For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : हर महीन कमाएंगे लाखों रु, जानिए कैसे करें शुरू

|

नई दिल्ली, जून 14। अगर आप अपना कोई बढ़िया सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास पैसा और बढ़िया आइडिया होना जरूरी है। वैसे तो सभी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, मगर अकसर बेहतर आइडिया न होने के चलते ऐसा नहीं कर पाते। यदि आप भी अभी तक ऐसे लोगों में शामिल रहे हैं तो टेंशन न लें। हम आपको एक बढ़िया आइडिया देंगे, जिससे आप अपना बिजनेस शुरू करके हर महीने लाखों रु कमा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस काम बहुत अधिक पूंजी की जरूरत नहीं होगी। यह आपके ऊपर है कि आप शुरुआत में कितना पैसा खर्च कर सकते हैं या कितने बड़े स्तर पर शुरुआत करना चाहते हैं। आइए जानते हैं बिजनेस आइडिया की डिटेल।

 

Business Idea : शादियों के सीजन में रहेगा हिट, एक दिन की कमाई 2 लाख रुBusiness Idea : शादियों के सीजन में रहेगा हिट, एक दिन की कमाई 2 लाख रु

खोलें अपना रेस्टोरेंट

खोलें अपना रेस्टोरेंट

हम जिस आइडिया की बात कर रहे हैं वो है रेस्टोरेंट का। जी हां रेस्टोरेंट बिजनेस में काफी कमाई है। यह एक शानदार बिजनेस है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में खाने-पीने के व्यंजन काफी पसंद किए जाते हैं। एक बार आपका रेस्टोरेंट चल निकला तो आपकी कमाई लाखों रु तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा। आप अपने एक ही रेस्टोरेंट से तीन तरीकों से पैसा कमा सकेंगे।

3 तरह से कमाएं पैसा

3 तरह से कमाएं पैसा

अगर आप अपना रेस्टोरेंट खोलते हैं तो सबसे पहले आप वहीं खाना परोस कर पैसा कमा सकते हैं। दूसरा तरीका है पार्सल का। आप ऑर्डर पार्सल करें। तीसरा तरीका है ऑनलाइन डिलीवरी का। आज के समय में ऑनलाइन फूड डिलिवरी का विस्तार काफी हो चुका है। आप अपने पास 4-5 राइडर रख कर उनसे 5-7 किमी तक के दायरे में डिलीवरी करा सकते हैं।

करें बड़े ब्रांड से टाई-अप
 

करें बड़े ब्रांड से टाई-अप

बिजनेस शुरू करने के बाद जरूरी नहीं कि आप पहले महीने से ही लाखों रु कमाने लगें। इसमें समय लग सकता है। मगर आपकी कमाई धीरे-धीरे बढ़ेगी। इसलिए चुनौतियों के लिए भी तैयार रहें। दूसरे आज के समय में स्विगी और जोमेटो जैसे बड़े ब्रांड के साथ टाई-अप करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। इनसे जुड़ कर आपके पास एक बड़ा ग्राहक आधार मिल जाएगा।

कितना पैसा लगेगा

कितना पैसा लगेगा

जानकारों के अनुसार इस कारोबार को शुरू करने में 6-11 लाख रु तक की जरूरत पड़ सकती है। यह कोई फिक्स नहीं है। मगर इस बीच में आपका काम हो जाएगा। यदि आपके पास अपनी जगह हो तो क्या कहने। आपका खर्च काफी कम हो जाएगा। आप किराये आदि से भी बचेंगे। जिन जरूरी चीजों की जरूरत आपको रेस्टोरेंट खोलने के लिए चाहिए उनमें जगह के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और सामान शामिल हैं। एक बात और यदि आप बढ़िया व्यंजन पका सकते हैं तो बढ़िया वरना आपको कुछ अन्य लोगों को जॉब पर रखना होगा।

किस तरह के खानों से करें शुरुआत

किस तरह के खानों से करें शुरुआत

यह एक बहुत अहम सवाल है। इसमें लोकेशन का अहम रोल है। उदाहरण के लिए ऑफिस एरिया में आप हल्के-फुल्के खाने और स्नैक्स से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं रेसिडेंशियल इलाके में आप अपने फैमिली रेस्टोरेंट खोल सकते हैं और उसी हिसाब से व्यंजन रख सकते हैं। हां कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो हर जगह कॉमन रहेंगी। इनमें थाली जैसा सदाबहार आइटम सबसे ऊपर है। बिजनेस के चंद महीनों में आपकी इनकम लाख रु महीना से अधिक तक पहुंच सकती है।

English summary

Restaurant Business you Will earn lakhs of rupees every month know how to start

If you open your own restaurant, first of all you can earn money by serving food there. Another way is by parcel. You parcel the order. The third method is online delivery.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X