For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhar के जरिए तुरंत मिलेगा PAN, जानिए अप्लाई करने का तरीका

|

नयी दिल्ली। अब आधार के साथ साथ पैन भी बहुत सारी सेवाओं के लिए जरूरी हो गया है। मगर देश में बहुत लोगों के पास अभी भी पैन नहीं है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो टेंशन न लें। सरकार ने एक नयी सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अगर आपके पास आधार है तो आपको तुरंत पैन नंबर जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार आधारित ई-केवाईसी (वास्तविक समय के आधार पर) के माध्यम से फौरन पैन नंबर जारी करने की सुविधा को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि तत्काल पैन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। पैन को तुरंत जनरेट करने के लिए आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जा सकते हैं। आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस।

ऐसे मिलेगा तुरंत पैन

ऐसे मिलेगा तुरंत पैन

आयकर विभाग के मुताबिक तत्काल पैन के लिए आवेदन करने का प्रोसेस बेहद आसान है। आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना है। वहां आपको अपना वैध आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद एक ओटीपी जनरेट होगा जो आपके आधार के साथ रजिस्टर नंबर पर भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर 15 अंकों का पावती नंबर जनरेट होगा। आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस किसी भी समय वैध आधार नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं। एक बार आवंटित होने के बाद आप ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपकी ईमेल आईडी आधार के साथ रजिस्टर है तो ई-पैन आवेदक के ई-मेल पर भेजा जाएगा।

बजट में की गई थी घोषणा

बजट में की गई थी घोषणा

वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2020 में तत्काल पैन सुविधा की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि तत्काल पैन की सुविधा अब उन आवेदकों के लिए उपलब्ध होगी जिनके पास वैध आधार नंबर और उनके आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। पैन आवंटन प्रोसेस पूरी तरह कागज रहित है। इस प्रोसेस में आपको एक इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) मुफ्त में जारी किया जाएगा। आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर 12 फरवरी 2020 को ट्रायल के लिए तत्काल पैन सुविधा का बीटा वर्जन शुरू किया गया था। टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि तब से 6,77,680 तत्काल पैन आवंटित किए गए हैं।

क्या कहा था वित्त मंत्री ने

क्या कहा था वित्त मंत्री ने

केंद्रीय बजट 2020 में सीतारमण ने इंस्टैंट पैन सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि पिछले बजट में, मैंने पैन और आधार की इंटरचेंजेबिलिटी की शुरुआत की थी जिसके लिए आवश्यक नियमों को पहले ही अधिसूचित कर दिया गया था। पैन के आवंटन के प्रोसेस को और आसान बनाने के लिए, जल्द ही हम एक सिस्टम शुरू करेंगे जिसके तहत विस्तृत आवेदन पत्र भरे बिना आधार के बेसिस पर तुरंत ऑनलाइन पैन आवंटित किया जाएगा।

आधार एसएमएस : एसएमएस के जरिये मिलने वाली आधार सेवाएं, यहां जानियेआधार एसएमएस : एसएमएस के जरिये मिलने वाली आधार सेवाएं, यहां जानिये

English summary

PAN will be available immediately through Aadhar know how to apply

Finance Minister Nirmala Sitharaman has formally started the facility of immediately issuing PAN numbers through Aadhaar-based e-KYC (on a real-time basis).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X