For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन की आज है फ्लैश सेल, मिलेगा बंपर ऑफर

मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस स्मार्टफोन की सेल आज दूसरी बार भारत में आयोजित की जा रही है, जो कि दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी।

|

नई द‍िल्‍ली: मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस स्मार्टफोन की सेल आज दूसरी बार भारत में आयोजित की जा रही है, जो कि दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ स्मार्टफोन जून में लॉन्च किया गया था, जो कि कई प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन व कीमत के साथ आता है। ग्राहकों को इस सेल में वन फ्यूजन प्लस की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर से लेकर बंपर कैशबैक तक मिलेगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन की डिलीवरी भारत सरकार द्वारा तय किए गए कंटेनमेंट जोन में नहीं की जाएगी।

 

 इस बैंक के कार्ड पर म‍िलेगा डिस्काउंट

इस बैंक के कार्ड पर म‍िलेगा डिस्काउंट

रूपे डेबिट कार्ड के तहत फोन पर पहले प्रीपेड ट्रांसैक्शन पर फ्लैट 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा यूपीआई ट्रांसैक्शन के ज़रिए 7,500 रुपये के सामान खरीदने पर 75 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट एक्‍स‍िस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को 1,417 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन के साथ 6 महीने का फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस की कीमत
 

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस की कीमत

कंपनी ने मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन को मूनलाइट व्हाइट और Twilight ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से वन फ्यूजन प्लस की खरीदारी करने पर पांच फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस की स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस की स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है।
ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 6.5 इंच का फल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की पिक्सल डेन्सिटी 395ppi है और यह 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 6जीबी रैम वाले इस फोन में शानदार ग्राफिक्स एक्सपीरियंस के लिए अड्रीनो 618जीपीयू दिया गया है।

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस का कैमरा

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस का कैमरा

  • यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
  • इसके साथ ही मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।
  • इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
  • वहीं, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस का वजन 210 ग्राम है।

Jio, Airtel और BSNL : हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का ये है तरीका ये भी पढ़ेंJio, Airtel और BSNL : हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का ये है तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Motorola One Fusion Plus Smartphone Today Has Flash Sale

Motorola One Fusion Plus has a sale today. The sale will begin at 12 noon on the e-commerce platform Flipkart.
Story first published: Monday, July 6, 2020, 10:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X