For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : केवल 10320 रु के प्रीमियम पर मिल रहा 2 लाख रु का गारंटीड रिटर्न, जानें प्लान

अगर आपकी कमाई बहुत ही कम है फ‍िर भी न‍िवेश करने का प्‍लान कर रहें है तो ये खबर जरुर पढ़ें। हम आपको एलआईसी के एक ऐसे पॉलि‍सी में न‍िवेश करने की सलाह देंगे जिसके जरिए आपको काफी फायदे म‍िलेंगे।

|

नई दिल्‍ली: अगर आपकी कमाई बहुत ही कम है फ‍िर भी न‍िवेश करने का प्‍लान कर रहें है तो ये खबर जरुर पढ़ें। हम आपको एलआईसी के एक ऐसे पॉलि‍सी में न‍िवेश करने की सलाह देंगे जिसके जरिए आपको काफी फायदे म‍िलेंगे। हम बात कर रहे है एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना के बारे में बताएंगे। यह पॉलिसी काफी फायदे वाली है। आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि इस प्लान को एलआईसी ने कम इनकम-ग्रुप के लिए डिजाइन किया है। LIC के इस पॉलि‍सी में रोज करें 30 रुपये का निवेश, बस कुछ समय में बन जाएंगे लखपति, जानिए कैसे

LIC: 10320 रु के प्रीमियम पर मिलेगा 2 लाख का गारंटीड रिटर्न

यह लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का पारंपरिक, नॉन लिंक्ड, माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है। यह बीमित व्यक्ति को दोहरी सुरक्षा देता है जो सेविंग्स के रूप में भी काम करता है। अगर किसी पॉलिसी होल्डर की बीच में मौत हो जाती है तो यह नॉमिनी को फाइनेंशियल सपोर्ट देता है। अगर पॉलिसी होल्डर जिंदा रहता है तो मैच्योरिटी पर उसे सम अश्योर्ड मिलता है। इसके अलावा बीमित व्यक्ति को लोन की भी सुविधा मिलती है।

 मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ मि‍लेगा सरेंडर बेनिफिट

मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ मि‍लेगा सरेंडर बेनिफिट

एलआईसी का यह प्‍लान ज्यादा पुराना नहीं है। इस प्लान में बीमित व्यक्ति को मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ-साथ सरेंडर बेनिफिट भी मिलता है। हालांकि इसके लिए 5 सालों का प्रीमियम जमा होना जरूरी है। अगर पॉलिसी एक्टिव है तो कुल प्रीमियम जमा का 70 फीसदी तक लोन मिलता है। लोन का इंट्रेस्ट रेट 10.42 फीसदी होता है। टैक्स की बात करें तो प्रीमियम जमा करने पर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है।

 पांच साल पूरे होने पर म‍िलेगा ये फायदा

पांच साल पूरे होने पर म‍िलेगा ये फायदा

इस प्लान में बीमित व्यक्ति को कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं। पॉलिसी मैच्योर होने पर मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा लॉयल्टी अड‍िशन Addition भी मिलता है। हर साल इसका फैसला एलआईसी की तरफ से किया जाता है। अगर बीमित व्यक्ति की बीच में मौत हो जाती है तो कुल प्रीमियम जमा का 105 फीसदी डेथ बेनिफिट के रूप में मिलेगा। लॉयल्टी एड‍िशन का फायदा पॉलिसी के पांच साल पूरे होने पर ही मिलेगा।

 कौन कर सकता माइक्रो बचत में न‍िवेश

कौन कर सकता माइक्रो बचत में न‍िवेश

  • एलिजिबिलिटी की बात करें तो 18 साल पूरा होने के बाद इसमें एंट्री की जा सकती है और मैक्सिमम एंट्री एज 55 साल है।
  • वहीं मिनिमम सम अश्योर्ड 50 हजार और मैक्सिमम 2 लाख रुपए का है। पॉलिसी टर्म 10 साल से 15 साल तक है।
  • प्रीमियम पेइंग टर्म पॉलिसी टर्म जितना ही है। जबकि मैक्सिमम मैच्योरिटी उम्र 70 साल है।
  • 55 साल का शख्स अधिकतम 15 साल के लिए पॉलिसी ले सकता है। एक पॉलिसी के लिए मैक्सिसम सम अश्योर्ड 2 लाख से ज्यादा नहीं हो सकता है।
 ऐसे समझे प्रीमियम कैलकुलेशन

ऐसे समझे प्रीमियम कैलकुलेशन

अगर A की उम्र 25 साल है और उसने 2 लाख का सम अश्योर्ड वाला प्लान 15 सालों के लिए लिया है तो उसके लिए प्रीमियम अमाउंट 10320 (51.60*200000/1000) रुपए सालाना होगा। इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम अमाउंट 2524 रुपए मिनिमम से शुरू होकर 17612 रुपए तक हो सकता है।

Read more about: lic एलआईसी
English summary

LIC Micro Bachat Get A Guaranteed Return Of Rs 2 Lakhs At A Premium Of Only Rs 10320

LIC Micro Savings Insurance Scheme is of great use, with a guaranteed return of Rs 2 lakhs at a premium of only Rs 10320.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X