For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LPG Cylinder : Gas Agency ने कर दिया परेशान, तो करें चेंज

|

नई दिल्ली, जुलाई 25। क्या आप अपनी गैस एजेंसी से परेशान हैं? अगर हां, तो फिर गैस एजेंसी ही बदल लीजिए और राहत पाइए। ये सरकार का गैस सिलेंडर ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाला फैसला है। अब एलपीजी ग्राहक अपनी मर्जी से एजेंसी चुन सकते हैं। यदि आपकी मौजूदा गैस एजेंसी सिलेंडर की डिलीवर में देरी करे तो आप आसानी से दूसरी एजेंसी में अपना ट्रांसफर हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले आपको सिर्फ एक बार ये सुविधा दी जाएगी। इसके बाद फिर आप एक कंपनी की दूसरी एजेंसी में अपना कनेक्शन करवा सकेंगे।

कमाल : गोबर के बदले मिल रहा गैस सिलेंडर, जानिए कहांकमाल : गोबर के बदले मिल रहा गैस सिलेंडर, जानिए कहां

राशन कार्ड डीलर की तर्ज पर बदला गया नियम

राशन कार्ड डीलर की तर्ज पर बदला गया नियम

राशन कार्ड पर भी डीलर बदलने की सुविधा मिलती है। ठीक इसी तरह अब गैस एजेंसी बदलने देने की सुविधा शुरू की गयी है। टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में सरकार इस योजना को जिन शहरों में शुरू कर रही है, उनमें रांची, कोयंबटूर चंडीगढ़, पुणे के अलावा गुड़गांव शामिल हैं। मगर बताया जा रहा है कि आने वाले समय में ये योजना पूरे देश में लागू होगी।

ग्राहकों को मिलेगी चॉइस
 

ग्राहकों को मिलेगी चॉइस

दरअसल इस नये सिस्टम के तहत गैस एजेंसी की कोई भूमिका नहीं रह जाएगी। जिस समय आप ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग करेंगे तब ही ये भी तय कर पाएंगे कि किस एजेंसी से आप सिलेंडर लेना पसंद करेंगे। फिलहाल इस योजना को छोटे स्तर पर शुरू किया गया है, ताकि ग्राहक सर्विस से आगाह हो जाएं और एजेंसियां सतर्क होकर अपनी सर्विस बेहतर कर सकें।

मिलेगी एक और बड़ी सुविधा

मिलेगी एक और बड़ी सुविधा

सरकार गैस सिलेंडर से जुड़ी एक और बड़ी सुविधा दे सकती है। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार अगर आपको किसी कंपनी की सर्विस ठीक न लगे तो आप किसी दूसरी कंपनी की एजेंसी में ट्रांसफर करा सकेंगे। यानी आपकी कंपनी ही बदल दाएगी। मगर फिलहाल ये सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है। इन फैसलों से कंपनियों में मुकाबला बढ़ेगा, जिससे वे अपनी सुविधा बेहतर करेंगी और इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

बदल सकते हैं सिलेंडर के दाम

बदल सकते हैं सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। समीक्षा के बाद इनमें कटौती या बढ़ोतरी हो सकती है। अब 1 अगस्त को गैस सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं। ये भी संभव है कि एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव न किया जाए।

कहां से कहां पहुंचे दाम

कहां से कहां पहुंचे दाम

जुलाई में इंडियन ऑयल सहित अन्य पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए। 1 जुलाई को जारी कीमतों के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 25.5 रुपये बढ़ीं। गैस सिलेंडर की बढ़े हुए रेट 1 जुलाई से लागू हो गए। 1 जुलाई 2021 से दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 834.5 रुपये में मिल रहा है। यह गैस सिलेंडर जून 2021 में 809.00 रुपये का मिल रहा था। दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 1550 रुपये कर दिया गया है। यह गैस सिलेंडर जून 2021 में 1473.50 रुपये का मिल रहा था। इस प्रकार दिल्ली में इस गैस सिलेंडर की कीमत 76.50 रुपये महंगी हो गई है।

English summary

LPG Cylinder Gas Agency has made you upset then change

Under this new system, the gas agency will have no role. At the time when you book the gas cylinder online, then only you will be able to decide from which agency you would like to take the cylinder.
Story first published: Sunday, July 25, 2021, 14:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X