For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : इस योजना से पति-पत्नी मिल कर कमा सकते हैं 59400 रु, ये है तरीका

|

नयी दिल्ली। पहले नियम चलता था कि कमाई में से खर्च करने के बाद जो बचत हो उसे संभाल के रखो। मगर समय के साथ बचत की परिभाषा बदल गई है। अब एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कमाई में से पहले बचत करो और जो बचे उसी से गुजारा करो। फिर चाहे आपको अपनी इच्छाओं को कुछ समय के लिए दबा कर ही क्यों न रखना पड़े। मगर एक्सपर्ट्स इस बचत को अपने घर की गुल्लक में रखने को नहीं कहते, बल्कि इसे निवेश करने को कहते हैं ताकि पैसे से पैसा कमाया जा सके। आप हर महीने छोटी बचत ही करें मगर पैसा जरूर बचाएं और उसे निवेश भी करें। पोस्ट ऑफिस की योजनाएं छोटी बचत के लिए एक दम बेस्ट हैं। इनसे आप मासिक कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। यदि पति-पत्नी मिल कर निवेश करें तो हर साल 59 हजार रु तक की कमाई हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे।

पोस्ट ऑफिस की हर महीने कमाई कराने वाली योजना

पोस्ट ऑफिस की हर महीने कमाई कराने वाली योजना

निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस बहुत अच्छी जगह है। यहां आपका पैासा सुरक्षित रहता है। अगर आप तरीके और अक्लमंदी से निवेश करें तो आपको काफी फायदा हो सकता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (पीओएमआईएस) कमाई के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस योजना में जॉइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इससे फायदा भी डबल हो जाएगा। अब जानते हैं इसका तरीका।

इस तरह करें निवेश

इस तरह करें निवेश

आपको अपनी पति/पत्नी के साथ पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में जॉइंट अकाउंट खुलवाना होगा। असल में आप इस योजना के सिंगल अकाउंट में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। मगर यदि खाता जॉइंट हो तो अधिकतम निवेश राशि 9 लाख रु हो जाती है। वैसे अगर आप चाहें तो 2 से अधिक व्यक्ति भी ये खाता खुलवा सकते हैं। मैच्योरिटी पर सभी को बराबर पैसा बांटा जाता है।

कितनी है ब्याज दर

कितनी है ब्याज दर

मालूम हो कि पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस हिसाब से मासिक इनकम खाता योजना पर पहले की तरह 6.6 फीसदी ब्याज मिलला रहेगा। योजना के तहत रिटर्न सालाना आधार पर तय किया जाता है। अब यदि 9 लाख रु के निवेश पर 6.6 फीसदी ब्याज देखें तो ये 59,400 रु बैठता है। यहां 9 लाख रु पति-पत्नी के जॉइंट अकाउंट में करने होंगे। इस लिहाज से दोनों मिल कर साल में बैठे-बिठाए 59,400 रु कमा सकते हैं।

कैसे खुलवाएं खाता

कैसे खुलवाएं खाता

अगर आप मंथली इनकम स्कीम खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की ब्रांच जाना होगा। देश भर में कई जगह इंडिया पोस्ट की शाखाएं मौजूद हैं। आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की फोटो कॉपी देनी होगी। आपको अपने एड्रेस प्रूफ भी देना होगा। इसके अलावा 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे।

बाकी योजनाओं पर ब्याज दर

बाकी योजनाओं पर ब्याज दर

बचत जमा पर 4 फीसदी, 1 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी, 2 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी, 3 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी, 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी, 5 वर्षीय रेकरिंग डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी, 5 वर्षीय सीनियर सिटिजेन सेविंग स्कीम पर 7.4 फीसदी, 5 वर्षीय मासिक आय खाता पर 6.6 फीसदी, 5 वर्षीय नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी, पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी (124 महीनो में मैच्योर होगा) और सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

बरसा पैसा : 1 लाख रु बन गए 2 करोड़ रु से ज्यादा, आपके लिए भी मौकाबरसा पैसा : 1 लाख रु बन गए 2 करोड़ रु से ज्यादा, आपके लिए भी मौका

English summary

Post Office With this scheme husband and wife can earn Rs 59400 this is the way

If the account is joint, then the maximum investment amount is Rs 9 lakh. By the way, if you want, more than 2 people can also open this account. Equal money is distributed to everyone at maturity.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X