For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Jio का धमाका : शुरू किया 20 फीसदी कैशबैक ऑफर

|

नई दिल्ली, दिसंबर 5। रिलायंस जियो सहित एयरटेल और वोडा ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। रिलायंस जियो के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान 1 दिसंबर 2021 से महंगे हुए हैं। रिलायंस जियो के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत करीब 25 फीसदी तक बढ़ाई गई है। हालांकि अचानक रिलायंस जियो ने अब कैशबैक ऑफर शुरू किया है। यह कैशबैक ऑफर कुछ चुनिंदा प्लान पर ही दिया जा रहा है।
आइये जानते हैं कैशबैक वाले रिलायंस जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान कौन से हैं।

रिलायंस जियो का कैशबैक वाला पहला प्लान है 719 रुपये वाला

रिलायंस जियो का कैशबैक वाला पहला प्लान है 719 रुपये वाला

रिलायंस जियो ने अपने नए 719 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कैशबैक का ऑफर किया है। यह कैशबैक 20 फीसदी का है। रिलायंस जियो 719 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में रोज 2जीबी डाटा दिया जाता है। इस प्रकार इस प्लान में कुल मिलाकर 168जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। रिलायंस जियो के इस प्लान में वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री। जहां तक एसएमएस की बात है तो इस प्लान में रोज 100 एसएमएस फ्री में कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें जियो ऐप भी फ्री दिए जाते हैं। जहां तक महंगा होने के पहले की बात है तो यह 719 रुपये वाला जियो का रिचार्ज प्लान 598 रुपये में मिल रहा था।

रिलायंस जियो का कैशबैक वाला दूसरा प्लान है 666 रुपये वाला

रिलायंस जियो का कैशबैक वाला दूसरा प्लान है 666 रुपये वाला

रिलायंस जियो ने अपने और जिस प्लान में कैशबैक ऑफर दिया है वह है 666 रुपये वाला। रिलायंस जियो के इस प्लान में रोज 2जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्रकार इस रिचार्ज प्लान में कुल मिलाकर 126जीबी डाटा दिया जा रहा है। जहां तक वैधता की बात है तो इस प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जा रही है। वहीं इस जियो के रिचार्ज प्लान में रोज 100 एसएमएस फ्री में किए जा सकते हैं। इस प्लान के साथ भी ढेर सारे ऐप फ्री में मिलते हैं। जहां तक महंगा होने के पहले की बात है तो यह 666 रुपये वाला जियो का रिचार्ज प्लान 555 रुपये में मिल रहा था।

Jio Petrol Pump : ऐसे लें एजेंसी, करें मोटी कमाईJio Petrol Pump : ऐसे लें एजेंसी, करें मोटी कमाई

रिलायंस जियो का कैशबैक वाला तीसरा प्लान है 299 रुपये वाला

रिलायंस जियो का कैशबैक वाला तीसरा प्लान है 299 रुपये वाला

रिलायंस जियो का कैशबैक वाला तीसरा प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान है 299 रुपये वाला। इस प्लान में रोज 1.5जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्रकार इस प्लान में कुल मिलाकर 56जीबी डाटा मिल रहा है। जहां तक वैधता की बात है तो यह 28 दिनों की है। इस प्लान में अनमिलिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। जहां तक फ्री एसएमएस की बात है, तो यह रोज 100 एसएमएस फ्री हो सकते हैं। इस प्लान के साथ भी ढेर सारे फ्री ऐप दिए जा रहे हैं। जहां तक महंगा होने के पहले की बात है तो यह 299 रुपये वाला जियो का रिचार्ज प्लान 249 रुपये में मिल रहा था।

जानिए कैशबैक का फायदा कैसे उठाया जा सकेगा

जानिए कैशबैक का फायदा कैसे उठाया जा सकेगा

रिलायंस जियो के इन तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर 20 फीसदी कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए रिलायंस रिटेल स्टोर और दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर खरीदारी करनी होगी। ग्राहक इस कैशबैक से जियो रिचार्ज के अलावा, जियो मार्ट, रिलायंस स्मार्ट, रिलायंस ट्रेंड,रिलायंस डिजिटल और अजियो में खरीदारी कर सकते हैं। वहीं कंपनी का कहना है कि कैशबैक 72 घंटे के अंदर यूजर अकाउंट में आ जाएगा।

English summary

Reliance Jio gave cashback offer in 3 prepaid mobile recharge plans know how to take advantage

Reliance Jio has announced a cashback offer in prepaid mobile recharge plans of Rs 719, Rs 666 and Rs 299.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X