For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Jio : जानिए प्रीपेड से पोस्टपेड ग्राहक बनने का तरीका, मिलेगा भरपूर डेटा

|

नई दिल्ली, अप्रैल 21। रिलायंस जियो भारत के टेलीकॉम सेक्टर की सबसे नयी कंपनियों में से एक है। 2016 में लॉन्च होने के बाद से इसने बहुत कम समय में एक बड़ा ग्राहक आधार हासिल कर लिया है। इस समय जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा है। जियो के प्रीपेड के अलावा पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या भी बहुत अधिक है। ग्राहकों की सुविधा के लिए जियो ने हाल ही में अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है। इसके पोस्टपेड प्लान्स 199 रु के मासिक शुल्क से शुरू होते हैं। अगर आप जियो को प्रीपेड यूजर हैं और कंपनी के पोस्टपेड नेटवर्क में जाना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका यहां बताएंगे।

जियो के पोस्टपेड बेनेफिट

जियो के पोस्टपेड बेनेफिट

जियो पोस्टपेड प्लस यूजर्स को 500 जीबी तक डेटा रोलओवर, बेहतर कवरेज के लिए इनफ्लाइट कनेक्टिविटी (चाहे आप फ्लाइट से कहीं भी सफर कर रहे हों) प्रीमियम पोस्टपेड एक्सपीरियंस, फैमिली प्लान बेनेफिट के साथ एक्स्ट्रा जियो सिम कार्ड, डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट मिलते हैं।

स्विच करने से पहले जानिए जरूरी बात

स्विच करने से पहले जानिए जरूरी बात

पोस्टपेड पर स्विच करने का प्रोसेस शुरू करने से पहले जियो के पोस्टपेड पोर्टफोलियो में उपलब्ध सभी प्लान्स की जानकारी लेना जरूरी है। जियो पोस्टपेड प्लस प्लान 199 रु प्रति माह से शुरू होते हैं। इसके पोस्टपेड प्लान्स 1,499 रु प्रति माह तक जाते हैं। प्रीपेड ग्राहकों को पहले से रिचार्ज करने की आवश्यकता होती है, पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने के अंत में एक बिल मिलता है, जिसका उन्हें भुगतान करना होता है। जियो पोस्टपेड प्लस पर स्विच करने के लिए आगे बताई जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करें।

ये है पूरा प्रोसेस

ये है पूरा प्रोसेस

सबसे पहले जियो पोस्टपेड प्लस वेबसाइट पर जाएं। यहां अपना नाम और रजिस्टर्ड जियो प्रीपेड नंबर दर्ज करें। फिर ओटीपी जनरेट करें। आपके नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें। अपना नया जियो पोस्टपेड प्लस सिम डिलिवरी एडरेट दर्ज करें। फिर सबमिट न्यू सिम रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। 3-4 दिनों में एक जियो कस्टमर केयर एक्जेक्यूटिव आपके घर पहुंच जाएगा। वह प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (पीओआई) और प्रूफ ऑफ एड्रेस (पीओए) जैसे दस्तावेजों की पुष्टि के जरिए केवाईसी प्रोसेस पूरी करेगा। जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। आगे जानिए बाकी का प्रोसेस।

जानिए बाकी का प्रोसेस

जानिए बाकी का प्रोसेस

एक्जेक्यूटिव आपको नयी जियो पोस्टपेड प्लस सिम देगा, जिसे लगभग 24 घंटों में एक्टिव किया जा सकता है। जियो बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट 250 रु और 99 रु जियो प्राइम के लिए चार्ज करेगा। दूसरा तरीका है कि आप करीबी जियो स्टोर पर जाएं और माइग्रेशन फॉर्म भरें। वहीं से आपको नया पोस्टपेड सिम मिल जाएगा। इसके लिए आपको केवाईसी दस्तावेज जमा करने होंगे।

सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान

सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान

जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 199 रु का है। इस प्लान में आपको कुल 25 जीबी डेटा मिलेगा। पैक की वैलिडिटी बिल साइकिल तक रहेगी। वहीं आपोक 199 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के साथ रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Reliance Jio : 21 रु वाला प्लान चलेगा साल भर, जानिए काम की बातReliance Jio : 21 रु वाला प्लान चलेगा साल भर, जानिए काम की बात

English summary

Reliance Jio Know how to switch from prepaid to postpaid will get much data

Jio's cheapest postpaid plan is Rs 199. In this plan you will get a total of 25 GB data. The validity bill of the pack will remain till the cycle.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X