For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LPG गैस सिलेंडर : अब बिना रेजिडेंस प्रूफ Free में पाएं, जानि‍ए आवदेन करने का तरीका

अगर आप गैस सिलेंडर का इस्‍तेमाल करते है तो ये आपके ल‍िए काफी जरुरी खबर है। अगर आप एलपीजी कनेक्शन लेने का सोच रहे हैं और आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप सिलेंडर खरीद सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप गैस सिलेंडर का इस्‍तेमाल करते है तो ये आपके ल‍िए काफी जरुरी खबर है। अगर आप एलपीजी कनेक्शन लेने का सोच रहे हैं और आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप सिलेंडर खरीद सकते हैं। मालूम होगा कि कुछ समय पहले तक यह नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ हो, वे ही रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर ले सकते थे, लेकिन देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) ने आम लोगों को राहत देते हुए रसोई गैस पर पते की बाध्यता को खत्म कर दिया है। यानी कि आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी गैस ले सकते हैं।

LPG गैस सिलेंडर : अब बिना रेजिडेंस प्रूफ Free में पाएं

Indane, Bharat Gas और HP कस्टमर : घर बैठे ऐसे करें सिलेंडर की बुकिंगIndane, Bharat Gas और HP कस्टमर : घर बैठे ऐसे करें सिलेंडर की बुकिंग

 2 सालों में एक करोड़ से ज्यादा फ्री में एलपीजी कनेक्शन

2 सालों में एक करोड़ से ज्यादा फ्री में एलपीजी कनेक्शन

हाल ही में केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया था कि सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अगले दो वर्षों में एक करोड़ से ज्यादा फ्री में एलपीजी कनेक्शन देगी। सरकार का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है। सरकार अब बिना रेजिडेंस प्रूफ के एलपीजी कनेक्शन दे रही है। इसके अलावा, लोगों को अपने पड़ोस के तीन डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा।

1600 रुपए मुफ्त में मिलेगा

1600 रुपए मुफ्त में मिलेगा

याद द‍िला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लॉन्च किया था। योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गेस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है। चार वर्षों में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए। इस
स्कीम के तहत बीपीएल परिवारों को एक एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए मिलते हैं। 1600 रुपए प्रति कनेक्शन की कीमत में सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल हैं। इसका खर्च सरकार उठाती है। हालांकि ग्राहकों को बस चूल्हा खुद खरीदना होता है।

 बुकिंग के ल‍िए इस तरह करें अप्लाई

बुकिंग के ल‍िए इस तरह करें अप्लाई

  • गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है।
  • फ्री एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें।
  • नो योर कस्टमर यानी केवाईसी फॉर्म पास के एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा।
  • इसके लिए जनधन बैंक अकाउंट नंबर, घर के सभी सदस्यों का अकाउंट नंबर, आधार नंबर और डिटेल में घर के पते की जरूरत पड़ेगी। गैस कनेक्शन के लिए रेजिडेंस प्रूफ की जरूरत नहीं है।
  • ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना है या 5 किलो वाला छोटा, इसकी जानकारी फॉर्म में देनी होगी।
 ऐसे भी घर बैठे कर सकते है बुकिंग

ऐसे भी घर बैठे कर सकते है बुकिंग

आप एजेंसी से खरीदने के अलावा रीफिल के लिए बुक भी कर सकते हैं। बुक करने का तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठे सिलेंडर बुक किया जा सकता है। इंडेन ने इसके लिए खास नंबर जारी किया है जो 8454955555 है। देश के किसी कोने से इस नंबर पर मिस्ड कॉल से आप छोटा सिलेंडर बुक करा सकते हैं। आप चाहें तो व्हाट्सऐप के जरिये भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा। 7718955555 पर फोन करके भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

 बुकिंग के बाद जानें स्टेटस

बुकिंग के बाद जानें स्टेटस

इंडियन ऑयल ने बुकिंग के बाद उसका स्टेटस जानने की सुविधा भी व्‍हाट्सऐप पर उपलब्ध कराई है। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से STATUS# टाइप करना है। इसके बाद बुकिंग करने के बाद मिला ऑर्डर नंबर डालना है। मान लीजिए आपका बुकिंग नंबर 12345 है तो आपको टाइप करना है STATUS#12345 और 7588888824 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज कर देना है। इस बात का ध्यान रखें कि STATUS# और ऑर्डर नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं रखना है।

English summary

LPG gas cylinders can be booked without giving any address proof, know what is the process

There is great relief to get LPG connection. If you do not have any address proof, you can still buy gas cylinders.
Story first published: Thursday, April 15, 2021, 14:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X