For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गैस सिलेंडर : Paytm से कराएं बुक, नई सर्विस लांच

देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पेटीएम ने देश में छाए कोरोना संकट के बीच एक बड़ा एलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पेटीएम ने देश में छाए कोरोना संकट के बीच एक बड़ा एलान किया है। ये बात ब‍िलकुल सच है कि लॉक डाउन में लोगों को घर बैठे घरेलू गैस सिलिंडर बुक कराने में दिक्कत हो रही होगी। इसलिए पेटीएम ने अब अपने ऐप पर यह सर्विस शुरू की है। यानी अब यूजर पेटीएम ऐप से एलपीजी सिलिंडर बुक कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी की मदद से आईओसीएल पेट्रोल पंपों पर पेटीएम के जरिए भुगतान किया जा सकेगा और इंडेन गैस सिलिंडर बुक कराया जा सकेगा। वहीं इंडेन, इंडियन ऑयल के स्वामित्व में आती है।

ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम

ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम

आईओसी का कहना है कि उसने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। इंडेन गैस के ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा। जानकारी दें की भारत में नए कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले बढ़कर 649 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड के एक्टिव मामले 593 हैं। वहीं कोरोना से अबतक 13 मरीजों की मौत हुई है। इस बढ़ते संकट को देखते हुए पूरे देश में 25 मार्च से अगले 21 दिनों तक पूरे भारत में कंप्लीट लॉक डाउन कर दिया गया है। अब पूरे देश में रेल, हवाई और बस सेवाएं बंद हैं। जो कि सिर्फ आपात परिस्थितियों में ही लोगों को छूट होगी।

कैसे होगा सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग

कैसे होगा सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग

  • पेटीएम यूजर को इंडेन सिलिंडर ऑर्डर करने के लिए ऐप के ‘अदर सर्विसेज' सेक्शन में जाकर ‘बुक अ सिलिंडर' आइकन पर टैप करना होगा।
  • पूरी प्रॉसेस में मामूली डिटेल्स भरने की जरूरत होगी और हर बार सिलिंडर बुकिंग पर डिटेल डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यूजर को केवल अपना कंज्यूमर नंबर या ​रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और गैस एजेंसी का नाम डालना होगा।
डिलीवरी के वक्त डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे ग्राहक

डिलीवरी के वक्त डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे ग्राहक

पेटीएम ने बयान में कहा है कि आईओसीएल के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स हर किसी की सुरक्षा के लिए मास्क और ग्लव्स पहनकर आएंगे। उनके साथ पेटीएम ऑल इन वन क्‍यूआर कोड और एंड्रॉयड पीओएस होगा। इसके ​जरिए ग्राहक सिलिंडर की डिलीवरी के वक्त डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। पेटीएम ने कहा है कि हमारी पीओएस मशीन इंडेन डिलीवरी ऐप्लीकेशन के साथ इंटीग्रेट होगी ताकि सिलिंडर डिलीवरी की डिजिटल रिकॉर्डिंग व अपडेशन हो सके। यह मशीन एक ई-इनवॉइस या बिल की फिजिकल कॉपी जनरेट करेगी।

ग्राहकों को पेट्रोल पंपों पर पेमेंट पर मिलेंगे प्वॉइंट

ग्राहकों को पेट्रोल पंपों पर पेमेंट पर मिलेंगे प्वॉइंट

आईओसीएल रिटेल आउटलेट्स यानी पेट्रोप पंपों पर भी ऑल इन वन पेटीएम क्‍यूआर कोड रहेगा। वहीं फ्यूल लेने वाले पेटीएम वॉलेट, सभी ऐप्स के यूपीआई और रूपे कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। पेटीएम ऐप से फ्यूल लेने वाले हर ग्राहक को इंडियन ऑयल XTRAREWARDS लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत प्वॉइंट्स प्राप्त होंगे। इन्हें आईओसीएल पेट्रोल पंपों पर पेटीएम ऐप पर फ्री फ्यूल खरीदने के लिए रिडीम किया जा सकेगा। बता दें कि ग्राहक ऐप पर साइन अप कर XtraReward ​अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

झटका : Bullet ने अपने 2 मॉडल का उत्पादन किया बंद ये भी पढ़ेंझटका : Bullet ने अपने 2 मॉडल का उत्पादन किया बंद ये भी पढ़ें

English summary

LPG Cylinder Will Be Booked With Paytm New Service Launched

Paytm has partnered with Indane Gas Limited Company, under which customers will be able to book gas cylinders online।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X