़े बैंकों में एफडी पर भी नहीं मिलेगा।

ब्याज पर लगता है टैक्स

ब्याज पर लगता है टैक्स

बचत खाते पर आपको जो ब्याज मिलता है उस पर टैक्स लगता है। हालांकि टैक्स तब ही लगेगा जब किसी वित्त वर्ष में आपको मिला कुल ब्याज 10,000 रु से ज्यादा हो। वरिष्ठ नागरिकों को 50000 रु तक मिले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं देना होता। जहां तक टैक्स रेट का सवाल है तो आप जिस स्लैब में आएंगे, उसी हिसाब से आपकी ब्याज राशि पर टैक्स लगेगा।

कितना रखना होता है बैलेंस

कितना रखना होता है बैलेंस

यूं तो जीरो बैलेंस बचत खाते भी होते हैं। मगर अधिकतर बचत खातों में मासिक या तिमाही आधार पर एक निश्चित राशि रखनी होती है। अगर ऐसा न किया जाए तो बैंक आपसे जुर्माना वसूलता है। हर बैंक में अलग-अलग तरह के खातों पर मिनिमम बैलेंस सीमा कम-ज्यादा होती है। साथ ही शहरों और ग्रामीण इलाकों में बैंकों में खाता खुलवाने पर भी यह सीमा अलग होती है।

कैसे-कैसे होती है पैसों की लेन-देन

कैसे-कैसे होती है पैसों की लेन-देन

आप बचत खाते में पैसों की लेन-देन कई तरह से कर सकते हैं। इनमें ऑनलाइन पेमेंट के अलावा डेबिट कार्ड, चेक और यूपीआई के जरिए की जाने वाली पेमेंट भी शामिल हैं। आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।

ये होते हैं अतिरिक्त फायदे

ये होते हैं अतिरिक्त फायदे

कई बैंक अपने बचत खाते के साथ कुछ अतिरिक्त बेनेफिट देते हैं। जैसे कि कुछ बैंक आपको मुफ्त में बचत खाते के साथ डीमैट खाता खोलने की सुविधा देते हैं, जिसका इस्तेमाल शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए किया जा सकता है। साथ ही, कुछ बैंक आपको बचत खाते के साथ फ्री में बैंक लॉकर की सुविधा भी दे सकते हैं। बता दें कि किसी नाबालिग सहित सभी आयु वर्ग के व्यक्ति बचत खाता खोले सकते हैं।

FD छोड़िये और इन बैंकों में Savings Account खुलवाइए, मिलेगा ज्यादा ब्याजFD छोड़िये और इन बैंकों में Savings Account खुलवाइए, मिलेगा ज्यादा ब्याज

English summary

Savings Account These 5 things are important to know will be beneficial

The interest you get on a savings account is taxed. However, tax will be levied only if the total interest received in a financial year is more than Rs 10,000.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X