For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Personal Loan : जानिए इस वक्त कहां मिल रहा सबसे सस्ता

|

नई दिल्ली। अचानक जरूरत पड़ने पर लोगों को पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है। हालांकि यह थोड़ा महंगा होता है, लेकिन अगर बाजार में थोड़ा छानबीन कर लिया जाए तो आसानी से सस्ता पर्सनल लोन पाया जा सकता है। ज्यादातर बैंक और वित्तीय संस्थान पर्सनल लोन देते हैं। आमतौर पर सरकारी बैंक जहां कागजी कार्रवाई पर ज्यादा भरोसा करते हैं, वहीं निजी क्षेत्र के बैंक और वित्तीय संस्थान ऑनलाइन भी पर्सनल लोन आसानी से दे देते हैं।

 
Personal Loan : जानिए इस वक्त कहां मिल रहा सबसे सस्ता

सभी जगह चाहिए होते हैं ये दस्तावेज

पहचान की प्रमाण के लिए : पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रूफ : बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आधार कार्ड, लीज, प्रॉपर्टी खरीद समझौता, यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आय प्रमाण आय प्रमाण : पे स्लिप, बैंक खाता विवरण, फॉर्म 16,

खुद का कारोबार है : पिछले वर्ष का आईटीआर, पी एंड एल स्टेटमेंट और बैलेंस शीट, बैंक खाता विवरण

बिजनेस प्रूफ : सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस, पार्टनरशिप डीड, जीएसटी पंजीकरण और फाइलिंग दस्तावेज, एमओए और एओए, शॉप एक्ट लाइसेंस

आइये अब जानते हैं पर्सनल लोन की ब्याज दरें

जानिए बैंक और वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

जानिए बैंक और वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.45 फीसदी से शुरुआत 

-यूको बैंक 8.70 फीसदी से शुरुआत
-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.90 फीसदी से शुरुआत
-आंध्रा बैंक 8.90 फीसदी से शुरुआत
-पंजाब नेशनल बैंक 8.95 फीसदी से शुरुआत

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

-इंडियन बैंक 9.05 फीसदी से शुरुआत

-बैंक ऑफ इंडिया 9.35 फीसदी से शुरुआत
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.55 फीसदी से शुरुआत
-भारतीय स्टेट बैंक 9.60 फीसदी से शुरुआत
-सिटीबैंक 9.99 फीसदी से शुरुआत

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें
 

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

-इंडियन ओवरसीज बैंक 10.30 फीसदी से शुरुआत

-एक्सिस बैंक 10.49 फीसदी से शुरुआत
-फेडरल बैंक 10.49 फीसदी से शुरुआत
-यस बैंक 10.49 फीसदी से शुरुआत
-बैंक ऑफ बड़ौदा 10.50 फीसदी से शुरुआत

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

-एचडीएफसी बैंक 10.50 फीसदी से शुरुआत

-एचएसबीसी बैंक 10.50 फीसदी से शुरुआत
-कोटक महिंद्रा बैंक 10.50 फीसदी से शुरुआत
-टाटा कैपिटल 10.99 फीसदी से शुरुआत
-इंडसइंड बैंक 11.00 फीसदी से शुरुआत

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 11.00 फीसदी से शुरुआत

-आईसीआईसीआई बैंक 11.25 फीसदी से शुरुआत
-बजाज फिनसर्व 11.49 फीसदी से शुरुआत
-आईडीबीआई बैंक 12.00 फीसदी से शुरुआत
-मुथूट फाइनेंस 13.75 फीसदी से शुरुआत

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

जानिए कुछ और बैंक व वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की ब्याज दरें

-इंडियाबुल्स 13.99 फीसदी से शुरुआत

-आरबीएल बैंक 14.00 फीसदी से शुरुआत
-स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 14.00 फीसदी से शुरुआत

नोट : पर्सनल लोन की ब्याज दरें समय समय पर बदलती रहती हैं, इसलिए लोन लेते वक्त चेक जरूर कर लें।

बिना किस्त वाला Anti Lockdown Loans, जानें कैसे लेंबिना किस्त वाला Anti Lockdown Loans, जानें कैसे लें

English summary

Know where to find the cheapest personal loan

Government banks are offering the cheapest personal loan at this time.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X