For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

MCX : बैठे-बैठे घर के मसालों में ट्रेडिंग करके कमाएं मुनाफा, लीजिए पूरी डिटेल

|

नयी दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर के मसालों में बैठे-बैठे कारोबार करके पैसे कमा सकते हैं? इसके लिए आपको किसी सेल्समैन की तरह लोगों के घरों पर नहीं जाना और न ही कोई दुकान खोलनी है। बल्कि आप अपने मोबाइल से ही घर में इस्तेमाल होने वाले मसालों में कारोबार कर सकते हैं। दरअसल ये है ट्रेडिंग, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि शेयरों में होती है। आप शेयर खरीदते हैं और उन्हें बेचने पर आपको घाटा या फायदा होता है। ठीक उसी तरह आप ऑनलाइन घर के मसालों को ऑनलाइन डिजिटल फॉर्म में खरीद-बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं। आपको ये थोड़ा चौंकाने वाला लग सकता है, मगर ये बिल्कुल भी नया नहीं है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange of India) आपको ये प्लेटफॉर्म देता है। आप इसके माध्यम से इलायची, कपास, कच्चा पाम तेल, कपास, मेंथा तेल, अरंडी के बीज, आरबीडी पामोलियन और काली मिर्च में कारोबार कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसका तरीका।

क्या है एमसीएक्स

क्या है एमसीएक्स

एमसीएक्स कमोडिटीज में कारोबार करने के लिए एक एक्सचेंज है। जैसे बीएसई और एनएसई पर शेयरों में लेन-देन होती है, ठीक वैसे ही आप इस प्लेटफॉर्म पर कई कीमती धातुओं के साथ साथ ऊपर बताई गई खाई और इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में ट्रेडिंग कर सकते हैं। अब जानते हैं एमसीएक्स में कारोबार का तरीका।

एमसीएक्स में कारोबार शुरू करने का तरीका

एमसीएक्स में कारोबार शुरू करने का तरीका

- ब्रोकर चुनना होगा : एमसीएक्स में एंट्री करने के लिए आपको सबसे पहले ब्रोकरिंग फर्म चुननी होगी। मगर वो ब्रोकरिंग फर्म एमसीएक्स पर रजिस्टर होनी चाहिए। यही फर्म एमसीएक्स में कारोबार करने के लिए गाइड मदद करेगी और आपका एमसीएक्स में खाता भी खुलवाएगी।
- रजिस्ट्रेशन : एमसीएक्स पर एग्री प्रोडक्ट (काली मिर्च, कपास आदि) में ट्रेड करने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की जरूरत होती। इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेदज जमा करके आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- कितनी होती है न्यूनतम निवेश राशि : एमसीएक्स पर हर कमोडिटी की कुछ तय न्यूनतम निवेश राशि होती है। शुरुआत में आपको उसी हिसाब से न्यूनतम निवेश करना होगा। अलग-अलग कमोडिटी के आधार पर अलग अलग न्यूनतम राशि होती है।
- ब्रोकरेज देनी होगी - ध्यान रहे कि आपको ब्रोकिंग फर्म को ब्रोकरेज या सर्विस शुल्क दोना होगा। एक बार ब्रोकर को पेमेंट करने के बाद आप अपने खाते में लॉग इन और ट्रेड कर सकते हैं।

कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

- पैन कार्ड
- एडरेस प्रूफ (वोटर आईडी, डीएल, पासपोर्ट, आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

- ब्रोकर आपसे शुरू में ही रजिस्ट्रेशन चार्ज लेते हैं। हालांकि यह बहुत अधिक नहीं होता।
- हर लेन-देन पर आपसे कुछ चार्ज लिया जाएगा, जो आपकी लेन-देन मूल्य के 0.25 फीसदी तक हो सकता है।
- ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए इंटरनेट जरूरी है। साथ ही आप मोबाइल के जरिए भी ट्रेड कर सकेंगे। आप अपनी ब्रोकिंग फर्म के जरिए भी ट्रेड कर सकते हैं। आपको अपनी लेन-देन के बारे में नियुक्त ब्रोकर को बताना होता है।
- एमसीएक्स ट्रेडिंग बेशक फायदे वाली है, मगर इसमें जोखिम भी है।

MCX : जानिए Gold खरीदने का नया ठिकाना, क्या मिलता है फायदाMCX : जानिए Gold खरीदने का नया ठिकाना, क्या मिलता है फायदा

English summary

MCX Earn profits by sitting home in ration take full details

Just as shares are traded on BSE and NSE, you can trade on this platform with many precious metals as well as the ditch and used things mentioned above.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X