For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office का सेविंग अकाउंट दे रहा SBI की FD से ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल

|

नई दिल्ली। आजकल ब्याज दरें तेजी से कम हो रही हैं। स्थिति यह आ गई है कि स्टेट बैंक की कुछ एफडी की ब्याज दरें इतना कम हो गई हैं कि इनमें पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर भी ब्याज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आप का बैंक में सेविंग अकाउंट रखना कितना नुकसान देय है।

 

पहले जानें स्टेट बैंक की एफडी का ब्याज

पहले जानें स्टेट बैंक की एफडी का ब्याज

स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने सेविंग बैंक अकाउंट पर इस वक्त 2.70 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं एसबीआई 7 से लेकर 45 दिनों की एफडी पर केवल 2.90 फीसदी ही ब्याज दे रहा है। इसके अलावा एसबीआई 46 दिन से लेकर 179 दिनों की एफडी पर इस वक्त केवल 3.90 फीसदी ही ब्याज दे रहा है।

जानिए पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट का ब्याज
 

जानिए पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट का ब्याज

वहीं पोस्ट आफिस अपने सेविंग बैंक अकाउंट पर इस वक्त 4 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ऐसे में एसबीआई की एफडी से ज्यादा ब्यज तो पोस्ट ऑफिस के सेविंग बैंक खाते में रखे पैसे पर मिल रहा है। आमतौर पर लोग इस बात पर ध्यान रहीं देते हैं, और उनको नुकसान उठाना पड़ता है। पोस्ट ऑफिस का सेविंग बैक अकाउंट केवल 500 रुपये से खुल सकता है, और बैंक जैसी सभी सुविधाएं भी देता है।

जानिए पोस्ट ऑफिस की ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीमें

जानिए पोस्ट ऑफिस की ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीमें

-पोस्ट ऑफिस बचत खाता में इस वक्त 4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 

-पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना पर इस वक्त 6.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-किसान विकास पत्र पर इस वक्त 6.9 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-सुकन्या समृद्धि योजना पर इस वक्त 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर इस वक्त 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

पोस्ट ऑफिस एफडी यानी टाइम डिपाजिट की ब्याज की आज की दरें

पोस्ट ऑफिस एफडी यानी टाइम डिपाजिट की ब्याज की आज की दरें

-पोस्ट ऑफिस की 1 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 

-पोस्ट ऑफिस की 2 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-पोस्ट ऑफिस की 3 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-पोस्ट ऑफिस की 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

जानिए समीक्षा के बाद भी किन स्कीमों में भी मिलता है पूरा ब्याज

जानिए समीक्षा के बाद भी किन स्कीमों में भी मिलता है पूरा ब्याज

नोट : यह ब्याज दरें 1 जुलाई 2020 से लागू हैं। ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों की हर तीन माह पर समीक्षा होती है, और इसके हिसाब से इनमें बदलाव किया जा सकता है। ब्याज दरों के बारे में अगली घोषणा 1 अक्टूबर 2020 को होगी। इस दिन से ब्याज यही रह सकती हैं, या यह कम या ज्यादा भी हो सकती हैं।

नोट : आप जिस भी तिमाही में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना, राष्ट्रिय बचत सर्टिफिकेट (एनएससी) और किसान पत्र (केवीपी) में निवेश करेंगे, तो उस समय मिलने वाली ब्याज दर पूरी योजना अवधि में मिलती रहेगी।

नोट : हालाँकि, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर सरकार की बदलती रहती है, और यह उसी अनुसार लागू मानी जाती है।

अब जानें पीपीएफ में निवेश कैसे बना सकता है करोड़पति

अब जानें पीपीएफ में निवेश कैसे बना सकता है करोड़पति

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में कोई भी सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है। यह एक बार में कई बार में किया जा सकता है। लेकिन अगर इसे महीने के हिसाब से देंखें तो 12,500 रुपये होता है। पीपीएफ की मेच्येारिटी 15 साल में होती है। आप चाहें तो इसे बाद में 5-5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं। स्कीम में इस समय 7.1 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है। अगर आप सलाना 1.5 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम में करते हैं तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 25 साल तक लगातार निवेश करते रहना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पास 25 साल के बाद एक करोड़ रुपये होगा। इसके अलावा आप इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत वार्षिक 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट भी पा सकते हैं।

अब जानें आरडी में निवेश कर कैसे बन सकते हैं करोड़पति

अब जानें आरडी में निवेश कर कैसे बन सकते हैं करोड़पति

आप पोस्ट आफिस की रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी में निवेश शुरू करके भी करोड़पति बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी में पैसे जमा करने की कोई ऊपरी लिमिट नहीं है। यानी आप आरडी में चाहे जितना पैसा हर माह जमा कर सकते हैं। अगर आप इसमें 12500 रुपये महीना जमा करें, तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी में अभी 5.8 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग ब्याज मिल रहा है। अगर आप हर माह 12500 रुपये यानी सालाना 1,50,000 रुपये आरडी में जमा करते हैं तो 27 साल के बाद आपके पास करीब 99 लाख रुपये होगा। अगर आप पूरा एक करोड़ रुपये चहते हैा तो इस निवेश को एक साल के लिए और बढ़ा दें तो यह निवेश एक करोड़ रुपये से काफी ज्यादा हो जाएगा। 

अब जानें एनएससी में निवेश कर कैसे बन सकते हैं करोड़पति

अब जानें एनएससी में निवेश कर कैसे बन सकते हैं करोड़पति

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी में निवेश करके भी करोड़पति बना जा सकता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत वार्षिक 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट भी पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। वहीं इस वक्त नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस लिहाज से अगर आप हर माह 12500 रुपये की एनएसी खरीदते रहें और जैसे ही 5 साल के बाद यह एनएससी पूरी हो, इस पूरे पैसे का दोबारो एनएसएसी में निवेश कर दें। अगर यह क्रम 26 साल तक चलता रहे तो आपके पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा फंड तैयार हो जाएगा। 

अब जानें टाइम डिपॉजिट में निवेश कर कैसे बन सकते हैं करोड़पति

अब जानें टाइम डिपॉजिट में निवेश कर कैसे बन सकते हैं करोड़पति

जैसे बैंकों में एफडी होती है वैसे ही पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट यानी टीडी होती है। अगर आप इस टीडी में निवेश की रणनीति बनाएं तो भी करोड़पति बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी टीडी में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप हर साल 12500 रुपये की टाइम डिपाजिट यानी टीडी करते रहें तो 26 साल के बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड होगा। यहां पर ध्यान रखने की बात है कि जैसे ही 5 साल में टीडी पूरी हो, उससे मिला पैसा दोबार टीडी में ही निवेश कर दें। वहीं अगर एक बार में आप 15 लाख रुपये जमा करें, और हर 5 साल में इससे मिले ब्याज सहित पूरे पैसों को दोबारा जमा करते जाएं तो भी आप 30 साल में करोड़पति बन जाएंगे। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टीडी में पैसे जमा करके आप इनकम टैक्स की छूट भी ले सकते हैं।

50,000 रु महीने मिलेगा ब्याज, 5000 रु से शुरू करें निवेश50,000 रु महीने मिलेगा ब्याज, 5000 रु से शुरू करें निवेश

English summary

Post office saving bank account giving more interest than SBI FD

Post office saving bank account is getting 4% interest, while SBI's 2 FD has less interest than this.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X