For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TikTok को टक्‍कर देगा ये भारतीय एप, मिलेगा कमाई का भरपूर मौका

भारत में शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक के करोड़ों यूजर्स थे और इस ऐप को हाल ही में बैन कर दिया गया है। सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन करने का फैसला लिया है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित ऐप टिक टॉक है।

|

नई दिल्‍ली: भारत में शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक के करोड़ों यूजर्स थे और इस ऐप को हाल ही में बैन कर दिया गया है। सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन करने का फैसला लिया है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित ऐप टिक टॉक है। चीनी ऐप के बैन होने के बाद देसी ऐप चिंगारी भारतीयों के स्मार्टफोन में अपनी जगह बना रहा है। इसके साथ ही अपने फीचर्स को लगातार अपडेट भी कर रहा है।

 
TikTok को टक्‍कर देगा ये भारतीय एप, मिलेगा कमाई का मौका

टिकटॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म चिंगारी ऐप पर अब क्रिएटर्स अपने टैलेंट को शोकेज कर अच्छी-खासी रकम कमा सकेंगे। ऐप डेवलपर्स का कहना है कि वह म्युजिक क्रिएटर्स को उनके गाने की पहुंच या हिट्स के आधार पर पेमेंट करेंगे। यही नहीं, चिंगारी म्युजिक कंपोजर्स के हिट गानों के लिए रेवेन्यू शेयरिंग भी करेगा।

प्लेटफॉर्म से कमाने का मिलेगा मौका

प्लेटफॉर्म से कमाने का मिलेगा मौका

एप के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ने में बताया कि देसी कंटेंट बनानेवालों के लिए चिंगारी पहले ही एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। इसे देखते हुए हम इस प्लेटफॉर्म को म्युजिक कंपोजर्स के लिए भी दे रहे हैं। 16 मिलियन यूजर्स के साथ चिंगारी प्रतिभाशाली म्युजिक कंपोजर्स को अच्छी खासी रीच देगा। इसका उद्देश्य यह है कि हमारे देश के टैलेंट को प्रमोट किया जाए। बता दें कि जल्द ही एप में डांस और अन्य टैलेंट के जरिए क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म से कमाने के मौका म‍िलेगा। हालांकि कंटेंट पर खास ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि टिकटॉक पर क्रिएटर्स टैलेंट शो करके लाखों में कमाते थे। वहीं, ऐप डेवलपर्स ने नया यूएक्स अनाउंस किया है। यह अगले हफ्ते से लाइव होगा। चिंगारी टीम ऐप के यूएक्स को पूरी तरह से रीवैंप (नवीनीकरण) करेगा और इसे और भी ज्यादा यूजर्स फ्रेंडली बनाएगा।

गूगल प्ले स्टोर में चिंगारी एप टॉप-3 में
 

गूगल प्ले स्टोर में चिंगारी एप टॉप-3 में

  • बता दें कि कंपनी के मुताबिक, वर्तमान में चिंगारी ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप- 3 मुक्त ऐप्स में से एक बना हुआ है।
  • ऐप ने केवल 25 दिनों में 16 मिलियन से अधिक नए यूजर्स बनाए हैं।
  • चिंगारी ऐप के को-फाउंडर बिस्वमाता नायक ने कहा कि इस समय लगभग हर घंटे 3 लाख नए यूजर्स एड हो रहे हैं।
  • इसके साथ ही प्रति घंटे 2.2 मिलियन वीडियो स्वाइप / व्यू रिकॉर्ड कर रहे हैं।
  • पूरी चिंगारी टीम चौबीसों घंटे कड़ी मेहनत कर रही है और बढ़ते यूजर्स के साथ जुड़ने और उन्हें सहज अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रही है। बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा समेत कई नेताओं ने इसे सपोर्ट किया है और इस ऐप से जुड़ रहे हैं।
  • यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रही डिमांड को देखते हुए ऐप को लगातार अपडेट किया जा रहा है।
  • जल्द ही कंपनी चार गुना हायरिंग करेगी।
  • चिंगारी ऐप को कई कंपनियों की तरफ से फंडिंग और इन्वेस्टर्स के ऑफर भी मिले हैं।
एंड्रायड और आईओएस यूजर्स को मुफ्त में म‍िलेगा एप

एंड्रायड और आईओएस यूजर्स को मुफ्त में म‍िलेगा एप

चिंगारी यूजर्स को अपने वीडियो के लिए प्वाइंट्स (प्रति व्यू) मिलते हैं। इसे बाद में पैसे में रिडीम किया जा सकता है। समाचार फ़ीड फैशन में वीडियो अपलोड करने और कंटेंट सर्च के अलावा यूजर्स को नए लोगों के साथ बातचीत करने और उनके साथ कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है। ऐप ट्रेंडिंग न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज, लव कोट्स और बहुत कुछ प्रदान करता है।
चिंगारी ऐप का इंटरफेस टिक टॉक जैसा ही है लेकिन अभी इसमें कुछ सुधार की जरूरत है। इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। यह ऐप एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।

भूल जाओ Facebook और चीनी ऐप, देश का पहला सोशल मीडिया ऐप Elyments लॉन्च ये भी पढ़ेंभूल जाओ Facebook और चीनी ऐप, देश का पहला सोशल मीडिया ऐप Elyments लॉन्च ये भी पढ़ें

English summary

Now You Can Earn Money By Making Video From This Indian App

TikTok App's homegrown alternative social media chingari app has been downloaded more than 10 million times on the Google Play Store so far.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X