For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : ऑनलाइन चेक करें पॉलिसी स्टेटस, जानिए आसान प्रोसेस

|

नई दिल्ली, अगस्त 31। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है, जो अपने ग्राहकों को कई तरह की बीमा पॉलिसियों की पेशकश करती है। इसकी पॉलिसियां आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी हैं। इसके अलावा एलआईसी की किसी पॉलिसी में निवेश करना भी काफी फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह सरकारी कंपनी है और आपको पॉलिसी में निवेश करके पैसे की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। आप पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं। मगर आप पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें? हम आपको यही जानकारी इस खबर में देंगे।

LIC Jeevan Pragati Policy : एक साथ मिलेंगे 28 लाख रु, जानिए डिटेलLIC Jeevan Pragati Policy : एक साथ मिलेंगे 28 लाख रु, जानिए डिटेल

एलआईसी की ढेरों पॉलिसियां

एलआईसी की ढेरों पॉलिसियां

एलआईसी अपने अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उनके लिए कई तरह की ढेरों पॉलिसियां ऑफर करती है। अच्छी बात यह है कि एलआईसी ऑनलाइन सेवाएं भी देती है। यह आपको लगभग उन सभी सर्विसेज का ऑनलाइन एक्सेस देती है, जिनसे जुड़े काम पहले केवल शाखाओं में ही जाकर किए जा सकते थे।

प्रीमियम की भूल-चूक

प्रीमियम की भूल-चूक

हालांकि, आप बीमा प्रीमियम और यहां तक कि नोटिस अवधि के बारे में भूल सकते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए, आप प्रीमियम पेमेंट पर नज़र रखने के लिए अपनी जीवन बीमा पॉलिसियों की नियमित रूप से चेक कर सकते हैं। कस्टमर सपोर्ट से कॉन्टैक्ट करते समय या अपनी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक करते समय सुनिश्चित करें कि आपके पास अपना पॉलिसी नंबर हो।

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें
 

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें

अपने एलआईसी स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने के लिए, आपको पहले वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए एलआईसी के ई-सर्विस पोर्टल पर जाएं और 'न्यू यूजर' विकल्प पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें और एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं। वेरिफिकेशन के लिए आपके द्वारा दी गयी ईमेल-आईडी पर एक ऑटोमैटेड ईमेल भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद अब, आपके पास अपनी मौजूदा नीतियों की विशिष्टताएं दर्ज करने का विकल्प होगा।

डाउनलोड करें फॉर्म

डाउनलोड करें फॉर्म

ऊपर की प्रोसेस पूरी करने के बाद आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, उस पर साइन करके निकटतम एलआईसी शाखा में भेज सकते हैं, जहां से आपकी सभी पॉलिसियों का संचालन होता है। आपको शाखा से एक रसीद (एक्नोलेजमेंट) ईमेल या प्रिंटेड रसीद के रूप में प्राप्त होगी। आपकी पॉलिसियों की ब्रांच द्वारा चेक और वेरिफिकेशन किया जाएगा। नॉमिनी प्रोसेस पूरी होने के बाद आप ऑनलाइन पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकेंगे।

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

इसके लिए https://licindia.in/Home-(1)/LICOnlineServicePortaland पर जाएं और 'रजिस्टर्ड यूजर' पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। फिर 'पॉलिसी स्टेटस' विकल्प पर क्लिक करें और आपको उन सभी एलआईसी पॉलिसियों का एक चार्ट दिखाई देगा, जिनके लिए आपने रजिस्ट्रेशन किया है। लिस्ट में किसी विशेष पॉलिसी का स्टेटस जानने के लिए पॉलिसी नंबर पर क्लिक करें। आपको पॉलिसी की आगामी प्रीमियम देय तिथि, बीमा राशि, पॉलिसी की अवधि, पॉलिसी का नाम आदि की जानकारी मिल जाएगी। होम पेज पर ई-सेवाओं के लिए नामांकन करने का विकल्प होता है। यदि आप नये ग्राहक हैं, तो आपको ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा और यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।

English summary

LIC Check policy status online know easy process

LIC offers a wide range of policies to suit the needs of its different categories of customers. The good thing is that LIC also provides online services.
Story first published: Tuesday, August 31, 2021, 16:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X