For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office Time Deposit : फायदे ही फायदे मिलेंगे, ऐसे खोलें ऑनलाइन खाता

|

नई दिल्ली, फरवरी 13। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (टीडी) अकाउंट या नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट (टीडी) अकाउंट एक छोटी बचत योजना है जो डाक विभाग द्वारा चलाई जाती है। इसे संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट उन डेब्ट निवेशकों के लिए बढ़िया है, जो स्थिर और मुद्रास्फीति को मात देने वाले रिटर्न के साथ वित्तीय लाभ पाने की योजना बना रहे हैं। इस छोटी बचत योजना के लिए खाता आप करीबी पोस्ट ऑफिस या ऑनलाइन भी खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आपको आवेदन पत्र के साथ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। ऑनलाइन प्रोसेस में आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि टीडी खाता खोलने के लिए ग्राहकों का उसी पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए।

India Post Payments Bank ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब मिलेगा कम ब्याजIndia Post Payments Bank ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब मिलेगा कम ब्याज

ऐसे समय बचाएं

ऐसे समय बचाएं

मौजूदा कोरोना काल में अपनी करीबी शाखा में जाकर खाता खोलना असुविधाजनक हो सकता है, जबकि ऑनलाइन प्रोसेस आसान और समय बचाने वाली है। इसलिए हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (पीओटीडी) खाता खोल सकते हैं। साथ ही जानेंगे इस खाते से जुड़े सारे फायदे। टीडी एक तरह की एफडी ही है।

5 साल तक की अवधि

5 साल तक की अवधि

पोस्ट ऑफिस का टीडी खाता न्यूनतम 1000 रुपये और फिर 100 रुपये के गुणक में बिना किसी ऊपरी लिमिट के जमा करके ऑनलाइन या ऑफलाइन खोला जा सकता है। ये खाता अकेला वयस्क, 3 वयस्क मिल कर या नाबालिग की ओर से खोला जा सकता है। ये खाता 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष या 5 वर्ष के के लिए खोला जा सकता है।

ब्याज दर और टैक्स बेनेफिट
एक से तीन साल में मैच्योर होने वाली जमा पर पोस्ट ऑफिस टीडी की मौजूदा ब्याज दर 5.5 फीसदी और पांच साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 6.7 फीसदी है। ये ब्याज दरें वार्षिक आधार पर देय होती हैं लेकिन तिमाही आधार पर इनकी गणना की जाती हैं। आवेदन पत्र जमा करके, वार्षिक ब्याज उसी पोस्ट ऑफिस में खोले गए खाताधारक के बचत खाते में जमा किया जा सकता है। 5 साल के टीडी में निवेश पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है।

बढ़ा सकते हैं खाते की अवधि

बढ़ा सकते हैं खाते की अवधि

मैच्योरिटी पर खाताधारक एक आवेदन पत्र और पासबुक को डाकघर में जमा करके टीडी खाते की अवधि को बढ़ा सकता है। मैच्योरिटी के दिन संबंधित टीडी खाते पर ब्याज दर बढ़ाई गई अवधि के लिए जारी रहेगी। खाता खोलने की तारीख से छह महीने के बाद ही पोस्ट ऑफिस टीडी खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है। यदि कोई टीडी खाता छह महीने के बाद लेकिन एक वर्ष से पहले बंद किया जाता है, तो जमा पर बचत खाते की 4% की ब्याज दर लागू होगी।

ऑनलाइन खोलें खाता

ऑनलाइन खोलें खाता

नेट बैंकिंग के जरिए पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारक सावधि जमा खाता खोल सकता है। यानी आपके पास नेट बैंकिंग एक्सेस होना चाहिए। अगर आपने नेट बैंकिंग के लिए साइन अप नहीं किया है, तो पहले ये काम करें। यदि आपके पास नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल हैं, तो आगे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन टीडी खाता खोल सकते हैं।

ये है आसान प्रोसेस

ये है आसान प्रोसेस

Ebanking.indiapost.gov.in पर जाएं और अपनी यूजर आईडी/पासवर्ड दर्ज करें। 'लॉगिन' पर क्लिक करें और फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें। अब आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट के डैशबोर्ड सेक्शन पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे। डैशबोर्ड पेज पर 'जनरल सर्विसेज' पर क्लिक करें और फिर 'सर्विस रिक्वेस्ट्स' पर क्लिक करें। 'सर्विस रिक्वेस्ट्स' विकल्प से ड्रॉप-डाउन मेनू से 'न्यू रिक्वेस्ट' चुनें। इसके तहत, 'टीडी खाता - ओपन ए टीडी अकाउंट' पर क्लिक करें। अब जरूरी डिटेल जैसे जमा राशि, जमा अवधि, खाता खोलने की तिथि और डेबिट खाता दर्ज करके ऑनलाइन फॉर्म भरें। 'सबमिट ऑनलाइन' पर क्लिक करें और की गयी रिक्वेस्ट की पुष्टि करें। 'सबमिट' पर क्लिक करें और आपको एक रेफ्रेंस आईडी के साथ एक ऑनलाइन रिसीट मिलेगी। आप साइबर रिसीट को एक पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही आपको अपने बचत खाते से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके अनुरोध का सफल विवरण भी मिल जाएगा।

English summary

Post Office Time Deposit Benefits will be available only open online account like this

Opening an account by visiting your nearest branch can be inconvenient in the current Corona times, while the online process is easy and time-saving. That's why we are here to tell you how you can open a Post Office Time Deposit (POTD) account online.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X