For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : 100 रु से शुरू करें निवेश, बन जाएंगे 16 लाख रुपये

|

नई दिल्ली, सितंबर 08। भविष्‍य की आर्थिक जरूरतों के लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए सभी लोगों को बचत जरूर करनी चाहिए। पैसा बचाने और निवेश करने के विकल्‍प भी कई मौजूद हैं। अधिकतर लोग स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो कई लोग क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश करते हैं। इन सभी निवेश विकल्पो में जोखिम बहुत होता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के निवेश विकल्पों में से एक का चुनाव कर सकते हैं। भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक में निवेश के लिए कई बचत योजनाएं उपलब्ध कराता है। इनमें से कई निवेश योजनाएं उच्च ब्याज़ दर के साथ टैक्स में भी छूट दिलाती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश पर भारत सरकार की गारंटी प्राप्त है। चलिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे है जिसमें छोटे निवेश से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है।

पैसों की बारिश : 15,000 रु को बना दिया 1 करोड़ रु, जानिए शेयर का नामपैसों की बारिश : 15,000 रु को बना दिया 1 करोड़ रु, जानिए शेयर का नाम

सबसे सुरक्षित निवेश

सबसे सुरक्षित निवेश

पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर हमारा पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस अच्छआ रिटर्न भी देता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना में निवेश के बारे में बताएंगे। इसमें कभी भी पैसा नहीं डूबता है। क्योंकि यह निवेश सरकार की देखरेख में संचालित किया जाता है। आरडी खाते में कुछ पैसे एक निश्चित समय अंतराल के बाद निवेश करते रहने से एक बड़ा फंड बनाया जा सकता है। आरडी में निवेश इसलिए भी सही है क्योंकि यहां 100 रुपए के निवेश से भी शुरूआत होती है। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर पोस्ट ऑफिस अभी 5.8 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

पोस्ट ऑफिस की आरडी जमा योजना में पैसे जमा करवाने की कोई ऊपरी सीमा तय नहीं है। रेकरिंग डिपोजिट में निवेश एक साल, दो साल या तीन साल के लिए अपने गोल और सुविधा अनुसार किया जा सकता है। आरडी में निवेश की सबसे खास बात यह है कि आरडी में जमा पैसों पर ब्याज हर तिमाही दिया जाता है। आरडी में हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ किया जाता है।

क्या है पात्रता

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना में निवेश करने के लिए 18 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है। इसमें निवेशक को ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन करने का विकल्प मिलता है। अगर कोई अभिभावक अपने नाबालिक के नाम से निवेश करना चाहते हैं तो उसके नाम से भी खाता खुलवाया जा सकात है। नाबालिक की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए।

क्या है 16 लाख रुपए पाने का फार्मुला

क्या है 16 लाख रुपए पाने का फार्मुला

इस बचत निवेश योजना से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। यदि आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना में 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं तो 5.8 प्रतिशत ब्याज की दर से 10 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको करीब 16 लाख रुपए मिलेगा। अगर 10,000 रुपये का निवेश हर महीने किया गया है तो इसपर 5.8 फीसदी के साथ कैल्कुलेट करने पर 10 साल में 16,28,963 रुपये मिलेंगे।

English summary

Post Office Start investing with Rs 100 you will get Rs 16 lakh

You can earn good profits from this savings investment plan. If you invest 10 thousand rupees every month in the post office RD scheme for 10 years, then after 10 years at the rate of 5.8 percent interest you will get about 16 lakh rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X