For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PPF : नॉमिनी को पैसा मिलने में कितना लगता है समय, जानिए नियम

|

नई दिल्ली, जुलाई 25। निवेश, मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पर टैक्स बेनेफिट पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) को एक पसंदीदा टैक्स सेविंग निवेश ऑप्शन बनाता है। इसके अलावा सरकार पीपीएफ पर सरकारी सॉवरेन गारंटी के अलावा आपको मौजूदा एफडी दरों से अधिक ब्याज दर मिलता है। पीपीएफ इनकम टैक्स के तहत ईईई (छूट, छूट, छूट) कैटेगरी के अंतर्गत आता है, लेकिन टैक्ससेविंग निवेश ऑप्शनों में इसकी सबसे लंबी लॉक-इन अवधि है। पीपीएफ में लॉक-इन अवधि 15 साल है, मगर कुछ साल बाद ही आप इस पर लोन ले सकते हैं और आंशिक निकासी भी कर सकते हैं। पीपीएफ खाता खुलने के 3 साल बाद लोन और 6 साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध है। यहां हम आपको बताएंगे कि पीपीएफ खाताधारक की मृत्यु के मामले में उसके नॉमिनी को कितने समय में पैसा मिलेगा।

PPF : 500 रु में बच्चे के लिए खोलें खाता, व्यस्क होने तक हो जाएगा लखपतिPPF : 500 रु में बच्चे के लिए खोलें खाता, व्यस्क होने तक हो जाएगा लखपति

आगे बढ़ा सकते हैं पीपीएफ खाते की अवधि

आगे बढ़ा सकते हैं पीपीएफ खाते की अवधि

15 साल की शुरुआती निवेश अवधि के बाद, पीपीएफ निवेशकों के पास खाते की अवधि को बिना किसी लिमिट के 5 साल के स्लैब में आगे बढ़ाने का विकल्प होता है। निवेशक बिना किसी अतिरिक्त निवेश के भी अवधि बढ़ा सकते हैं। यदि आप पीपीएफ खाते की अवधि बढ़ाते हैं तो बढ़ी हुई अवधि भी लॉक-इन अवधि होगी। हालांकि, बिना किसी योगदान के विस्तार के मामले में, कोई लॉक-इन अवधि नहीं होगी।

खाताधारक की मृत्यु पर क्या होगा

खाताधारक की मृत्यु पर क्या होगा

पीपीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद, नॉमिनी व्यक्ति बाकी अवधि के लिए पीपीएफ खाते में निवेश जारी रखने के पात्र नहीं है। हां बैलेंस का दावा फॉर्म जी दाखिल करके किया जा सकता है। यदि कोई नॉमिनी नहीं है, तो कानूनी उत्तराधिकारी बैलेंस का दावा कर सकता है। 1,00,000 रु से कम बैलेंस के लिए सक्सेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।

कितने समय में मिलेगा पैसा

कितने समय में मिलेगा पैसा

उदाहरण के लिए, यदि कोई निवेशक पीपीएफ खाता खोलने और उसमें योगदान करने के बाद पांच साल के भीतर मर जाता है, तो नॉमिनी व्यक्ति को दस साल तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। फॉर्म जी जमा करने और संबंधित कार्यालयों की तरफ से वेरिफाई किये जाने के बाद बैलेंस राशि नॉमिनी व्यक्ति को भेज दी जाएगी। ब्याज उस पिछले महीने तक जारी रहेगा जिसमें नॉमिनी व्यक्ति को बैलेंस राशि का भुगतान किया जाएगा। ध्यान रहे कि नॉमिनी व्यक्ति पीपीएफ खाते में योगदान नहीं कर सकता। पीपीएफ में फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

English summary

PPF How much time does the nominee take to get the money know the rules

PPF falls under the EEE (Exempt, Exempt, Exempt) category under Income Tax, but has the longest lock-in period among tax-saving investment options.
Story first published: Sunday, July 25, 2021, 18:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X