For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Kisan : नहीं मिला 8वीं किस्त मिलने का एसएमएस, तो फटाफट करें ये काम

|

नई दिल्ली, मई 16। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गयी सबसे अहम योजनाओं में से एक है, जो किसानों को डायरेक्ट पैसा देने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के किसानों के बैंक खातों में सरकार हर साल 2000-2000 रु की तीन किस्तें भेजती है। इस योजना की 8वीं किस्त बीते शुक्रवार को, जो कि अप्रैल-जुलाई में भेजी जाती है, किसानों को दी गयी। पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को पीएम मोदी ने 14 मई को पैसा भेज दिया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त भेजी गयी। ये पैसा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर या डीबीटी के जरिए भेजा गया।

मोदी सरकार की खास योजना : इन महिलाओं को मिलते हैं 5000 रु, जानिए कैसेमोदी सरकार की खास योजना : इन महिलाओं को मिलते हैं 5000 रु, जानिए कैसे

कुल कितना पैसा बंटा

कुल कितना पैसा बंटा

सरकार की तरफ से 9.5 करोड़ किसानों को 20,667 करोड़ रुपये की राशि भेजी गयी है। मगर ऐसा हो सकता है कि आपको यह किस्त न मिली हो। यदि आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे मिलने का एसएमएस नहीं मिला तो चिंता न करें। आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर स्टेटस चेक करने पर कोई सटीक जानकारी न मिले तो आप हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं।

ये हैं जरूरी नंबर

ये हैं जरूरी नंबर

यहां हम आपको पीएम किसान योजना से जुड़े कई जरूरी नंबर दे रहे हैं। आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर - 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261,
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर - 011-23381092, 23382401, पीएम किसान नई हेल्पलाइन - 011-24300606, पीएम किसान की एक अन्य हेल्पलाइन - 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी भेज सकते हैं।

कैसे चेक करें पीएम किसान किस्त

कैसे चेक करें पीएम किसान किस्त

- सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
- अब होमपेज पर 'फार्मर कॉर्नर सेक्शन' देखें
- 'बेनेफिशयरी ऑप्शन' चुनें। यहां लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है। सूची में किसान का नाम और उसके बैंक खाते में भेजी गई राशि होगी।
- अब या तो अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर 'गेट डेटा' पर क्लिक करें

कैसे करें किस्त का स्टेटस चेक

कैसे करें किस्त का स्टेटस चेक

- इसके लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
- अब मेनू बार में 'फार्मर कॉर्नर' पर क्लिक करें
- आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देंगे (ए) आधार संख्या, (बी) खाता संख्या, और (सी) मोबाइल नंबर। आप किसी भी विकल्प का उपयोग करके पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं
- इसके बाद 'गेट डेटा' विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर पीएम-किसान स्टेटस दिखने लगेगा और आपको सभी ट्रांजेक्शन की एक लिस्ट मिल जाएगी

ऐसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन

ऐसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन

- आपको स्थानीय राजस्व अधिकारी (पटवारी) या एक नोडल ऑफिसर (राज्य सरकार द्वारा नियुक्त) से संपर्क करना होगा
- आप इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी जा सकते हैं
- कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है

English summary

PM Kisan SMS of 8th installment not found then do this work quickly

The 8th installment was sent to the accounts of 9.5 crore farmers of the country under the PM Kisan Samman Nidhi Yojana. This money was sent through direct bank transfer or DBT.
Story first published: Sunday, May 16, 2021, 19:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X