For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Kisan: 11वीं किस्त पाने के लिए फटाफट करें ये काम, नह‍ीं तो होगा नुकसान

|

नई दिल्ली, फरवरी 11। अगर आप पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे है तो आपके ल‍िए ये खबर है। पीएम किसान योजना के तहत अब किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है। अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 10 किस्त पहुंच चुकी है। आपको याद द‍िला दें कि पीएम किसान योजना 2021 में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया था। यानी अब 11वीं किस्त के लिए किसानों को कई नए नियम के साथ आवेदन करना होगा।

PM Kisan: 11वीं किस्त पाने के लिए फटाफट करें ये काम, नह

जल्‍दी करें नहीं तो अटक जाएगा आपका पैसा
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त यानी 11वीं किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब आप ई-केवाईसी पूरा कर लेंगे। आपको बता दें कि बिना ई-केवाईसी के आपकी किस्त अटक सकती है। जल्दी ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी। पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसानों को किसान कॉर्नर में ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी सेंटर पर जाना होगा। बता दें क‍ि आप ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं।

Kisan Credit Card : 12 लाख किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड, आप भी ऐसे करें आवेदनKisan Credit Card : 12 लाख किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड, आप भी ऐसे करें आवेदन

 ई-केवाईसी कैसे पूरा करें

ई-केवाईसी कैसे पूरा करें

1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में 'ईकेवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें।
2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।
3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।
4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
इसके अलावा, आप अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

कब आ रही 11वीं किस्त

कब आ रही 11वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त इस साल के चौथे महीने में आ सकती है। दरअसल, पिछली किस्त एक जनवरी, 2022 को जारी की गई थी, जिसके आधार पर मामले से जुड़े जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि यह अप्रैल के पहले हफ्ते में लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जा सकती है।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
3. किसान कॉर्नर सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
5. इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें।
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 पैसा नहीं आने पर इन नंबरों पर करें शिकायत

पैसा नहीं आने पर इन नंबरों पर करें शिकायत

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

जान लें क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

जान लें क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

यह योजना सरकार की किसानों के लिए महत्वकांक्षी वित्तीय योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत किसान को साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रूपये सीधे उनके खाते में दिए जाते हैं। यानी की हर में किस्त 2000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ उन छोटे किसानों के दिया जाता है जो 2 हेक्टेयर जमीन के मालिक है।

English summary

PM Kisan If You Want The 11th Installment Then Immediately Do This Important Work

Waiting for the 11th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana. So get e-KYC done immediately, otherwise your 11th installment will get stuck.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X