For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LPG : इस ऐप से गैस सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा कैशबैक, उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली, जुलाई 26। बीते कुछ महीनों में महंगाई काफी बढ़ गयी है। जिन जरूरत की चीजों ने लोगों को सबसे अधिक परेशान किया है, उनमें खाद्य तेल के अलावा पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर शामिल है। पेट्रोल और डीजल के दाम इस समय एक नये रिकॉर्ड स्तर पर हैं। वहीं पिछले साल नवंबर तक दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 594 रु पर थे, जो अब 834.5 रु पर पहुंच गए हैं। जाहिर है आप भी महंगे सिलेंडर से परेशान होंगे। मगर एक तरीका है, जिससे गैस सिलेंडर पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं। जानते हैं कि कैसे गैस सिलेंडर पर कैशबैक हासिल किया जा सकता है।

 

LPG : 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के साथ मिलेगा 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर, जानिए कैसेLPG : 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के साथ मिलेगा 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर, जानिए कैसे

आईसीआईसीआई बैंक की है ऐप

आईसीआईसीआई बैंक की है ऐप

हम आपको यहां एक ऐसे ऑफर की जानकारी देंगे, जिसमें आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 50 रुपये का कैशबैक आराम से मिल जाएगा। दरअसल आईसीआईसीआई बैंक की एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिसका नाम है पॉकेट्स। इसी ऐप के जरिए अगर गैस सिलेंडर बुक किया जाए तो ग्राहकों को 10 फीसदी तक कैशबैक मिल सकता है। आपको अधिकतम अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

जानिए पॉकेट्स ऐप के ऑफर की डिटेल
 

जानिए पॉकेट्स ऐप के ऑफर की डिटेल

यदि कोई आईसीआईसीआई बैंक की पॉकेट्स ऐप के माध्यम से कम से कम 200 रु (इससे ज्यादा पर भी ऑफर का लाभ मिलेगा) से किसी बिल का भुगतान करे, जिसमें गैस बुकिंग सहित कोई भी बिल हो सकता है, तो उसे 10 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा। इस कैशबैक के लिए किसी प्रोमोकोड की जरूरत नहीं होगी। आप आराम से अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

कितने बिल पर मिलेगा लाभ

कितने बिल पर मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉकेट्स ऐप पर आप इस ऑफर का फायदा किसी महीने के 3 बिलों के भुगतान पर ले सकेंगे। एक और बात कि हर घंटे केवल 50 यूजर्स को इस ऑफर का फायदा मिलेगा। यानी महीने में कोई भी अधिकतम तीन बार और हर घंटे में केवल 50 लोग ही इस ऑफर के तहत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। आगे जानिए पॉकेट्स ऐप से गैस बुकिंग का तरीका।

ऐसे करें गैस सिलेंडर बुक

ऐसे करें गैस सिलेंडर बुक

सबसे पहले अपने मोबाइल में पॉकेट ऐप इंस्टॉल करें और फिर इसे ओपन करें। फिर रिचार्ज एंड पे बिल्स सेक्शन में जाकर वहां पे बिल्स ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपको सिलेक्ट बिलर्स में मोर का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एलपीजी का ऑप्शन आएगा। आगे जानिए बाकी प्रोसेस।

ये है बाकी प्रोसेस

ये है बाकी प्रोसेस

एलपीजी ऑप्शन सामने आने के बाद सर्विस प्रोवाइडर का चयन करें और इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें। बुकिंग राशि की जानकारी आपको सिस्टम से मिलेगी। अब आपको बुकिंग अमाउंट का भुगतान करना है। अधिकतम 50 रुपये कैशबैक (10 प्रतिशत) आपको रिवॉर्ड ट्रांजेक्शन के तुरंत बाद मिल जाएगा। कैशबैक राशि खुलते ही आपके पॉकेट वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगी। आपको बताते चलें कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। समीक्षा के बाद इनमें कटौती या बढ़ोतरी हो सकती है। ये भी संभव है कि एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव न किया जाए।

English summary

LPG Cashback will be available on booking gas cylinder from this app avail benefits

ICICI Bank has a digital payment app named Pockets. If a gas cylinder is booked through this app, then customers can get up to 10 percent cashback.
Story first published: Monday, July 26, 2021, 18:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X