For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारुति का बड़ा ऐलान, 10 फीसदी पैसा देकर खरीदें कार

|

नई दिल्ली। कारों की घटती बिक्री से परेशान मारुति सुजुकी ने कुछ नया करने का सोचा है। इसके चलते मारुति ने बैंकों से समझौता करना शुरू किया है। इसके तहत लोगों को मारुति कार केवल 10 फीसदी का भुगतान करके मिल जाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि इससे कारों की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस परियोजना पर काम भी शुरू हो गया है। इसके तहत मारुति की नई कार अगर 5 लाख रुपये में आ रही है, तो लोग उसे केवल 50,000 रुपये देकर ले सकेंगे।
-आइये जानते हैं क्या है मारुति की यह नई स्कीम

जानिए मारुति की यह स्पेशल स्कीम

जानिए मारुति की यह स्पेशल स्कीम

आमतौर पर कार खरीदने पर बैंक लोगों से कार की कीमत के बदले कुछ डाउनपेमेंट की मांग करते हैं। यह डाउनपेमेंट कार की कीमत का करीब 20 फीसदी तक हो सकता है। यानी अगर 5 लाख रुपये की कार है तो बैंक लोगों से अपेक्षा करते हैं कि वह 4 लाख रुपये तक का वाहन लोन लें और 1 लाख रुपये अपनी जेब से लगाएं। यह पेमेंट लोगों को काफी लगता है। इसी समस्या से निपटने के लिए मारुति ने बैंकों से हाथ मिलाया है। इसके बाद लोगों को केवल 10 फीसदी पैसा ही देकर बाकी पैसा लोन से मिल जाएगा। यानी 5 लाख रुपये की मारुति कार अब केवल 50,000 रुपये देकर ही मिल जाएगी। बाकी का पैसा आपको लोन में दे दिया जाएगा। इस प्रकार तुरंत 50,000 रुपये नहीं देना होगा। यानी इस स्कीम के तहत आप 50 प्रतिशत तक कम डाउनमेपेंट देकर मारुति की कार खरीद सकते हैं।

शुरू हो गया है पायलेट प्रोजेक्ट

शुरू हो गया है पायलेट प्रोजेक्ट

मारुति ने अपनी इस स्कीम का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इसके तहत बैंकों से टाइअप किया गया है। बैंक इस स्कीम के आधार पर लोन देकर समझने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही यह पायलेट प्रोजेक्ट पूरा होगा, इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा। बाद में मारुति अपनी इस स्कीम से सभी बैंकों को जोड़ने का प्रयास करेगी। 

मारुति ने इसकी शुरुआत कोटक बैंक के साथ की है। 1 जनवरी 2020 से शुरू हुई यह स्कीम मार्च तक टेस्ट की जाएगी। इसके बाद यह देशभर में लागू हो जाएगी। मारुति को उम्मीद है कि यह स्कीम उसकी इंट्री लेवल कारों की बिक्री बढ़ाने में मदद करेगी।

जानिए 2020 में कितनी कारें लांच करेगी मारुति

जानिए 2020 में कितनी कारें लांच करेगी मारुति

मारुति सन 2020 में अपनी कई कार लांच करेगी। फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में मारुति अपनी एस-क्रास का पेट्रोल इंजन वेरियंत लाच करने की तैयारी में है। 2020 ऑटो एक्सपो में यह कार नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी एस-क्रॉस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी (मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी) के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाएगी। इस इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली मारुति एस-क्रॉस का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है।

ये रही मारुति सुजुकी की प्राइस लिस्ट, चुनिये अपनी पसंद की कारये रही मारुति सुजुकी की प्राइस लिस्ट, चुनिये अपनी पसंद की कार

Read more about: bank loan बैंक लोन
English summary

Maruti launches scheme to sell cars at 10 percent down payment

Troubled by dwindling sales, Maruti Suzuki started a scheme to sell cars at a 10% down payment by Tie Up with banks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X