For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio Petrol Pump : ऐसे लें एजेंसी, करें मोटी कमाई

|

नई दिल्ली। रिलायंस ने अपने पेट्रोल पंप का कारोबार भी जियो के नाम शुरू कर दिया है। अब नए पेट्रोल पंप जियो के नाम से ही खोले ही जाएंगे। अगर आप चाहें तो नए साल पर रिलायंस जियो पेट्रोल पंप की एजेंसी मोटी कमाई शुरू कर सकते हैं। रिलायंस ने ब्रिटेन की कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) के साथ मिलकर फ्यूल रिटेल वेंचर में 1 अरब डॉलर का निवेश कर 49 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। अब यह कंपनी जियो-बीपी ब्रांड के नाम से काम करेगी। इसके बाद रिलायंस के पेट्रोल पंप का नाम बदलकर जियो-बीपी किया जाएगा। इसके बाद अब पेट्रोल पंप का कारोबार इसी नाम से होगा। कंपनी कुछ ही साल में करीब 3500 पेट्रोल पंप खोलने की योजना पर काम कर रही है। अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो नए साल पर आपके पास मौका है।

ऐसे खोलें जियो पेट्रोल पंप

ऐसे खोलें जियो पेट्रोल पंप

जियो-बीपी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने का तरीका एकदम आसान है। रिलायंस पेट्रोलियम ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी जानकारी और फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry

पेट्रोल पंप के अलावा जानिए अन्य कमाई के भी मौके
 

पेट्रोल पंप के अलावा जानिए अन्य कमाई के भी मौके

अगर आपको लगता है कि पेट्रोल पंप खोलना महंगा काम है, तो कंपनी अन्य तरीके से भी कमाई का मौका देती है। रिलायंस पेट्रोलिमय पेट्रोल पंप के अलावा अन्‍य तरीके से जुड़ने का मौका दे रही है। इसके तहत लुब्रीकेंट्स, ट्रांस कनेक्‍ट फ्रैंचाइजी, ए1 प्‍लाजा फ्रैंचाइजी, एविएशन फ्यूल से लेकर अन्‍य तरीके से कमाई का मौका देती है। इन कामों की फ्रैंचाइजी का विवरण बेवसाइट पर दिया गया है, अगर आप इच्छुक हैं तो ऊपर दिए लिंक को क्लिक कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

जानिए पेट्रोल और डीजल बेच कर कितना कमाई हो सकती है

जानिए पेट्रोल और डीजल बेच कर कितना कमाई हो सकती है

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बेचने पर प्रति लीटर 2 से 3 रुपये तक बचता है। ऐसे में अगर प्रतिदिन 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं, तो औसतन 10,000 रुपये तक रोज की कमाई हो सकती है। यह कमाई महीने में करीब 3 लाख रुपये की होगी। वहीं डीजल बचने से अगर प्रति लीटर 2 रुपये की भी कमाई हो जाए, तो रोज 5 हजार लीटर डीजल बेच कर करीब 10 हजार रुपये कमाया जा सकता है। ऐसे में पेट्रोल पंप खोल कर रोज अच्छी कमाई हो सकती है।

जानिए कितने पेट्रोल पंप खुलने हैं

जानिए कितने पेट्रोल पंप खुलने हैं

रिलायंस और बीपी मिलकर देश में पेट्रोल पंप का जाल बिछाएंगे। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अगले 5 साल में पेट्रोल पंप की संख्या को बढ़ाकर 5500 करने की योजना है। कपंनी के अभी देश में 1400 पेट्रोल पंप हैं। इस प्रकार करीब 4100 नए पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। इन पेट्रोल पंप के खुलने पर करीब 80,000 हजार लोगों को नौकरी का मौका भी मिलेगा। हालांकि अभी देश में पेट्रोल पंप के क्षेत्र में सरकारी तेल कंपनियों का बोलबाला है। अभी देश में करीब 69,392 पेट्रोल पंपों हैं। इनमें से सरकारी कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पास करीब 62,072 पेट्रोल पंप हैं। इसी तरह इन 3 कंपनियों के पास देश के 256 विमानन ईंधन स्टेशनों में से 224 हैं। उम्मीद है कि इस नई कंपनी के बनने के बाद देश में पेट्रोल पंप की संख्या तेजी से बढ़ेगी। 

जानिए पेट्रोल पंप खोलने क्या जरूरी

जानिए पेट्रोल पंप खोलने क्या जरूरी

पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस चाहने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास दसवीं पास का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। अगर आप यह शर्त पूरी करते हैं तो जानें महत्वपूर्ण बातें।

-जमीन स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर है, तो आपको पेट्रोल पम्‍प खोलने के लिए 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन होना चाहिए।
-नगरीय क्षेत्र या शहर में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो आपके कम से कम 800 वर्ग मीटर जमीन होना चाहिए।
-पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो 30 लाख रुपये तक निवेश करना पड़ सकता है।
-जिस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, उसके कागज पूरी तरह से साफ सही होने चाहिए।
-जिस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, वह जमीन कृषि भूमि है, तो आपको उसको गैर कृषि भूमि करवाना होगा।
-यदि जमीन खुद की नहीं है, तो जमीन के मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा।
-जमीन में पानी और बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
-यदि जमीन लीज पर ली है, तो आपके पास लीज एग्रीमेंट होना चाहिए।
-यदि जमीन खरीदी है, तो आपके पास रजिस्टर्ड सेल डीड होना चाहिए।

देना होगी यह जानकारी

देना होगी यह जानकारी

जियो-बीपी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ जानकारियों कंपनी को बतानी पड़ेंगी। जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल के अलावा राज्‍य और शहर का नाम। इसके अलावा अगर आप कोई कारोबर करते हैं, तो उसकी जानकारी भी देनी होगी। इस जानकारी के साथ आवेदन करने के बाद जियो-बीपी कंपनी आपकी दी जानकारी की सत्यता का पता लागने के लिए आपके पास आएगी। इस दौरान आपकी बताई जमीन का निरीक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण के बाद आप की जमीन अगर कंपनी को सही पाई जाती है तो 1 महीने के अंदर ही पेट्रोल पंप डीलरशिप का ऑफर मिल सकता है।

बैंक से कर्ज लेकर भी खेल सकते हैं पेट्राल पंप

बैंक से कर्ज लेकर भी खेल सकते हैं पेट्राल पंप

पेट्रोल पंप खोलने या उसका विस्‍तार करने के लिए बैंकों से कर्ज लिया जा सकता है। पेट्रोल पंप पर आजकल रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं। इस तरह के काम के लिए लोन लिया जा सकता है। पेट्रोल पंप शुरू करने में जो खर्च आता है, वो उस क्षेत्र पर निर्भर होता है। यदि शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना है तो खर्च उसी हिसाब से होगा, वहीं महानगर में खोलना चाहते हैं तो खर्च उसके हिसाब से होगा। 

अन्य कंपनियां के पेट्रोल पंप खोलने का मौकाअन्य कंपनियां के पेट्रोल पंप खोलने का मौका

English summary

opportunity to open Jio Petrol Pump know the earnings from petrol pump

Know how to apply for the opening Jio petrol pump.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X