For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PPF : रोज जमा करें 200 रुपये, हो जाएंगे 49.47 लाख रु

|

नयी दिल्ली। ज्यादादर लोग अपनी रोज़मर्रा की नौकरियों में इतने फंस जाते हैं कि उन्हें यह तक पता नहीं रहता कि उनके आस-पास पैसे कमाने के कितने मौके हैं, जो उनके हाथ से छूट रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि आपको नौकरी के अलावा कुछ करना है। आपको सिर्फ अपना मासिक वेतन का बहुत छोटा हिस्सा गैर-जरूरी चीजों के बजाय एक ऐसी जगह लगाना है जहां से आपको कमाई होगी। ये एक दम सच है कि लोग अपनी सैलरी के अलावा दूसरे विकल्पों से पैसा कमा सकते हैं। यहां तक कि सोते हुए भी। इसका एक ही जवाब है निवेश। निवेश कीजिए और छोटी-छोटी रकम को बड़ी अवधि में बड़ा बनाइए। इसके लिए बेहतर ऑप्शन हम आपको बताते हैं। शेयर बाजार में काफी जोखिम है, वो भी ऐसे समय जब पिछले कुछ समय में इसमें भारी गिरावट आई है। यहां निवेशकों को चाहिए कि उनका निवेश पोर्टफोलियो विविधता वाला हो। इसका मतलब है कि आपको छोटी बचत योजनाओं में भी निवेश करना चाहिए। इन्हीं में से एक है पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या पीपीफ है।

 

लंबी अवधि के लिए करें निवेश

लंबी अवधि के लिए करें निवेश

जानकार कहते है कि पीपीएफ खाते में लंबी अवधि तक निवेश करना चाहिए। इसका इस्तेमाल भी लंबी अवधि के लिए निवेश लक्ष्यों के लिए किया जाना चाहिए। क्योंकि वैसे भी इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है। मगर जानकार इसमें इससे अधिक बल्कि जब तक आप कमा कर रहे हैं तब तक निवेश करने की सलाह देते हैं। पीपीएफ में आपकी निवेश राशि 25 साल तक हो सकती है। ऐसा होने पर आपको निवेश का कंपाउंडिंग बेनेफिट मिलेगा। यानी पीपीएफ में जमा पर मिलने वाले ब्याज पर ब्याज मिलेगा और लंबी अवधि में यह एक बड़ी राशि में बदल जाएगा।

ऐसे रोज के 200 रु बनेंगे 49.47 लाख रु
 

ऐसे रोज के 200 रु बनेंगे 49.47 लाख रु

यदि आप अपने कमाने के शुरुआती दिनों में ही पीपीएफ में निवेश शुरू करें तो निश्चित तौर पर 25-30 साल तक पीपीएफ में जारी रख सकते हैं। आज कल 55 साल में रिटायर का चलन बढ़ रहा है। ऐसे में ये माना जाए कि आप 30 साल क उम्र में निवेश शुरू करें और 55 की आयु तक निवेश जारी रखें तो आप 25 साल निवेश करेंगे। यदि आप 200 रु रोज यानी 6000 रु महीना इन 25 सालों में निरंतर निवेश करें तो मैच्योरिटी राशि होगी 49,47,847 रु। यहां हमने पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 फीसदी मानी है, जो घट-बढ़ सकती है। तो आप पीपीएफ पर 6,000 रुपये प्रति माह या 200 रुपये प्रति दिन के निवेश के माध्यम से 49,47,847 रुपये हासिल कर सकते हैं।

ऐसे बढ़ाएं पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि

ऐसे बढ़ाएं पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि

पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है। मगर आप इसके पूरे होने के बाद 5-5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस के अलावा संबंधित बैंक में आवेदन करना होगा। आवेदन में मैच्योरिटी वाले साल में फॉर्म 15एच भरना होता है। जहां तक ब्याज का सवाल है तो सरकार हर तिमाही के लिए पीपीएफ और ऐसी ही कई स्कीम के लिए ब्याज दर की समीक्षा करती है। इनमें घटाव-बढ़ाव भी चलता रहता है। ये एक सरकारी योजना है, जिसमें अच्छा-खासा रिटर्न ब्याज के रूप में मिलता है। पीपीएफ में कई अवसरों पर टैक्स से छूट मिलती है।

PM श्रम योगी मानधन योजना : मासिक 55 रु जमा करने पर हर महीने मिलेंगे 3000 रुPM श्रम योगी मानधन योजना : मासिक 55 रु जमा करने पर हर महीने मिलेंगे 3000 रु

English summary

PPF Here with daily Rs 200 you can make fund of Rs 50 lakh

The PPF scheme has a maturity period of 15 years. But after its completion you can extend it for 5-5 years. For this, you have to apply to the concerned bank besides the post office.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X