For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LPG Cylinder : बढ़ती महंगाई के बीच घर लाएं 634 रु वाला गैस सिलेंडर, जल्दी करें बुकिंग

महंगाई ने आम आदमी का बजट ब‍िलकुल ह‍िला कर रख द‍िया है। हर चीज़ की क़ीमत दोगुनी हो गई है। बात अगर एलपीजी गैस की करें तो सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मार्च 2022 से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा कर दिया है

|

नई द‍िल्‍ली, मार्च 11। महंगाई ने आम आदमी का बजट ब‍िलकुल ह‍िला कर रख द‍िया है। हर चीज़ की क़ीमत दोगुनी हो गई है। बात अगर एलपीजी गैस की करें तो सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मार्च 2022 से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा कर दिया है। एलपीजी सिलेंडर का दाम 105 रुपये बढ़कर 2,012 रुपये पहुंच गया है। ऐसे में हम आपको सस्‍ता स‍िलेंडर खरीदने का मौका देंगे। जी हां एलपीजी ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। ग्राहकों को महज 634 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने का मौका मिल रहा है। LPG Gas Connection : आसानी से गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने का ये है तरीका, जान‍िए ड‍िटेल

LPG : बढ़ती महंगाई के बीच घर लाएं 634 रु वाला गैस सिलेंडर

634 रुपये में मिल रहा रसोई गैस सिलेंडर
महंगाई के इस दौर में सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ग्राहकों के लिए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है। बता दें देश की सरकारी तेल कंपनी आईओसीएल ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है। महंगाई के समय में आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपये में खरीद सकते हैं।

 वजन में काफी हल्का सिलेंडर

वजन में काफी हल्का सिलेंडर

  • इस सिलेंडर का नाम कम्पोजिट सिलेंडर है। यह 14 किलो वाले सिलेंडर से वजन में काफी हल्का है।
  • इस सिलेंडर को कोई भी एक हाथ से आराम से उठा सकता है। यह देखने में भी काफी सुंदर है।
  • घर में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर की तुलना में ये 50 फीसदी हल्का है।
  • आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है।
  • इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है। इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं।
 छोटी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन

छोटी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन

इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते है इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें यह नया सिलेंडर पूरी तरह जंग रोधी है। यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा। ये सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर के हैं जिससे ग्राहकों को एलपीजी के स्तर को देखना आसान साबित होगा। यानी कि ग्राहक पता लगा सकेंगे कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्म हो गई है।

 कंपोजिट सिलेंडर की क्या है खासियत

कंपोजिट सिलेंडर की क्या है खासियत

कंपोजिट सिलेंडर बेहद हल्का है, लेकिन इसके साथ ही ये काफी मजबूत भी है। इसे थ्री लेयर के साथ बनाया गया है। कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है। इसमें थ्री-लेयर हैं। अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है। अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी।

 महंगाई की मार : 105 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

महंगाई की मार : 105 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई के चलके पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों की वजह से 1 मार्च से एलपीजी सिलिंडर के नए दाम जारी कि‍ए गए हैं। ओएमसीएस ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। यानी की अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए आज से 105 रुपये ज्यादा देने होंगे।

इन राज्यों में कामर्शियल सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय अब 2012 रुपये में सलेंडर मिलेगा
कोलकाता में 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में सलेंडर मिलेगा
मुंबई में 1857 से बढ़कर 1963 रुपये सलेंडर की हुई कीमत

5 कि‍लो वाले सिलेंडर के बढ़ाए गए दाम
सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली में 1 मार्च से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो जाएगी। वहीं एक तरफ 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में 27 रुपये का उछाल आया है। अब दिल्ली में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी।

English summary

LPG Cylinder Bring home a gas cylinder worth Rs 634 amidst rising inflation, book early

If you are also planning to take LPG connection then there is good news for you. Now you will get the facility of gas cylinder cheaply.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X