For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : बैंक से ज्यादा ब्याज लेने का मौका

|

नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा हर 3 माह में होती है। इसके तहत सरकार समीक्षा करके 1 जनवरी 2020 से इनकी नई ब्याज दरों की घोषणा करेगी। आमतौर पर इसमें 3 विकल्प होते हैं। पहला सरकार पोस्ट ऑफिस जमा योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ा सकती है। दूसरा सरकार पोस्ट ऑफिस जमा योजनाओं की ब्याज दरों में कोई फेरबदल नहीं करती है। और तीसरा विकल्प है कि सरकार पोस्ट ऑफिस जमा योजनाओं की ब्याज दरें घटा दे। इस बार पूरी उम्मीद है कि सरकार समीक्षा के बाद पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं की ब्याज दरें घटा दे। इसका सबसे बड़ा कारण भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई वह रिपोर्ट है, जिसमें उसने सरकार को ब्याज दरें घटाने की सलाह दी है। आरबीआई का कहना है कि पोस्ट ऑफिस की जमा दरों पर इस वक्त काफी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है, जिसके चलते बैंक अपनी जमा योजनाओं की ब्याज दरें नहीं घटा पा रहे हैं।

ज्यादा ब्याज और जमा पैसे पर गारंटी केवल पोस्ट ऑफिस में

देश में जहां सरकारी और प्राइवेट बैंकों में जमा पैसे में से केवल 1 लाख रुपये की गारंटी होती है, वहीं पोस्ट ऑफिस में जमा पूरे पैसे की गारंटी भारत सरकार देती है। देश में पोस्ट ऑफिस ही ऐसी जगह है, जहां जमा पैसे की गारंटी भारत सरकार देती है। इसके अलावा देश में ऐसी कोई भी जमा योजना नहीं है। यहां तक की सरकारी बैंक भी नहीं। इसके अलावा इस वक्त पोस्ट आफिस में सबसे ज्यादा ब्याज भी मिल रहा है। इसका फायदा 31 दिसंबर 2019 तक उठाया जा सकता है। इसके बाद हो सकता है कि पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं की ब्याज दरें घट जाएं।
-अब आइये जानते हैं पहले एसबीआई की जमा योजनाओं और आरडी योजनाओं की ब्याज दरें, जिससे पता चल सके कि पोस्ट की जमा योजनाओं में कितना ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

एसबीआई में एफडी की ब्याज दरें

एसबीआई में एफडी की ब्याज दरें

- 7 से लेकर 45 दिन के लिए 4.50 फीसदी 

-46 दिन से लेकर 179 दिन के लिए 5.50 फीसदी
-180 से लेकर 210 दिन के लिए 5.80 फीसदी
-211 से लेकर 1 साल के लिए 5.80 फीसदी
-1 साल से लेकर 2 साल तक 6.40 फीसदी
-2 साल से लेकर 3 साल तक 6.25 फीसदी
-3 साल से लेकर 5 साल तक 6.25 फीसदी
-5 साल से लेकर 10 साल तक 6.25 फीसदी

एसबीआई आरडी की ब्याज दरें

-1 से लेकर 1 साल और 364 दिन तक 6.80 फीसदी
-2 साल से लेकर 2 साल और 364 दिन तक 6.80 फीसदी
-3 साल से लेकर 4 साल और 364 दिन तक 6.80 फीसदी
-5 साल से लेकर 10 साल तक 6.85 फीसदी

-आइये अब जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं पर कितना ज्यादा ब्याज मि रहा है, और उन योजनाओं की खासियत क्या है।

पोस्ट ऑफिस आरडी
 

पोस्ट ऑफिस आरडी

-अभी मिल रहा है 7.2 फीसदी ब्याज। यह ब्याज त्रैमासिक चक्रबद्धि आधार पर दिया जाता है। 

-1000 रुपये महीने का निवेश 5 साल में 72500 रुपये हो जाता है।
-न्यूनतम निवेश 100 रुपये महीना। इससे ज्यादा कितना भी निवेश किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट यानी पोस्ट ऑफिस एफडी

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट यानी पोस्ट ऑफिस एफडी

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में 4 तरह के विकल्प हैं। 

-1 साल की पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में 6.9 फीसदी ब्याज।
-2 साल की पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में 6.9 फीसदी ब्याज
-3 साल की पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में 6.9 फीसदी ब्याज
-5 साल की पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में 7.7​ फीसदी ब्याज।
-पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में न्यूनतम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

नोट : 5 साल की पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में निवेश करके इनकम टैक्स भी बचाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस एमआईएस यानी मंथली इनकम अकाउंट

पोस्ट ऑफिस एमआईएस यानी मंथली इनकम अकाउंट

-पोस्ट ऑफिस एमआईएस यानी मंथली इनकम अकाउंट में निवेश करके हर माह गारंटीड इनकम पाई जा सकती है। 

-पोस्ट ऑफिस एमआईएस यानी मंथली इनकम अकाउंट में इस वक्त 7.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
-इस स्कीम के तहत ब्याज हर माह दिया जाता है।
-पोस्ट ऑफिस एमआईएस यानी मंथली इनकम अकाउंट 5 साल के लिए खुलता है। हालांकि जरूरत पर बीच में पैसा निकाजा जा सकता है।
-अकेले नाम से अकाउंट खोलने पर इसमें 4.5 लाख रुपये अधिकतम जमा किया जा सकता है।
-संयुक्त नाम से खोलने पर इसमें 9 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस

-पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस के तहत जमा पर 8.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 

-पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
-पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस के तहत कुछ विशेष श्रेणी के लोग 55 साल के बाद भी पैसा जमा कर सकते हैं।
-पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस के तहत इस वक्त साल में 4 बार ब्याज दिया जाता है।
-पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी एनएससी

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी एनएससी

-पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी एनएससी के तहत 5 साल के लिए पैसा जमा किया जाता है। 

-पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी एनएससी पर इस वक्त 7.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
-पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी -एनएससी में न्यूनतम 100 रुपये जमा किया जा सकता है।
-पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी एनएससी में अधिकतम जमा की लिमिट नहीं।
-पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट यानी एनएससी के तहत जमा किए गए 10,000 रुपये 5 साल में 14,600 रुपये हो जाते हैं। 

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी

-पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी देश की अकेली ऐसी जमा योजना है, जहां पैसा दोगुना होने की गारंटी भारत सरकार लेती है। 

-पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी में इस वक्त 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
-पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी में निवेश 113 महीने यानी 9 साल और 5 महीने में निवेश दोगुना हो जाता है।
-पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी के तहत न्यूनतम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है।
-पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी के तहत अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।
-पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र यानी केवीपी में जमा पैसा बीच में निकालने की सुविधा भी उपलब्ध।

ये हैं Post Office की टॉप 5 Tax सेविंग स्कीम, जानें ब्याज दरेंये हैं Post Office की टॉप 5 Tax सेविंग स्कीम, जानें ब्याज दरें

English summary

Post Office Saving Schemes gives more interest than bank fd

Today, how much interest is being received in the post office saving scheme. SBI's FD and RD's latest interest rates.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X