For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

India Post Payments Bank में खुलवाएं जीरो बैलेंस खाता, मिलेंगे और भी कई बेनेफिट

|

नयी दिल्ली। आज के समय में बैंक अकाउंट सबसे अहम और जरूरी चीजों में से एक है। आप चाहे किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहें या फिर कहीं निवेश करें आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है। मगर बैंक आपको फ्री में सेवाएं नहीं देता। अलग-अलग सेवाओं पर आपसे विभिन्न प्रकार के चार्ज लिए जाते हैं। चार्ज के अलावा बैंकों की तरफ से कई चीजों के लिए जुर्माना भी लगाया जाता है। इनमें सबसे सामान्य जुर्माना है खाते में मिनिमम बैलेंस न रखना। अगर आपने अपने बैंक के नियमों के अनुसार खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। इस जुर्माने से बचने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है जीरो बैलेंस खाता खुलवाना। अब सवाल ये है कि जीरो बैलेंस खाता कहां खुलवाया जाए। हम आपको बढ़िया सॉल्यूशन बताते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक है बढ़िया ऑप्शन

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक है बढ़िया ऑप्शन

जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के एक अच्छी जगह है। यदि आप खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन से मुक्त होना चाहते हैं तो फिर आपके लिए आईपीपीबी में बचत खाता बढ़िया रहेगा। असल में आईपीपीबी एक ऐसा बैंक है जिसके जरिए उन ग्रामीण और सुदूर इलाकों के लोगों को बैंकिंग सेवाएं देने का टार्गेट रखा गया है, जिन्हें 21वीं सदी में भी बैंकिंग सेवाएं नहीं मिल रही हैं।

शहरों में खुलवाया जा सकता है आईपीपीबी खाता

शहरों में खुलवाया जा सकता है आईपीपीबी खाता

सबसे पहले तो जान लें कि आईपीपीबी खाता पोस्ट ऑफिस के सेंविग अकाउंट से अलग सुविधा है। यानी ये दोनों खाते अलग-अलग हैं। हालांकि आईपीपीबी अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से लिंक कराया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहर में भी आईपीबीबी खाता खुलवाया जा सकता है। इसके लिए आपको करीबी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

क्या मिलती हैं सुविधाएं

क्या मिलती हैं सुविधाएं

खास बात ये है कि आईपीपीबी खाता एक ऑनलाइन सर्विस है। यानी इसमें खाता ऑनलाइन खुलता है। ये बैंक भी ऑनलाइन ही ऑपरेट करता है। यदि आप खाते से पैसा निकालना चाहें तो ये आपके घर पहुंचाया जाएगा। आप पोस्ट ऑफिस के एटीएम से भी पैसा निकाल सकते हैं। एटीएम और घर पर कैश पहुंचाने के अलावा इस खाते पर आपको मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और क्यूआर कोड बैंकिंग फैसिलिटी मिलेगी।

कितना मिलता है ब्याज

कितना मिलता है ब्याज

आईपीपीबी तीन अलग-अलग तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। इनमें रेगुलर, डिजिटल और बेसिक सेविंग्स अकाउंट शामिल हैं। तीनों ही खातों पर ग्राहकों को सालाना 4 फीसदी ब्याज दिया जाता है। मगर ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है। खाते पर आपको नॉमिनी बनाने की भी सुविधा मिलती है।

ये हैं फ्री सेवाएं

ये हैं फ्री सेवाएं

आईपीपीबी खाते पर बिल भुगतान, रिचार्ज, नकदी जमा और नकदी निकासी पर किसी तरह का कोई शुल्य नहीं लिया जाता। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक इंडिया पोस्ट द्वारा संचालित भारत का एक सरकारी पेमेंट बैंक है। इसे 2018 में खोला गया था। बैंक के पास सितंबर 2020 तक लगभग 3.5 करोड़ ग्राहक थे। 19 अगस्त 2015 को इंडिया पोस्ट ने भारतीय रिज़र्व बैंक से भुगतान बैंक चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त हासिल किया था। 17 अगस्त 2016 को पेमेंट बैंक की स्थापना के लिए इसे एक सार्वजनिक लिमिटेड सरकारी कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था।

5 जीरो बैलेंस Savings Account, तगड़े ब्याज सहित मिलेंगे ढेर सारे बेनेफिट5 जीरो बैलेंस Savings Account, तगड़े ब्याज सहित मिलेंगे ढेर सारे बेनेफिट

English summary

Open zero balance account in India Post Payments Bank many more benefits

IPPB is a bank through which the target is to provide banking services to people in rural and remote areas who are not getting banking services even in the 21st century.
Story first published: Thursday, December 24, 2020, 14:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X