For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

DigiLocker में रखें इन डॉक्‍युमेंट की भी KYC कराना हुआ आसान

अब आप अपने ड‍िजी लॉकर में रखें डॉक्‍यूमेंट की भी केवाईसी आसानी से करा सकते है। केंद्रीय बैंक आरबीआई ने केवाईसी के लिए ड‍िजी लॉकर प्लेटफॉर्म को मंजूरी दे दी है।

|

नई दिल्‍ली: अब आप अपने ड‍िजी लॉकर में रखें डॉक्‍यूमेंट की भी केवाईसी आसानी से करा सकते है। केंद्रीय बैंक आरबीआई ने केवाईसी के लिए ड‍िजी लॉकर प्लेटफॉर्म को मंजूरी दे दी है। यानि अब नागरिक अपने पर्सनल डॉक्‍यूमेंट को ऑनलाइन रख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर केवाईसी के लिए दे सकेंगे। आरबीआई ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ग्राहक के ड‍िजी लॉकर खाते में रखे गए ई-दस्तावेज़ अब केवाईसी प्रक्रिया में स्वीकार होंगे। RBI का बड़ा फैसला, अब घर बैठे कराएं KYC ये भी पढ़ें

 
DigiLocker में रखें इन डॉक्‍युमेंट की भी KYC कराना हुआ आसान

डिजिलॉकर के बारे में जानें यहां
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड‍िज‍िटल इंड‍िया मुहिम के तहत डिजिलॉकर अकाउंट की सुविधा दी है। इसमें यूजर को 1जीबी तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त मिलता है। जब आपका डिजिलॉकर अकाउंट खुल जाता है तो आप खुद भी अपने दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं या जिस कंपनी में आपका डिजिलॉकर पंजीकृत है, उनसे भी मदद ले सकते हैं। आपको बता दें कि आप अपने ड‍िज‍िलॉकर में डीएल, वोटर आईडी, स्कूल-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज की ई-कॉपी डाउनलोड की जा सकती हैं। BSNL ने लॉन्‍च किया Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा 1,500 जीबी डाटा ये भी पढ़ें

 स्‍मार्टफोन में ऐसे कर सकते इंस्‍टाल

स्‍मार्टफोन में ऐसे कर सकते इंस्‍टाल

 

  • आपको अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप इंस्टॉल करना होगा।
  • इसे आपको अपने आधार से लिंक कराना होगा।
  • इसकी मदद से आप कहीं भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर साइन इन कर भी इसे ले सकते हैं।
  • वहीं अगर जरूरत पड़ने पर आप डॉक्युमेंट को सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
  • डिजिलॉकर अपने खाताधारकों को ई-साइन कर दस्तावेज को स्वयं सत्यापन करने का विकल्प भी देता है।
इस तरह करें अपने लॉकर का एक्सेस
 

इस तरह करें अपने लॉकर का एक्सेस

डिजिलॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं। ये डॉक्यूमेंट क्लाउड में होते हैं और यह चार अंकों के पिन से लॉक होता है। इससे यह सुरक्षित रहता है। डिजिलॉकर ऐप में एक्सेस के लिए आधार ओटीपी का विकल्प होता है। यानी हर बार जब आप डिजिलॉकर ऐप में लॉगइन करेंगे, आपको चार अंकों वाले पिन नंबर की जरूरत होती है। ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है।

जानि‍ए क्‍या है डिजिलॉकर खोलने का तर‍ीका

जानि‍ए क्‍या है डिजिलॉकर खोलने का तर‍ीका

  • https://digilocker.gov.in/ लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर मोबाइल नंबर दें।
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसको डालकर अपना खाता वेरिफाई करें।
  • नया यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करें और साइन अप पर क्लिक कर आधार दें और इसे साइन इन करें।
  • आधार नंबर से वेरिफाई करने पर मोबाइल पर फिर ओटीपी आएगा उसे डालकर आगे बढ़ें।
  • अब डिजिलॉकर में आपका अकाउंट खुलने का मैसेज आएगा।

रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, Reservation Chart की जानकारी लें ऑनलाइन ये भी पढ़ेंरेलवे ने शुरू की नई सुविधा, Reservation Chart की जानकारी लें ऑनलाइन ये भी पढ़ें

English summary

KYC Can Also Be Done From Documents Kept In DigiLocker

RBI has approved the DigiLocker platform for KYC, Now, if you need an online document, you can give it for KYC।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X