For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : बेकार पड़े हैं 21,500 करोड़ रुपये, कोई लेने वाला नहीं

एलआईसी की बात करें तो अभी हर क‍िसी के जेहन में एलआईसी आईपीओ का ख्‍याल आ जाता है। एलआईसी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

|

नई दिल्ली, फरवरी 17। एलआईसी की बात करें तो अभी हर क‍िसी के जेहन में एलआईसी आईपीओ का ख्‍याल आ जाता है। फ‍िलहाल हर कोई इस बात से बखूबी अवगत है कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन इसी बीच एक एलआईसी की ओर से एक और बड़ी खबर सामने आई है। जी हां कहा जा रहा है कि एलआईसी के पास 21500 करोड़ रुपये 'लावारिस' पड़े हैं।

LIC : बेकार पड़े हैं 21,500 करोड़ रुपये, कोई लेने वाला नहीं

LIC पॉलिसीधारक जल्‍द न‍िपटा लें ये काम, फायदे में रहेंगे आपLIC पॉलिसीधारक जल्‍द न‍िपटा लें ये काम, फायदे में रहेंगे आप

 एलआईसी के पास बेकार पड़े हैं 20 हजार करोड़

एलआईसी के पास बेकार पड़े हैं 20 हजार करोड़

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास सितंबर, 2021 तक 21,539 करोड़ रुपये का ऐसा कोष था, जिसके दावेदार नहीं थे। एलआईसी की तरफ से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए गए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। दस्तावेजों के अनुसार, इसमें बिना दावे वाली राशि पर ब्याज भी शामिल है। इसमें कहा गया है कि मार्च, 2021 तक बिना दावे वाला कोष 18,495 करोड़ रुपये और मार्च, 2020 के अंत तक 16,052.65 करोड़ रुपये था। वहीं मार्च, 2019 के अंत तक यह राशि 13,843.70 करोड़ रुपये थी। प्रत्येक बीमा कंपनी को 1,000 रुपये या उससे अधिक की बिना दावे वाली राशि का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर डालना होता है। वेबसाइट पर पॉलिसीधारकों या लाभार्थियों को बिना दावे वाली राशि के सत्यापन की सुविधा भी प्रदान करने की जरूरत होती है। दस्तावेजों में कहा गया है कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के बिना दावे वाली राशि पर परिपत्र में इसके बारे में प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है। इन प्रक्रियाओं में बिना दावे वाली राशि का भुगतान, पॉलिसीधारकों को सूचना, लेखा और निवेश आय का इस्तेमाल आदि शामिल है।

 ऐसे पता करें अनक्लेम्ड अमाउंट

ऐसे पता करें अनक्लेम्ड अमाउंट

  • अगर आप भी कभी एलआईसी पॉलिसीधारक हैं या थे तो उसका आसानी से घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपका भी कोई बकाया तो नहीं। एलआईसी में लावारिस पड़े अमाउंट का पता लगाने के लिए सबसे पहले https://licindia.in/Bottom-Links/Unclaimed-Policy-Dues पर क्लिक करें।
  • यहां अपना एलआईसी पॉलिसी नंबर, पॉलिसीधारक का नाम, जन्मतिथि और पॉलिसीधारक का पैन डालें। इसके बाद सबमिट बटन दबाएं। ऐसा करने के बाद लावारिस रकम नजर आएगी।

एससीडब्‍लूएफ एक्ट के तहत 10 साल की अवधि से ज्यादा समय के लिए रखे गए पॉलिसीधारकों की दावा न की गई राशि को वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में ट्रांसफर कर दिया जाता है। वित्त वर्ष 2021 में एलआईसी ने भारत में लगभग 2.1 करोड़ इंडिविजुअल पॉलिसी जारी कीं, जो नई इंडिविजुअल पॉलिसी जारी करने में लगभग 75 फीसदी बाजार हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करती हैं। उद्योग के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी ने वित्त वर्ष 2021 में 1.66 मिलिय

 एलआईसी वेबसाइट पर पैन ड‍िटेल कैसे अपडेट करें

एलआईसी वेबसाइट पर पैन ड‍िटेल कैसे अपडेट करें

चरण 1: एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
या सीधे पेज पर जाएं- https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/
चरण 2: होम पेज से, 'ऑनलाइन पैन पंजीकरण' विकल्प चुनें।
चरण 3: ऑनलाइन पैन पंजीकरण पृष्ठ पर, 'आगे बढ़ें' बटन पर टैप करें।
चरण 4: अपना सही ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर प्रदान करें।
चरण 5: बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें।
चरण 6: 'ओटीपी प्राप्त करें' पर क्लिक करें
चरण 7: एक बार जब आप ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं, तो ओटीपी अंकों को पोर्टल पर इसके लिए प्रदान की गई जगह में इनपुट करें और सबमिट करें।

पैन-एलआईसी स्‍टेटेस कैसे जांचें

पैन-एलआईसी स्‍टेटेस कैसे जांचें

चरण 1: https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं
चरण 2: पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और पैन जानकारी, साथ ही कैप्चा दर्ज करें। फिर सबमिट बटन दबाएं।

English summary

LIC More Than 21500 Thousand Crore Rupees Unclaimed funds

More than 21 thousand crore rupees are lying unclaimed with LIC, check like this.
Story first published: Thursday, February 17, 2022, 13:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X