For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुद्रा लोन : बैंक नहीं दे रहे Loan तो इन नंबरों पर करें शिकायत

आप इस बात से बखुबी अवगत होंगे ह‍ि पीएम मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को 10 लाख रुपए तक का लोन देने की मुद्रा योजना की शुरुआत की थी।

|

नई दिल्‍ली: आप इस बात से बखुबी अवगत होंगे ह‍ि पीएम मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को 10 लाख रुपए तक का लोन देने की मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने से लेकर कारोबार के विस्तार के लिए बैंक से 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

मुद्रा लोन: बैंक नहीं दे रहे लोन तो इन नंबरों पर करें शिकायत

मौजूदा हालात में महामारी के कारण कई लोगों की नौकरी छूटने के बाद ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन बैंक उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि अगर कोई बैंक लोन देने में आनाकानी करता है तो ऐसे में आप टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते है।

 10 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान

10 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान

हालांकि मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते समय सबसे पहले इस बात का भी ध्‍यान देना होगा कि आपको किस कैटेगरी में लोन चाहिए। मुद्रा योजना के तहत लोन तीन तरह के लोन शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा हैं। इसके तहत 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक लोन का प्रावधान है। हालांकि सरकार बार-बार कहती है कि आप मुद्रा लोन लेकर अपना कारोबार स्टार्ट कीजिए या उसका विस्तार करिए पर बैंक लोन देने में आनाकानी करते हैं।

 3 कैटेगरी में मुद्रा लोन

3 कैटेगरी में मुद्रा लोन

मुद्रा योजना, माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) का संक्षिप्त रूप है। अगर आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। आपके जानकारी के ल‍िए बता दें कि मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन, शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन दिए जाते हैं।

शिशु मुद्रा लोन अपना बिजनेस शुरू करने या स्टार्ट-अप शुरू करने वाला कोई व्यक्ति इसके तहत 50 हजार रुपये तक लोन ले सकता है।
किशोर मुद्रा लोन कि बात करें तो इस स्कीम के तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना बिजनेस हो लेकिन अभी स्थापित नहीं हो पाए हैं, ऐसे लोग 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 14 से 17 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है।
तरुण मुद्रा लोन इसमें बिजनेस के विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। इस पर 16 फीसदी का ब्याज देना पड़ता है।

कैटेगरी के ह‍िसाब से ले लोन

कैटेगरी के ह‍िसाब से ले लोन

आपकी सहुल‍ियत और जानकारी के ल‍िए बता दें कि सबसे पहले लोन लेने के लिए आपको कैटेगरी का चुनाव करना होगा। आपको अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भरना होगा।
आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करना होगा। इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करना होगा।

इन टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

इन टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

  • नेशनल : 1800 180 1111 और 1800 11 0001
  • उत्तर प्रदेश: 18001027788
  • उत्तराखंड: 18001804167
  • बिहार: 18003456195
  • छत्तीसगढ़: 18002334358
  • हरियाणा: 18001802222
  • हिमाचल प्रदेश:18001802222
  • झारखंड: 1800 3456 576
  • राजस्थान: 18001806546
  • मध्य प्रदेश: 18002334035
  • महाराष्ट्र:18001022636
 मुद्रा लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

मुद्रा लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन लेने के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, फोटोग्राफ, बिक्री दस्तावेज, प्राइस कोटेशन्स बिज़नस आईडी और पता प्रमाण पत्र की जरूर होती है। इसके अलावा जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न की भी जानकारी देनी होगी। एसबीआई की इस वेबसाइट पर जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Google देने जा रहा घर बैठे कमाई का मौका, आसान है तरीका ये भी पढ़ें Google देने जा रहा घर बैठे कमाई का मौका, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Mudra Loan Banks Are Not Giving Loan Then Complain On These Numbers

If the bank is not giving you the Mudra loan, then complain to these toll free numbers.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 11:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X