For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Retirement planning : अभी से करना है जरूरी , वरना होगा पछतावा

|

नई दिल्ली, जुलाई 30। युवावस्था में लगभग सभी लोग जॉब, प्रमोशन, एक्सपेंडिचर और तमाम जरूरी और गैर जरूरी चीजों में व्यस्त रहते हैं। इन तमाम कामों के बीच हमें यह ध्यान ही नहीं रहता की हमारी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आएगा जब हमारे पास करने के लिए बहुत कम काम होगा और उस समय इनकम का सोर्स भी मामूली रह जाएगा। ऐसे में अपनी और अपने परिवार की जरूरतों और उस दौर में अपनी समान्य जीवनशैली बरकरार रखने के लिए हमें आज से ही प्लानिंग करनी होगी। हमे आज से ही सोच-विचार करके एक अच्छा रिटायरमेंट प्लान चुनना होगा। एचडीएफसी लाइफ आपकी मदद रिटायरमेंट प्लान बनानें में कर सकता है। अगर आप एचडीएफसी लाइफ सिस्टमैटिक रिटायरमेंट प्लान में आज से ही निवेश करते हैं तो आप भविष्य की वित्तीय चिंताओं से मुक्त रहेंगे।

Post office : इन तीन योजनाओं में मिलेगा Guaranteed रिटर्न, कमाई का आसान तरीकाPost office : इन तीन योजनाओं में मिलेगा Guaranteed रिटर्न, कमाई का आसान तरीका

रिटाटरमेंट प्लान बहुत है आवश्यक

रिटाटरमेंट प्लान बहुत है आवश्यक

रिटायरमेंट के लिए इन्वेस्टमेंट प्लान बनाना और उसमें निवेश करना हर किसी के जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। सब जानने के बावजूद भी बहुत कम लोग रिटायरमेंट को लेकर प्लान करते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे वित्तीय एजुकेशन की कमी, रिटायरमेंट प्लान को लेकर जागरूकता न होना, प्लान के लिए सही प्लेटफॉर्म न मिलना इत्यादी। हम सबको यह समझने की जरूरत है कि एक व्यक्ति के जीवन में रिटायरमेंट प्लान का महत्व क्या है? अगर हम लोग अभी से ही अपनी इनकम से कुछ पैसा निकालकर रिटायरमेंट के लिए निवेश करते हैं, तो भविष्य में हमे इसका कितना फायदा मिलेगा? ऐसे सवाल हमे न केवल अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए प्रेरित करेंगे, बल्कि हमारे भविष्य को सुरक्षित भी रखेंगे।

टैक्स में भी मिलेगा छूट

टैक्स में भी मिलेगा छूट

रिटायरमेंट के लिए योजना बनाने का साफ मतलब है कि आप तनावमुक्त जीवन जीने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, आप अपनी जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना चाहते। रिटारमेंट स्कीम में निवेश करने से बचत भी होता है आपको इनकम टैक्स की धारा सेक्शन 80 C की तहत टैक्स में भी फायदा मिलता है। इसके अलावा, अगर आप जल्दी यानी कम उम्र में रिटायरमेंट प्लान में निवेश करते हैं तो आपको कम प्रीमियम देना पड़ेगा।

एचडीएफसी लाइफ क्यों है सही विकल्प

एचडीएफसी लाइफ क्यों है सही विकल्प

अब सवाल यह उठता है कि हम किस बैंक या इंश्योरंस कंपनी के साथ अपने लिए एक सही रिटायरमेंट प्लान का चुनाव करें? एचडीएफसी लाइफ सालों से अपने कस्टमर्स को बेहतरिन एक्सपीरियंस और सर्विस देने के लिए जाना जाता है। एचडीएफसी लाइफ का सिस्टेमैटिक रिटायरमेंट प्लान HDFC आपको कई फायदा देता है। लिमिटेड प्रीमियम देकर भी आप अपने प्लान की शुरुआत कर सकते हैं, इसके बाद आपको 15 साल तक का डिफरमेंट और पूरे जीवन काल के लिए गारंटी आय मिलेगी। आप एचडीएफसी लाइफ के वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

English summary

Retirement planning It is necessary to do it from now on otherwise you will regret

Planning for retirement clearly means that you are taking a step towards living a stress-free life.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X