For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AADHAAR: आपकी समस्याएं दूर करने के लिए बनाया चैटबोट, उठाएं फायदा

आधार कार्ड आज के समय में बहुत ही महत्‍वपूर्ण दस्तावेजों में से है। ऐसे में आधार से जुड़ी कई सवाल भी होते है।

|

नई द‍िल्‍ली: आधार कार्ड आज के समय में बहुत ही महत्‍वपूर्ण दस्तावेजों में से है। ऐसे में आधार से जुड़ी कई सवाल भी होते है। अगर आपको भी आधार कार्ड से जुड़ी कोई दिक्कत है या फिर किसी सवाल का जवाब या जानकारी चाहिए तो यह तुरंत मिलेगा। आधार जारी करने वाली और इससे जुड़ी सर्विसेज की देखरेख करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई की वेबसाइट पर 'आस्क आधार' चैटबोट विकल्प उपलब्ध है। यूआईडीएआई का दावा है कि इस पर यूजर को आधार से जुड़ी किसी भी क्वेरी का तुरंत जवाब मिलेगा। Jio Phone 2: ऑफर में 141 रुपये में लेने का मौका ये भी पढ़ें

AADHAAR: आपकी समस्याएं दूर करने के लिए बनाया चैटबोट

जानिए क्या है आस्क आधार चैटबोट?
दरअसल चैटबोट एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है, जो चैट इंटरफेस की तरह काम करता है। यह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से सवालों के जवाब देता है। ये जवाब क्विक और ऑटोमेटेड होते हैं।

इस तरह करेगा काम

इस तरह करेगा काम

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाने पर दाहिनी यानी राइट साइड में नीचे की ओर ‘आस्क आधार' के नाम से एक आइकन शो होता है। इस प​र क्लिक करने पर इनपुट फील्ड खुलता है, जिसमें आप अपनी क्वेरी डाल सकते हैं। बता दें कि एक बार में अधिकतम 150 शब्द ही टाइप किए जा सकते हैं। इसके बाद ‘सेंड' पर क्लिक करना होगा।
इस सुविधा का लाभ डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर लिया जा सकता है। मोबाइल पर भी आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। आधार चैटबोट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है। यहां भाषा आइकन भी हैं, जिन पर क्लिक कर यूजर किसी भी वक्त भाषा बदल सकता है।

आईआरसीटीसी: ये है आधार से लिंक कराने का तरीका, देर ना करें ये भी पढ़ेंआईआरसीटीसी: ये है आधार से लिंक कराने का तरीका, देर ना करें ये भी पढ़ें

मिलेंगे ये चुनिंदा फीचर्स
 

मिलेंगे ये चुनिंदा फीचर्स

आधार चैटबोट पर ​पिन कोड के जरिए पास का आधार इनरॉलमेंट सेंटर जाना जा सकता है, इनरॉलमेंट आईडी डालकर आधार इनरॉलमेंट या अपडेट का स्टेटस जाना जा सकता है। चैटबोट कुछ टॉपिक्स से जुड़ी वीडियो देखने का फीचर भी उपलब्ध कराता है। यहां डायनैमिक बटन भी उपलब्ध होते हैं, जिनकी मदद से यूजर को पूरा सवाल न डालकर केवल उस बटन पर क्लिक करना होता है। ये बटन क्वेरी और जवाब के आधार पर बदलते रहते हैं।

आधार अब सिर्फ 15 दिन में ही म‍िल जाएगा, जान‍िए कैसे? ये भी पढ़ेंआधार अब सिर्फ 15 दिन में ही म‍िल जाएगा, जान‍िए कैसे? ये भी पढ़ें

यूजर अपना फीडबैक आसानी से दे सकते

यूजर अपना फीडबैक आसानी से दे सकते

आधार चैटबोट पर हर जवाब के बाद ‘थंब्स अप/थंब्स डाउन' का आइकन आता है। इन पर क्लिक कर यूजर अपना फीडबैक दे सकते हैं कि उन्हें यह सर्विस कैसी लगी। इस फीडबैक का यूआईडीएआई की टीम वक्त-वक्त पर विश्लेषण करेगी। वहीं आप चाहें तो यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ‘फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन'में जाकर भी अपनी क्वेरी का जवाब ढूंढ सकते हैं। यहां पहले से कई सवालों के जवाब मौजूद हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। यहां ‘आधार ऑनलाइन सर्विसेज', योर आधार', ‘नामांकन और अपडेट', ‘प्रमाणीकरण', ‘प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी), जैसी कई कैटेगरी हैं और उनके तहत विभिन्न चीजों को लेकर कई तरह के सवाल और जानकारी है।

बिना डॉक्यूमेंट के बन जाएगा आधार कार्ड, ये है तरीकाबिना डॉक्यूमेंट के बन जाएगा आधार कार्ड, ये है तरीका

Read more about: aadhaar आधार
English summary

Questions Related To Aadhaar Card Will Now Be Answered Immediately On UIDAI's 'Chatboat'

UIDAI has started a new service regarding Aadhaar card, If there is any question, then the answer will be received in minutes।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X