For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर बैठे 5000 रु में करें Honda की इस शानदार CAR की बुकिंग

होंडा कार्स इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज का अपडेटेड मॉडल ला रही है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपनी आने वाली नई जैज के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है।

|

नई द‍िल्ली: होंडा कार्स इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज का अपडेटेड मॉडल ला रही है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपनी आने वाली नई जैज के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। नई जैज को 21,000 रुपये में देशभर की अधिकृत एचसीआईएल डीलरशिप से बुक कराया जा सकता है। Hyundai Car : आधे से भी कम कीमत में म‍िल रही यहां, जानि‍ए लेने का तरीका ये भी पढ़ें

घर बैठे 5000 रु में करें Honda की इस शानदार CAR की बुकिंग

मात्र 5 हजार रुपये में करें प्री-बुकिंग
बता दें कि एचसीआईएल वेबसाइट पर होंडा फ्रॉम होम प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से केवल 5,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। नई जैज को स्‍पोर्टी न्‍यू स्‍टाइल, क्‍लास-लीडिंग पैकेजिंग, एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी व फंक्‍शन एवं एक शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इनोवेटिव और रिफाइंड अपग्रेड्स से लैस नई जैज बीएस-6 में 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ में मैनुअल एवं सीवीटी ट्रांसमिशन उपलब्‍ध होगा।

 जानि‍ए कार की फीचर्स

जानि‍ए कार की फीचर्स

  • नई जैज क्रोम एक्‍सेंट के साथ नए हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक ग्रिल सहित स्‍टा‍इलिश और स्‍पोर्टी एक्‍सटीरियर डिजाइन, डीआरएल के साथ नए एडवांस्‍ड एलईडी हेडलैम्‍प (इनलाइन शेल), नई एलईडी फॉग लैम्प्स, सिग्‍नेचर रियर एलईडी विंग लाइट और नए डिजाइन किए गए फ्रंट व रियर बम्‍पर्स के साथ आएगी।
  • इस कार में सेगमेंट में अनूठे वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ व क्रूज कंट्रोल, स्‍मार्ट एंट्री और मैनुअल व सीवीटी दोनों में पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप सिस्‍टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • नई होंडा जैज अपने सेगमेंट में अकेली कार होगी, जिसका सीवीटी वेरिएंट स्‍टी‍यरिंग-व्‍हील-माउंटेड युनीक ड्युअल मोड पैडल शिफ्ट से लैस होगा।
 जल्‍द ही होगी जैज लॉन्च

जल्‍द ही होगी जैज लॉन्च

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व डायरेक्‍टर, मार्केटिंग व सेल्‍स का कहना है कि नई होंडा जैज इस माह के अंत में लॉन्‍च होगी। अपने स्‍टाइलिश स्‍पोर्टी नए लुक, शानदार इंटीरियर डिजाइन और सेगमेंट-यूनीक वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ नई जैज उन ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन कार चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने देखा है कि जैज ग्राहकों ने पेट्रोल इंजन को अधिक प्राथमिकता दी है। इस ट्रेंड को ध्‍यान में रखते हुए, हमनें नई जैज को विशेष रूप से पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी दोनों वेरिएंट्स में पेश करने का निर्णय लिया है।

बलेनो और आई 20 से होगा मुकाबला

बलेनो और आई 20 से होगा मुकाबला

होंडा की नई जैज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारों से होगा। सुपर हैचबैक सेगमेंट ऐसे ग्राहकों को टारगेट करता है जो प्रीमियम हैचबैक खरीदना पसंद करते हैं। आम हैचबैक कारों की तुलना में ये सेगमेंट काफी खास होता है। इस समय मारुति सुजुकी की बलेनो काफी पॉपुलर कार है, और जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने बलेनो की 11,575 यूनिट्स की बिक्री करके तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स का रहा। इसके अलावा हुंडई की आई 20 भी अपनी हाई क्वालिटी के लिए जानी जाती है। म‍िली जानकारी के मुताबिक हुंडई नई आई 20 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है, और इस बार इस कार में कई नए फीचर्स को जगह मिलेगी। वहीं टोयोटा ग्लान्ज़ा के नए मॉडल को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। यह कार अपनी कौलिटी के लिए जानी जाती है।

Read more about: honda car होंडा कार
English summary

Pre Launch Booking Of New Honda Jazz Starts

Honda Cars India has started pre-launch booking of its new BS6 Jazz, the new Jazz has made several major changes this time.
Story first published: Tuesday, August 11, 2020, 15:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X