For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेंशन अकाउंट खोलना हुआ पहले से ज्‍यादा आसान

बेहतर भव‍िष्‍य के ल‍िए रिटायरमेंट प्‍लानिंग सभी के लिए जरूरी है। रिटायरमेंट प्लानिंग में लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। इसके लिए कई विकल्‍प हैं। नेशनल पेंशन सिस्‍टम यानी एनपीएस उनमें से एक है।

|

नई द‍िल्‍ली: बेहतर भव‍िष्‍य के ल‍िए रिटायरमेंट प्‍लानिंग सभी के लिए जरूरी है। रिटायरमेंट प्लानिंग में लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। इसके लिए कई विकल्‍प हैं। नेशनल पेंशन सिस्‍टम यानी एनपीएस उनमें से एक है। कोई भी शख्स नौकरी में रहते हुए एनपीएस अकाउंट खुलवा सकता है।

 
पेंशन अकाउंट खोलना हुआ पहले से ज्‍यादा आसान

तो अगर आपका रिटायरमेंट नज़दीक आ रहा है या आप अपने पेंशन के बारे में चिंतित हैं तो आपके लिए ये काम की ख़बर है। बता दें, पेंशन अकाउंट खुलवाने के लिए ढेर सारे डॉक्यूमेंट्स या लंबे प्रोसेस की अब जरूरत नहीं है। अब आप केवल एक डॉक्युमेंट की मदद से पेंशन अकाउंट खुलवा सकते हैं।

 आधार कार्ड से खोले पेंशन अकाउंट

आधार कार्ड से खोले पेंशन अकाउंट

पेंशन कोष नियामक (पीएफआरडीए) ने एनपीएस खाता खोलने के प्रोसेस को बेहद आसान बना दिया है। अब केवल ऑफलाइन आधार कार्ड के साथ ही खाता खोला जा सकता है। इस प्रोसिस में आपको आधार के फोटोकॉपी देने की भी जरूरत नहीं है। पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) पहले ही ई-एनपीएस को संभावित अंशधारकों की सहमति के साथ ऑफलाइन आधार के जरिये एनपीएस खाता खोलने की इजाजत दे चुका है।

बता दें कि ऑफलाइन आधार के साथ वेर‍िफ‍िकेशन में आधार की फोटोकॉपी नहीं देनी होती। आवेदन देने वाले को यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) पोर्टल पर जाकर ई-एनपीएस के जरिये पासवर्ड सुरक्षित आधार एक्सएमएल फाइल डाउनलोड करनी होती है। केवाईसी के लिये इसे दिया जा सकता है। पीएफआरडीए ने साफ किया कि आंशिक निकासी की सुविधा अटल पेंशन योजना (एपीआई) के खाताधारकों के लिए नहीं है। पीएफआरडीए के मुताबिक अभी एपीआई के खाताधारकों के लिए आंशिक निकासी का कोई प्रावधान नहीं है।

 कैसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट
 

कैसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट

  • सबसे पहले आप ऑनलाइन एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए आपको ई-एनपीएस के पोर्टल enps.nsdl.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन का पेज पर यूजर को न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आधार या पैन नंबर दर्ज करें। आपको मोबाइल पर इससे संबंधित वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसे वेरीफाई कर दें।
  • ओटीपी डालने के बाद यूजर को कंटीन्‍यू के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर के पास एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा।
  • इसके साथ यूजर का नाम भी होगा। उसके बाद ओके बटन दबाने पर यूजर को अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी।
  • फिर यूजर से उसकी बैंक डिटेल्स मांगी जाएगी।
  • इसके बाद एक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर यानी पीआरएएन मिलेगा।
  • इसकी मदद से एनपीएस में लॉग-इन कर सकते हैं।
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

  • आधार या पैन कार्ड
  • ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए नेट बैंकिंग सुविधा, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड
  • पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर की गई फोटो

BSNL ने लॉन्‍च किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, फ्री कॉल के साथ म‍िलेगी 425GB डेटा ये भी पढ़ेंBSNL ने लॉन्‍च किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, फ्री कॉल के साथ म‍िलेगी 425GB डेटा ये भी पढ़ें

English summary

Opening A Pension Account Is Easier Than Ever

Documents or long processes are no longer needed to open a pension account, now work will be done only with Aadhaar card.
Story first published: Friday, August 7, 2020, 12:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X