LIC HFL HomY App : ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई, घर बैठे मिल जाएगा
नई दिल्ली: अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एचएफएल) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। दरअसल घर खरीदने के लिए अप्लाई करने वालों को एलआईसी हाउिसंग फाइनेंस लिमिटेड के मोबाइल ऐप होमी से आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा दे रहा हैं। एलआईसी एचएफएल कम ब्याज दरों पर होम लोन मुहैया करा रहा है। जहां आप अपनी जरूरतों को पूरी कर सकते हैं।
LIC ने लॉन्च किया खास प्लान, थोड़े ही निवेश से मिलेगा जबरदस्त फायदा

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एजेंट से सलाह लेने की भी सुविधा
अच्छी बात तो ये है कि कंपनी ने हर तरह के लोगों के लिए होम लोन मुहैया कराने के लिए विकल्प दिए हैं। इसमें क्ंज्यूमर बेस, सैलरीड क्लास, सेल्फ एम्लॉयड, प्रोफेशनल और एनआरआई शामिल हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.90 फीसदी कर दिया है। आप अपने मोबाइल में एलआईसी के ऐप होमी को डाउनलोड करके केवाईवी और अन्य डिटेल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको घर बैठे लोन के लिए प्री अप्रूव्ड का कन्फर्मेशन मिल सकता है। इसके साथ ही इस ऐप का उपयोग एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एजेंट से ग्राहक बातचीत भी कर सकते हैं।

ऐप पर मिलेगी ये सुविधाएं
अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने सारे रिकॉर्ड्स सब्मिट कर देना है। इसके कुछ ही देर में आपकी एलिजबिटिली के आधार पर लोन मिलने की जानकारी मिल जाएगी। आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और आप अपनी ईएमआई का कैलकुलेशन भी कर सकते हैं।

कितना मिलेगा लोन
जानकारी के लिए बता दें कि 30 लाख रुपये तक की प्रॉपर्टी में 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है। जबकि 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक प्रॉपर्टी में 80 फीसदी तक लोन मिल सकता है। 75 लाख रुपये की प्रॉपर्टी में 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है।

कब तक चुकाने होंगे लोन
सैलरी क्लास के लोगों को अधिक से अधिक 30 साल में लोन चुकाना होगा। वहीं अगर आपका खुद का कारोबार है तो आपको 20 साल के अंदर ही लोन चुकाना होगा। मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने पिछले एक साल में मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए 1,331 करोड़ रुपये का लोन बांट चुका है। बता दें कि कंपनी ने होमी ऐप को पिछले साल 14 फरवरी 2020 को लॉन्च किया था।

एलआईसी होम लोन के लिए इन दस्तावेजों की जरुरत
केवाईसी दस्तावेज:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- अनिवासी भारतीयों के लिए, पासपोर्ट आवश्यक है
- निवास का प्रमाण
आय दस्तावेज:
- वेतन के लिए वेतन पर्ची और फॉर्म नंबर 16
- पिछले 3 वर्षों में स्वरोजगार या पेशेवरों के लिए वित्तीय के साथ-साथ आयकर रिटर्न
- पिछले 6 से 12 महीनों के लिए बैंक स्टेटमेंट
संपत्ति दस्तावेज:
- संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण
- फ्लैटों के मामले में, बिल्डर / सोसायटी का आवंटन पत्र
- अप टू डेट टेक्स रसीद का भुगतान किया।

होम लोन के प्रकार
- निवासी भारतीय के लिए होम लोन
- अनिवासी भारतीय के लिए होम लोन
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- होम सुधार लोन
- टॉप-अप लोन
- प्लॉट लोन
- गृहस्थाश्रम - पेंशनरों के लिए होम लोन