For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB : 1 ही ATM कार्ड से निकालें 3 खातों के पैसे, ये है खास सुविधा

|

नई दिल्ली, अगस्त 1। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए एक नयी सुविधा लेकर आया है। देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक खाते पर एक ही एटीएम डेबिट कार्ड देते हैं। आपका डेबिट कार्ड एक ही बैंक खाते से लिंक होता है। लेकिन अब पीएनबी एक डेबिट कार्ड को तीन बैंक खातों से लिंक करने और तीनों खातों के पैसे निकालने की सुविधा लेकर आया है। अब पीएनबी ग्राहक एक कार्ड से बैंक के तीन अलग-अलग खातों के पैसे निकाल सकेंगे।

PNB में है खाता, तो इन 5 आसान तरीकों से मिलेगा बैंक स्टेटमेंटPNB में है खाता, तो इन 5 आसान तरीकों से मिलेगा बैंक स्टेटमेंट

क्या है पीएनबी की नयी फैसिलिटी

क्या है पीएनबी की नयी फैसिलिटी

पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। बैंक अपने ग्राहकों को 'एड ऑन कार्ड' और 'एड ऑन अकाउंट' नाम से दो सुविधाएं ऑफर कर रहा है। एडऑन कार्ड सुविधा के तहत आप एक बैंक खाते में तीन डेबिट कार्ड ले सकते हैं। वहीं इसके उलट एड ऑन अकाउंट की सुविधा के तहत तीन खातों को एक डेबिट कार्ड से लिंक कराया जा सकता है। इसका मतलब है कि अब एक कार्ड के कई फायदे हो सकते हैं।

एड ऑन कार्ड्स

एड ऑन कार्ड्स

पीएनबी के मुताबिक ग्राहक मौजूदा डेबिट कार्ड के अलावा परिवार के सदस्यों के लिए दो ऐड-ऑन कार्ड ले सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल पति-पत्नी, माता-पिता या बच्चों को ही प्रदान की जाएगी। इन 3 कार्डों की मदद से आप मैन खाते से पैसे निकाल सकते हैं। यानी खाता एक होगा मगर उसके लिए कार्ड मिल सकते हैं तीन। और आप तीनों कार्ड्स की मदद से खाते से पैसे निकाल सकते हैं।

एड ऑन अकाउंट

एड ऑन अकाउंट

'एड-ऑन अकाउंट' सुविधा के तहत, कार्ड जारी करते समय एक कार्ड से तीन बैंक खातों को लिंक कराया जा सकता है। इनमें से एक मेन अकाउंट और दो अन्य अकाउंट होंगे। इन तीनों में से किसी भी खाते से एक ही डेबिट कार्ड के जरिए लेन-देन किया जा सकता है। यानी कार्ड होगा एक और खाते हो सकते हैं तीन। फिर आप एक ही कार्ड की मदद से किसी भी बैंक खाते से पैसे निकाल सकेंगे।

सीमित होगी सुविधा

सीमित होगी सुविधा

कई बैंक खातों को एक डेबिट कार्ड से जोड़ने की सुविधा का फायदा सीमित है। क्योंकि ये सुविधा केवल पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर ही उपलब्ध होगी। कार्ड का उपयोग अन्य एटीएम में केवल मुख्य बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए किया जा सकेगा। साथ ही बैंक खाते पीएनबी की किसी भी शाखा से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन तीनों खाते एक ही व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड होने चाहिए।

पीएनबी पहुंचाता घर पर कैश

पीएनबी पहुंचाता घर पर कैश

अपने घर पर कैश हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले टोल-फ्री नंबर 1800-10-37-188 या 1800-12-13-721 पर या www.psbdsb.in पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन होना होगा। एक बार जब आप रजिस्टर्ड हो जाते हैं, तो आप कैश विदड्रॉल सहित कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। आपको पिकअप/ड्रॉप के लिए एक एडरेस दर्ज करना होगा। ब्रांच का चयन करें और कैश डिलिवरी के लिए टाइम स्लॉट का चयन करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर सर्विस चार्ज दिखाई देगा। यदि आप 'ओके' करते हैं, तो मैसेज आपके मोबाइल पर डिलीवर हो जाएगा। इस मैसेज में आपके घर आने वाले बैंक कर्मचारी का नाम, नंबर आदि दिया जाएगा।

English summary

PNB Withdraw money from 3 accounts from one ATM card this is a special feature

PNB has come up with a special facility for its customers. The bank is offering two facilities to its customers namely 'Add on Card' and 'Add on Account'.
Story first published: Sunday, August 1, 2021, 16:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X